What is sensex in hindi?|Sensex क्या होता है?

हेलो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट(What is sensex in hindi) में मै आपको SENSEX के बारे में हिंदी में बताने वाला हूँ | SENSEX का फुल फॉर्म होता है stock exchange sensitive index | SENSEX BSE की परफॉरमेंस बताने वाला एक इंडेक्स होता है |

दोस्तों आप भले ही शेयर मार्केटिंग करते हो या नहीं पर यह word SENSEX(What is sensex in hindi) आपने कभी न कभी अपनी लाइफ में जरूर सुना होगा या पढ़ा होगा | और अगर आप डेली न्यूज़ देखते हो या न्यूज़ पेपर पढ़ते हो तो फिर आपकी नज़र इस word पर रोज़ ही जाती होगी |

पर बहुत से लोगो को ऐसे सुनने में यह SENSEX(What is sensex in hindi) word बहुत ही काम्प्लेक्स लगता है और कई लोग तो इसे बहुत कठिन पहेली समझते है | पर दोस्तों ऐसा रियलिटी में है नहीं | और न ही इसे समझने के लिए आपको फाइनेंस अथवा इकनोमिक एक्सपर्ट होने की जरुरत है |

SENSEX(What is sensex in hindi) का बड़ा सीधा सा फंडा रहता है | दोस्तों जब आप लोग स्कूल या कॉलेज में पढ़ते थे तो वहां पर आपकी इंटेलिजेंस को कैसे मैसूर किया जाता था | परसेंटेज और ग्रेड से | और बिना आपका रिकॉर्ड देख कर कोई भी आपके एजुकेशन का स्तर नहीं बता सकता है |

बस ऐसे ही BSE की परफॉरमेंस को measure करने के लिए SENSEX(What is sensex in hindi) उसका ग्रेड है | अगर SENSEX ऊपर जाता है मतलब BSE ने आज अच्छा व्यापर किया है | या फिर इसको ऐसे भी कह सकते है की देश में आज अच्छा व्यापर हुआ है |

क्योकि जिस तरह आपके सभी सब्जेक्ट की परफॉरमेंस से आपकी ग्रेड बनती है उसी तरह सेंसेक्स के अंदर जो देश की 30 बड़ी अलग अलग सेक्टर्स की कमपनीज़ होती है|

उनकी परफॉरमेंस सेंसेक्स को बढाती और घटाती है और इससे एक परफॉरमेंस इंडेक्स बनता है जिसे हम सेंसेक्स कहते है |

कहने का मतलब जैसे आपका ग्रेड आपके बौद्धिक स्तर को बताता है और उसका सूचांक वैसे ही SENSEX बसे के अंदर होने वाले व्यापर की परफॉरमेंस के स्तर को बताता है और उसका सूचांक है |

अब वैसे तो BSE में बहुत सारी कम्पनीज रजिस्टर रहती है पर उनमे से कुछ बड़ी कम्पनीज को सेलेक्ट कर के 30 कम्पनीज का एक समूह बनाया जाता है और इसे ही हम SENSEX कहते है |

इन 30 कम्पनीज के बिज़नेस से देश की अर्थव्यवस्था को काफी हद तक मापा जा सकता है |

अगर SENSEX अच्छा करता है तो यहां यह मान कर चलते है की आज देश के अंदर अच्छा बिज़नेस हुआ है |

और यह 30 कम्पनीज का सिलेक्शन एक index कमेटी के द्वारा होता है |

और यह index कमेटी कुछ pre -define क्राइटेरिया के बेस पर इन कम्पनीज का सिलेक्शन SENSEX के लिए करती है |

तो यहाँ पर हम यह कह सकते है की SENSEX जो है वो BSE शेयर बाजार का परफॉरमेंस इंडेक्स है |

और यह 30 कम्पनीज की लिस्ट समय के साथ अपडेट होती रहती है | सेंसेक्स का को base year (establishment year ) है वो है 1979 |

बस कुछ इसी तरह NSE के अंदर NIFTY होता है बस अंतर यही होता है की निफ़्टी के अंदर 50 टॉप कम्पनीज होती है |

और जो कम्पनीज BSE में होती है वो NSE में भी हो सकती है |

BSE और NSE इंडिया के दो प्रमुख शेयर बाजार है और SENSEX और NIFTY हमें यह बताते है की आज के दिन भारत में व्यापर कैसा रहा |

SENSEX का ऊपर जाना और नीचे आना कंपनी की परफॉरमेंस पर depend करता है |

मान लीजिये किसी कंपनी ने कोई नया प्रोडक्ट लांच किया या फिर बहुत अच्छा प्रॉफिट किया या फिर उसके प्रोडक्ट की वैल्यू near future में बढ़ने वाली है|

तो ऐसी स्थिति में उस कंपनी के शेयर बढ़ने लगते है और फिर इन्वेस्टर उस कंपनी के शेयर खरीदने लग जाते है |

उसी तरह अगर कोई कंपनी घाटे में चल रही है, या फिर near future में loss की सम्भावना है|

तो फिर लोग उस कंपनी के share बेचने लग जाते है और फिर उस कंपनी के शेयर की वैल्यू भी घटने लगती है |

आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:

SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi…
What is sensex in hindi…
What Is NSE In Hindi…
What is BSE In Hindi…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(What is sensex in hindi) में हमने जाना की SENSEX क्या होता है | और SENSEX को बहुत ही सरल भाषा में example के साथ समझा | SENSEX BSE की performance measure करने के लिए एक index है जिसके अंदर टॉप 30 कम्पनीज होती है और SENSEX इन्ही कम्पनीज के market परफॉरमेंस को रिप्रेजेंट करता है |

इस ब्लॉग(What is sensex in hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(What is sensex in hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What is sensex in hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.