Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi|Value+ Order Type In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi) में मैं आपको Motilal oswal broker के अंतर्गत आने वाले Value+ order के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ |
अगर आप ट्रेडिंग करते होंगे या फिर शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते होंगे तो फिर आप इंट्राडे ट्रेडिंग और डिलीवरी ट्रेडिंग से जरूर वाक़िब होंगे | और इसी कड़ी में हम आपको margin+ और Value+ order type के बारे में बताने वाले है | इस ब्लॉग पोस्ट में हम Value+ order(Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi) के बारे में जानेगे |
Motilal Oswal में Value+ order क्या है ?| Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi?
Value+ एक प्रोडक्ट है जो की मोतीलाल द्वारा उसके क्लाइंट को दिया जाता है |
यह एक intraday order फीचर है और इसके तहत आप मार्किट में बहुत कम मार्जिन पर equity अथवा कमोडिटीज परचेस कर सकते है |
और इसमें आप intraday order पर होने वाली रिस्क को ख़तम कर सकते है जो कि generally तब होती है जब MTM loss परसेंटेज को हिट कर जाता है|
या फिर आप ट्रेडिंग टाइम ख़तम होने से पहले अपने शेयर को स्क्वायर ऑफ करना भूल जाते हो |
यहाँ पर आपको शेयर खरीदने के लिए अच्छा खासा लेवरेज मिल जाता है |
चलिए इसे एक एक्साम्प्ले कि मदद से और अच्छे से समझते है |
Suppose कीजिये आपके पास आपके अकाउंट में अभी margin है 100 रुपया तो फिर Value+ आर्डर के तहत आप अपने available मार्जिन का 20 गुना यानि 2000 रुपया तक की स्क्रिप्ट अथवा शेयर परचेस कर सकते हो |
और यहाँ पर जो आपका MTM profit loss कैलकुलेट होगा वो आपके actual ओपन पोजीशन प्राइस पर होगा|
जो कि यहाँ पर 2000 रुपया न कि आपके available मार्जिन पर जो कि है 100 रुपया |
और Value+ order में आपकी पोजीशन या तो trading closing टाइम से आधे घंटे पहले square off हो जाएगी या फिर MTM loss % हिट होने पर|
तो यहाँ पर आपको loss का रिस्क भी बहुत काम हो जाता है |
Value + product के क्या क्या फायदे है ?
Motilal oswal के अंदर Value+ प्रोडक्ट के फायदे निम्नलिखित है :
margin required बहुत काम होता है किसी और product के मुकाबले |
ऑनलाइन क्लाइंट्स के लिए रियल टाइम फण्ड ट्रांसफर फैसिलिटी होती है |
booked प्रॉफिट का इंस्टेंट बेनिफिट होता है |
MTM loss का जो फिगर होगा वो किसी भी समय आपके नेट ओपन पोजीशन होगा |
इसमें उसी दिन square off होने से अगले दिन हो सकने वाले loss के चांस ख़तम हो जाते है |
यहाँ पर हमें Value + प्रोडक्ट को रियल टाइम बेसिस पर carry forward करने कि फैसिलिटी होती है |
मोतीलाल ओसवाल में Value + order कैसे place करते है ?
सबसे पहले किसी भी script को आप खरीदना या बेचना छह रहे है buy /sell पर क्लिक करिये|
इसके बाद आप स्क्रीन पर एक buy /sell की window देखेंगे|
यहाँ पर आप order type सेलेक्ट कर सकते है तो यहाँ पर Value+ को सेलेक्ट करिये|
इसके बाद quantity और price को enter करिये|
इसके अलावा कुछ भी एंटर करना mandatory नहीं है |
इसके बाद आप submit बटन पर क्लिक करिये|
Value+ आर्डर को place करने के बाद आप उसे कहाँ पर देख सकते है ?
यह आर्डर आप अपनी आर्डर बुक, ट्रेडिंग, में जा कर देख सकते है जैसे आप normal और delivery order के लिए trading डिटेल देखते है |
Value+ order place करने पर कितना margin block होगा?
देखिये VAaue + order को परचेस करने के लिए क्लाइंट को मिनिमम 5 % मार्जिन रिक्वायर्ड होता है |
तो suppose कीजिये आप 100 शेयर परचेस कर रहे है और एक शेयर कि कीमत है 50 रुपया तो यहाँ पर जो टोटल मार्जिन होगा है|
वो है 100 *50 = 5000 रुपया और 5000 का 5 % होगा 250 रुपया|
तो यहाँ पर 250 रुपया मार्जिन ब्लॉक होगा जो कि आपको required होगा|
क्या सभी स्क्रिप्ट Value + order allow करती है ?
नहीं ऐसा नहीं है, सभी स्क्रिप्ट Value+ facility नहीं देती |
पर जो भी स्क्रिप्ट यह facility देती है वो आपको आर्डर प्लेस करते टाइम buy /sell विंडो में दिख जायेगा |
कौन कौन से सेग्मेंट्स में Value+ आर्डर allowed है ?
Equity, F&O, Commodity & करेंसी इनमे वैल्यू+ आर्डर allowed है |
कौन से एक्सचेंज में Value+ order place कर सकते है ?
NSE Cash, NSE Currency, NSE F&O and MCX कमोडिटी में वैल्यू+ आर्डर place कर सकते है |
क्या हम Value + को intraday में कन्वर्ट कर सकते है ?
हाँ, पर ध्यान रखे कि square off प्रोसेस initiate होने से पहले ही आप इसे convert कर ले |
आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:
SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi…
What is sensex in hindi…
What Is NSE In Hindi…
What is BSE In Hindi…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi) में हमने Motilal oswal broker के अंतर्गत use होने वाले आर्डर टाइप Value+ के बारे में जाना कि इसका मतलब होता क्या है | और Value+ प्रोडक्ट को use करके हम क्या क्या benefits प्राप्त कर सकते है | Value+ order type feature हमें यह facility देती है की हम बहुत कम margin में बहुत अधिक margin वाली स्क्रिप्ट्स को purchase कर सकते है | कहने का मतलब यह हमें बहुत अधिक लिवरेज प्रोवाइड करता है कोई भी स्क्रिप्ट खरीदने के लिए |
इस ब्लॉग(Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|