History And Introduction of C Language In Hindi.
हेलो Friends , आज के इस blog(History And Introduction of C Language In Hindi) में मैं आपको एक बहुत ही interesting language के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम है ‘C’. अगर आप computer के स्टूडेंट है या फिर कोई computer related technical education ले रहे है तब आप ने इस ‘C’ लैंग्वेज को जरूर पढ़ा होगा, कम से कम इसके बारे में सुना तो जरूर ही होगा|
C एक programming लैंग्वेज है जिसका विकास USA में 1972 में हुआ था | इसका निर्माण Sir Dennis Ritchie ने AT & T V -Bell प्रयोगशाला में किया था |History And Introduction of C Language In Hindi|
C language B language का ही संसोधित रूप है जो कि Bell कि प्रयोगशाला में विकसित की गयी थी |History And Introduction of C Language In Hindi|
C लैंग्वेज Dennis Ritchie ने CD C , PDP 11 computer पर सबसे पहले run की |
BCPL जिसे B language भी कहते है, इसे सर Martin Richard ने develop किया, कुछ वर्षो बाद इसके और कई सरे version develp किए गए जिन्हे दूसरे operating system पर भी रन किया जा सकता था | इसे Dennis Ritchie एवं Brain karnigham ने तैयार किया|
C language को middle level language भी कहा जाता है | क्योकि इसमें higher language के elements और control शामिल है, एवं assembly language की flexibility भी पायी जाती है | इसलिए programming के दृष्टि से यह बहुत ही उत्तम एवं सरल लैंग्वेज है |
You can also go through a few more amazing blog links related to C/C++:
Array In C In Hindi…
Function In C In Hindi…
Fundamentals Of C In Hindi…
Preprocessor Directives Of C In Hindi…
History And Introduction of C Language In Hindi…
Structure In C In Hindi…
इस ब्लॉग(History And Introduction of C Language In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘History And Introduction of C Language In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|