After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.

हेलो दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट(After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.) में हम आपको कुछ ऐसी prepositions के बारे में बताने वाले है जिनका उपयोग हम ‘पहले’ और ‘बाद’ के लिए करते है |

वैसे सामान्यतः आप लोग जानते है कि पहले के लिए हम Before का उसे करते है और बाद के लिए हम After का उपयोग करते है |After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.|

पर इसके अलावा कुछ और Adverbs होती है जैसे कि Ago , Back , Earlier , Earlier than , Later , etc .|After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.|

इन सारी Adverbs का उपयोग भी ‘पहले’ और ‘बाद’ के लिए किया जाता है |After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.|

पर किस Adverbs का उपयोग कब किया जाना है यह हम आज इस ब्लॉग पोस्ट(After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.) के माध्यम से देखेंगे |

before vs ago vs back vs earlier vs later in hindi
After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.

Ago /Back /Earlier : Present के इस वक़्त से पहले –

इनका उपयोग हम तब कर सकते है जब हम आज के प्रेजेंट समय, इस पल से पहले की बात कर रहे हो|

कहने का मतलब यह है कि प्रेजेंट टाइम के पहले की कोई भी बात हो रही हो तो फिर हम इनमे से किसी भी use कर सकते है |

Examples :

मै राकेश से 2 दिन पहले मिला |
I met rakesh 2 days ago.

वो मुझे 5 मिनट पहले कॉल कर रहा था |
He was calling me 5 min. ago.

एक हफ्ते पहले ही वो मेरे घर आया था |
Just a week ago, he had visited my house.

बहुत पहले यहाँ जंगल हुआ करता था |
Long ago, there used to be a forest here.

Before /Earlier than : Past /Future के समय/घटना से पहले-

इनका उपयोग हम तब करते है जब Past अथवा Future के किसी समय अथवा घटना के पहले की बात हो रही हो |

कहने का मतलब यह है कि specific Past time के पहले की बात हो या फिर specific Future टाइम के पहले की बात हो |

Examples :

ट्रेन आपके आने से 10 मिनट पहले निकल गयी थी |
The train had left 10 min before you came.

वो exam शुरू होने से 2 महीने पहले स्कूल गया था |
He had gone to school 2 months before the exam started.

मेरी सैलरी आपकी सैलरी से 10 दिन पहले मिलेगी |
My salary will be paid 10 days before yours.

नहाने जाने से ठीक एक मिनट पहले मैंने उससे बात की थी |
I had spoken with him just a minute before I went to take a bath.

चलिए अभी तक हमने उन prepositions को देखा जिनका उपयोग हम ‘पहले ‘ के लिए करते है |

अब हम उन prepositions को देखेंगे जिनका उपयोग हम ‘बाद’ के लिए करते है |

बाद के लिए हम After . Later , का use करते है |

पर अब हम यह देखते है कि हम किस प्रपोज़िशन का use कब कब करते है ‘बाद’ के लिए |

After /Later : duration के बाद –

जब किसी duration के बाद की बात हो रही हो तो फिर हम After या फिर Later का use करते है |

Examples :

मैं तुमसे 10 घंटे बाद मिलूंगा |
I will meet you after 10 hours.
I will meet you 10 hours later.

वो चार दिन बाद अमेरिका जायेगा |
He will go to america after 4 days.
He will go to america 4 days later.

मै तुमसे 10 बजे के बाद मिलूंगा |
I will meet you after 10 o’clock.

वो सोमवार के बाद अमेरिका जायेगा |
He will go to america after monday.

आज हम चार साल बाद फ़ोन पर बात कर रहे है |
Today, we are talking over the phone after four years.
Today, we are talking over the phone four years later.

मै पार्क से आने के बाद अपना होमवर्क कम्पलीट करूँगा |
I will complete my homework after I come back from the park.

After: point in time के बाद –

जब किसी point in time अथवा किसी specific time के बाद की बात हो रही हो तो इस जगह पर हम After का use करते है |

अगर ‘बाद’ के दोनों case में आप देखो तो हम After का उपयोग दोनों ही situation में कर सकते है |

Examples :

मै तुमसे 10 बजे के बाद मिलूंगा |
I will meet you after 10 o’clock.

मै पार्क से आने के बाद अपना होमवर्क कम्पलीट करूँगा |
I will complete my homework after I come back from the park.

