Top 5 GitHub Alternatives In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Top 5 GitHub Alternatives In Hindi) में हम आपको GitHub के alternatives के बारे में बताने वाले है |

GitHub code project को रखने, share करने और development work को collaboration में करने की उपर्युक्त जगह है |Top 5 GitHub Alternatives In Hindi|

पिछले 10 सालो में GitHub repository developers के लिए code project शेयर करने के लिए एक pupular और most favourite स्थान बन चुकी है |Top 5 GitHub Alternatives In Hindi|

यहाँ पर developers अपने कोड को अपनी internal टीम के साथ साथ और दूसरे software enthusiastic के साथ शेयर कर सकते है |Top 5 GitHub Alternatives In Hindi|

और यह सब पॉसिबल हो पाता है gitHub के simple और flexible features के कारण| Top 5 GitHub Alternatives In Hindi|

gitHub आज भी programmers के लिए एक दम सही फिट है फिर चाहे programmers का code expertise level कुछ भी हो |

इसी साल जून के महीने में gitHub को एक gaint कंपनी Microsoft द्वारा acquire कर लिए गया है |

और यह acquisition जो है वो Microsoft को एक competitive edge प्रदान करेगा अपनी rival companies (Apple , Amazon , and Google) के समक्ष |

और इसी कारण से लोगो का ट्रस्ट इसकी service और software अब और ज्यादा बढ़ जायेगा जो कि इस प्लेटफार्म पर present होगा|

हलाकि समय के साथ programming languages में expand होते रहते है और उनमे नए features add होते रहते है |

इसलिए समय की डिमांड के कारण और भी कई platforms डिस्कवर हुए है जिन पर आप कोड collaboration कर सकते है |

यह सब platform हाल फ़िलहाल में आये है और gitHub को एक अच्छा competition दे रहे है |

इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही 5 gitHub alternative के बारे में जानकारी दे रहे है जो कि निम्नलिखित है |

Bitbucket

Bitbucket जो है वो gitHub की तरह ही एक code management और collaboration platform है|

जिसे 2008 में jesper noehr द्वारा डेवेलोप किया गया था |

और यह code hosting platform कुछ attractive features प्रोवाइड करता है|

जैसे कि access control , code workflow , code review वो भी pull request के साथ…

…Jira integration issues tracking के लिए, और custom features को implement करने के लिए REST API |

इसके तीन trademark deployment options निम्नलिखित है :

Bitbucket Cloud
Bitbucket Server
Bitbucket Data Centre

यह तीनो क्रमशः atlassian servers , local servers , और servers के clusters में hosted है | Bitbucket का उपयोग Cloud के साथ फ्री है |

पर अगर आप कुछ additional features को unlock करना चाहते|

और बड़े प्रोजेक्ट के लिए servers और data center deployments को use करना चाहते है|

तो फिर आपको इसके अलग अलग premium plans को buy करना पड़ेगा|

Bitbucket का जो main advantage है वो इसके user interface , customization , और affordable git hosting में निहित है |

GitLab

gitlab जो है वो एक open -source git based platform है जिसे 2014 में डेवेलोप किया गया था |

इसके features gitHub के फीचर्स के similar ही होते है और इसी से यह यह git repository को मैनेज करता है |

और यह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के इंट्रीग्रेशन को सपोर्ट करता है जैसे कि Trello , Slack , Microsoft Team , Jira , और etc |

और इसका जो enterprise edition जो है वो code review और issue tracking के अलावा और भी features को कवर करता है|

जैसे कि locking files , repository mirroring , multiple project pipeline graph (In CI /CD) इत्यादि |

हलाकि जो open source gitlab edition है वो सभी functional features को cover करता है|

पर इसका जो paid edition होता है उसके अंदर आप large -scale deployement , और advanced configuration पा सकते है |

Google Cloud Source Repositories

यह Google Cloud platform का ही एक पार्ट है | Git repository का यह hub large software project के लिए एक अच्छी scalability provide करता है Cloud deployement की सहायता से|

यह GCP की अन्य services जैसे कि Google kubernetes engine , computes engine के साथ integrate हो सकता है |

और इसका सबसे बढ़िया फीचर्स है है Google encryption security जो कि data center के डाटा को secure करती है |

और additionally यह प्राइवेट repository और automatic debugging फ्री में provide करता है |

five users तक यह Cloud source repository बिलकुल फ्री है और इसके बाद आपको usage के अनुसार चार्ज देना पड़ता है |

और इसका जो फ्री टियर होता है उसमे आप 50 gigabytes तक का डाटा स्टोरेज कर सकते है |

Phabricator

phabricator को 2011 में एक उस software company द्वारा discover किया गया था |

Phabricator एक open source software development platform है जिसके features gitHub जैसे ही है |

और जो इसका सबसे striking फीचर्स है वो है इसका VCS को सपोर्ट करना जैसे कि Mercurial और SVN , जो कि gitHub नहीं करता है |

इसके अंदर एक bug tracker भी होता है जो कि कोड में error को ढूंढ़ता है |

इस platform को सबसे पहले PHP और MYSQL की मदद से develop किया गया था |

phabricator का उपयोग बिलकुल फ्री है वो भी बिना किसी limit के, बस केवल…

…एक बात यह है कि फ्री प्लान के तहत इसकी hosting आउटसाइड होती है |

RhodeCode

RhodeCode एक open source platform है code मैनेजमेंट के लिए |

Rhodecode को 2010 में Marcin द्वारा लांच किया गया था|

जिसका काम है source code को Mercurial , git , और SVN के द्वारा बड़े software कोड प्रोजेक्ट को मैनेज करना है |

GitHub का एक फीचर plethora जो है वो इसमें भी present है |

Rhode जो है वो दो variants में आता है | एक है community edition और दूसरा है enterprise edition |

Community वाला open source है और फ्री है जबकि enterprise वाला पेड है|

और इसे enterprise की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है |

इसमें बहुत से enterprise valued features रहते है|

जैसे कि common enterprise authentication , breakthrough prevention ,…

…और existing enterprise tool के साथ ready -made integration |

यह premium technical सपोर्ट और application monitoring के साथ भी आता है |

इस ब्लॉग(Top 5 GitHub Alternatives In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Top 5 GitHub Alternatives In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Top 5 GitHub Alternatives In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.