हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse) में मैं आपको हिंदी में यह बताने वाला हूँ कि Share market क्या है और NSE और BSE में पैसा कैसे लगाएं |
दोस्तों आपने बहुत से लोगो को कहते हुए सुना होगा कि यार Share market में पैसा मत लगाओ समय बर्बादी है और पैसा भी डूब जाता है | पर क्या इस बात में सच्चाई है, और क्या Share market सही में इतना रिस्की है कि किसी को भी इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए?|what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
तो दोस्तों आपको इस टॉपिक पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट पढ़ने को मिल जायेंगे और कुछ से आप सहमत होंगे और कुछ से शायद नहीं भी | पर इस ब्लॉग पोस्ट में मैं अपने विचार आपसे साझा करने वाला हूँ |what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
मेरे हिसाब से यह समय और पैसे की बात है | जैसे कि अभी कुछ समय पहले तक मेरे पास भी Share market और trading को ले कर कॉल आते थे, पर मै उनमे बिलकुल भी interest नहीं दिखाता था और उसके दो मुख्य कारण थे |what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
एक तो मेरे पास इतना पैसा नहीं था कि मै शेयर मार्किट में invest करू और दूसरा यह कि मुझे शेयर market अथवा trading के बारे में बिलकुल भी knowledge नहीं था |what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
पर आज कि date में mera DEMAT अकाउंट है trading अकाउंट है और मैं trading करता भी हूँ , मैंने कई investment किये है और अब Share market में समय समय पर investment करता रहता हूँ |what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
यह सब कैसे हुआ?
देखिये यह सब दो बातों से पॉसिबल होता है एक तो शेयर मार्किट की तरफ आपका इंटरेस्ट आ जाये|
या फिर आपके पास बहुत पैसे आ जाये तो दोनों ही कंडीशन में आप किसी न किसी माध्यम से Share market के business में कदम रख सकते है |
जैसे कि आपके कोई करीब का जानने वाला आपसे कहे कि उसने शेयर मार्किट की मदद से 6 महीने में पैसा डबल कर लिया तो फिर आप को भी आश्चर्य होगा और शायद इसमें इन्वेस्ट करने की उत्सुकता बढ़ेगी |
और अगर आपके पास अभी पैसा नहीं भी है तो जब भी आपके पास पैसा आएगा आप तब Share market में investment करना चाहेंगे |
अब बात आती है कि क्या Share market का business रिस्की है ?
तो मैं तो कभी भी इसे रिस्की बिज़नेस नहीं कहूँगा, हाँ पर हो सकता है इसके कुछ segments थोड़ा रिस्की होते है पर वहां पर पैसा भी बहुत जल्दी बढ़ता और घटता है |
जैसे कि अगर हम intraday trading की बात करें तो हाँ वहां पर बड़ा नुकसान और बड़ा फायदा दोनों के होने के chance बहुत ज्यादा रहते है |
और फिर रिस्क तो हर छोटे से छोटे बिज़नेस में भी होता है पर फिर भी लोग बिज़नेस तो कर ही रहे है न|
पर दोस्तों ऐसे segment उन्ही के लिए होते है जो Share market में काफी लम्बे समय से है और खुद ही trading करते है और intraday trading में एक्सपर्ट है |
पर ऐसा नहीं है Share market में और भी बहुत से segment ऐसे होते है जिसमे आप बिना किसी risk के पैसा कमा सकते है |
हाँ ये बात जरूर है कि आप रातो रात अमीर बनने कि सोच रहे हो तो फिर वो यहाँ पर नहीं होता है उसमे भी exception case को छोड़ दे |
Share market आज के दौर का एक बहुत अच्छा ऑनलाइन investment प्लेटफार्म है |
अब लगभग सभी शेयर ब्रोकर्स online ऑपरेट करते है | और यह सिस्टम आटोमेटिक चलता है |
इसमें आप शेयर खरीदो और उसे थोड़ी समय के लिए hold करो और जब उसका रेट अच्छा हो जाये तो उसे sell कर दो |
यह बिलकुल वैसे ही है जैसे आप जमीन के case प्लाट खरीद कर करते है और कुछ समय बाद अच्छे दाम पर उसे बेच देते हो |
और कई Share में अगर आप lucky रहे तो आपको 6 महीने से कम के पीरियड में भी 100 % return मिलने कि उम्मीद रहती है |
पर अभी भी हमारे देश में लोग शेयर मार्किट के बारे में इतने aware नहीं है और अभी सिर्फ 1 .5 % लोग ही Share market में participate या invest करते है |
इसका एक बहुत बड़ा रीज़न है lack of knowledge और fear of loosing money
पर अब धीरे धीरे ही सही पर पढ़े लिखे युवा Share market में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे है|
और अपनी जॉब के साथ साथ इसमें investment करके रखते है | और future में यह संख्या और भी बढ़ेगी |
Share market क्या होता है ?| Share market को कैसे समझे?