नोट:- ‘बाद’ के sense के लिए After का उपयोग आप हमेशा कर सकते है फिर चाहे वहां पर duration of time हो या फिर पॉइंट इन टाइम हो |

और duration के case में केवल आप Later का भी use कर सकते है |


अभी तक हमने After और Before का use ‘बाद’ sense के लिए देखा |

पर क्या आप जानते है कि इन prepositions का उपयोग हम और भी कुछ sense के लिए करते है |

अगर आप नहीं जानते है तो फिर आप नीचे इन्हे विस्तार से examples के साथ देख सकते है |

After : के बाद, किसी के पीछे पड़ना –

After का use हम ‘के बाद’ और ‘किसी के पीछे पड़ना’ वाले sense के लिए भी करते है |

Examples :

मै इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करने के लिए अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था |
I was after my professor to help me complete this project.

मेरे पापा ने पैसे देने से तीन बार मना कर दिया है पर मै अभी भी उनके पीछे पड़ा हुआ हूँ |
My father has refused to give money thrice but I am still after him.

पुलिस चोर के पीछे कल शाम से पड़ी हुई थी |
The police had been after the theif since yesterday evening.

Before : पहले, सामने –

Before का उपयोग हम ‘पहले’ के साथ साथ ‘सामने’ के sense के लिए भी करते है |

Examples :

अब मै आपके सामने खड़ा हूँ |
Now, I am standing before you.

दर्शको के सामने नर्वस मत होना |
Don’t get nervous before the audience.

वो मेरे सामने बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता |
He can’t dare to speak before me.

Quick Q&A:

What is the difference between ago before and earlier? Ago , Before , Earlier में क्या अंतर है ?

देखिये इन सभी का उपयोग हम ‘पहले’ sense के लिए करते है |

Ago , और Earlier का उपयोग प्रेजेंट टाइम के reference में किया जाता है |

कहने का मतलब प्रेजेंट टाइम के पहले की बात होने पर हम ago अथवा earlier का उपयोग करते है |

और before का उपयोग past अथवा future के reference में किया जाता है |

कहने का मतलब past अथवा future के किसी time के पहले की बात बताने के लिए |

और इनमे एक अंतर यह भी है कि ago और earlier एक adverb है वही दूसरी तरफ before जो है वो एक preposition है |

What is the difference between ago and back? Ago और back में क्या अंतर है ?

देखिये ago और back दोनों ही adverb है और दोनों ही ‘पहले’ sense के लिए उपयोग की जाती है |

दोनों ही similar है और हम दोनों में से किसी का भी use कर ले कोई problem नहीं है |

इन दोनों के use हम प्रेजेंट टाइम के पहले की बात बताने के लिए करते है |

Is it 12 years ago or ago? 12 years ago और 12 years back दोनों में से कौन सा सही है ?

ये दोनों ही सही है | दोनों का ही उपयोग प्रेजेंट टाइम के पहले की बात बताने के लिए करते है |

Is earlier and before the same? क्या earlier और before same है ?

वैसे सामान्यतः तो लोग इन दोनों का उपयोग कर लेते है बोलचाल में और सामने वाला बात को समझ भी लेता है |

पर अगर आप ग्रामर की दृष्टि से देखे तो फिर before जो है वो एक preposition है|

और इसका उपयोग हम past अथवा future के किसी टाइम के पहले की बात को बताने के लिए करते है |

वही दूसरी तरफ earlier एक adverb है |

और इसका उपयोग हम present time के पहले की बात बताने के लिए करते है |

Is later and ago the same? क्या Later और ago same है ?

नहीं यह दोनों ही अलग अलग है |

और अपने अपने तरीके से उपयोग किये जाते है |

Later का मतलब होता है ‘बाद अथवा बाद में ‘ वही ago का उसे हम ‘पहले’ के सेंस के लिए करते है |

Later का उसे हम एक duration के बाद की बात बताने के लिए करते है |

वही ago का उसे हम प्रेजेंट टाइम के पहले की बात बताने के लिए करते है |

What is the synonym of ago? Ago के synonyms क्या होते है ?

Ago के synonyms है back, earlier, in the past, previously |

इस ब्लॉग(After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|After vs Later And Before vs Ago vs Back vs Earlier In Hindi.|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.