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
Share market में कंपनी कैसे listed होती है ?|
कोई भी कंपनी जब भी Share market में लिस्टेड होना चाहती है तो वह सबसे पहले SEBI के पास जाती है|
और फिर red herring prospectus नाम का form जमा करती है और इसमें वो कंपनी की पूरी डिटेल भर कर जमा कर देती है |
और वह यह भी डिटेल बताती है कि Share का पैसा वह कैसे और कहाँ पर इन्वेस्ट करेगी | और इसके बाद SEBI उस कंपनी का आईपीओ(Initial public offering) रिलीज़ करती है |
और जब उसके सारे Share बिक जाते है तो कंपनी दुबारा से वह Share जारी कर सकती है और अपनी कंपनी कि ग्रोथ कर सकती है |
Share market में पैसा कैसे लगा सकते है ?
Share market में पैसा लगाने के लिए आपके पास तीन तरह के अकाउंट होना चाहिए |
पहला तो आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए, दूसरा आपके पास DEMAT अकाउंट होना चाहिए और तीसरा आपके पास trading अकाउंट होना चाहिए |
बैंक सेविंग अकाउंट आप किसी भी बैंक में जेक खुलवा सकते है |
और DEMAT अकाउंट या तो आप किसी बैंक में जा कर खुलवा सकते है या फिर किसी भी broker की मदद से खुलवा सकते है |
और trading account भी ब्रोकर के पास से ही खुलवा सकते है |
आप जिस भी ब्रोकर की मदद से ट्रेडिंग करते है उसी का ट्रेडिंग अकाउंट use करते है |
Share खरीदने के लिए आप अपने सेविंग अकाउंट से अपने DEMAT account में पैसा ट्रांसफर करते है|
और फिर ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से शेयर को खरीदते और बेचते है और फिर जो भी प्रॉफिट होता है|
उसे आप अपने सेविंग अकाउंट में वापिस ट्रांसफर कर सकते है |
India में कितने Share market है जिनमे पैसा इन्वेस्ट कर सकते है ?
इंडिया में दो शेयर मार्किट मुख्य है NSE एंड BSE
NSE – National Stock exchange
BSE – Bombay Stock exchange
Nifty और Sensex क्या होते है ?
What Is NIFTY And SENSEX In Hindi….
आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:
SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi…
What is sensex in hindi…
What Is NSE In Hindi…
What is BSE In Hindi…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse) में हमने आपको बताया की Share market क्या होता है और BSE , NSE में पैसा कैसे लगता जा सकता है | Share market पैसा कमाने का , short term , long term investment का बहुत ही अच्छा ऑनलाइन साधन है | Share market के बहुत से सेगमेंट में रिस्क फैक्टर बिलकुल न के बराबर होता है | और यहाँ पर आप stop loss लगा कर के अपना loss भी कम से कम set कर सकते हो वो भी rare segment में होता है |
इस ब्लॉग(what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|what is share market in hindi and how to invest money in bse and nse|
आपका समय शुभ हो|