Conditional Sentences In Hindi With Examples.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Conditional Sentences In Hindi With Examples) में हम आपको conditional Sentences के बारे के बताने जा रहे है |
अगर आप इंग्लिश लैंग्वेज में कमांड बनाना चाहते है तो फिर चाहे वो स्पोकन में हो या फिर written में तो आपको यह conditional Sentences का ज्ञान जरुरी है |Conditional Sentences In Hindi With Examples|
वैसे तो tense पढ़ कर सिंपल सेन्टेन्सेस तो आप में से बहुत से लोग बोल लेते होंगे अथवा लिख तो जरूर लेते होंगे |Conditional Sentences In Hindi With Examples|
पर बहुत से समय मन में ऐसे sentence आ जाते है जिन्हे हम इंग्लिश में तुरंत translate नहीं कर पातें है|Conditional Sentences In Hindi With Examples|
जैसे कि:
अगर ये हो तो वो होता है |
अगर ये होता है तो वो होता है |
अगर ये हो तो वो होगा|
अगर ये करें तो वो होगा |
अगर ये करेंगे तो वो होगा |
अगर ये हो तो वो हो सकता है |
अगर ये होता तो वो हो जाता |
अगर ये होता तो वो हो पाता |
अगर ये हुआ होता तो वो हो जाता |
अगर ये हुआ होता तो वो हो पाता |
अगर ये हुआ होता तो वो हो चुका होता/ हो गया होता |
तो जैसे कि आपने ऊपर कुछ sentence के example देखे इन Sentences को हम conditional sentence कहते है |
और ऐसे Sentences आपको अक्सर बोलने या use करने पड़ जाते है अपने डेली इंग्लिश communication में|
इसमें कोई काम किसी अन्य काम के होने पर निर्भर होता है |
इन conditional Sentences को हम If अथवा when के साथ बनाते है |
और इन Sentences को हम IF Sentences के नाम से भी जानते है |
इन conditional Sentences को हम चार प्रकार में बाटँते है : Type0 , Type1, Type2 , और type3 |
इन sentences को बनाने के लिए हम एक proper structure का use करते है |
इस structure के चार्ट को आप नीचे देख सकते है:
जैसे कि आपने ऊपर structure को देख लिए होगा |
अब हम आपको हर टाइप के कुछ Examples बना कर दिखाएंगे कि कैसे हम इन conditional Sentences को बनाते है |
Type0 Sentences :
यह sentence present simple में होते है |
और इन सेंटेंस का पहला पार्ट भी present simple में बनाते है और दूसरा पार्ट भी present simple में बनाते है |
Examples:
अगर आप बहुत शोर करते है, तो बच्चा जग जाता है |
If we make lots of noise, kid gets awake.
अगर आप बटन दबाते है तो टेलीविज़न चालू हो जाता है |
If you press the button, television gets switch on.
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आप dehydrate हो जाते हो |
If you sweat a lot, you become dehydrate.
अगर आपको अपनी चाभी नहीं मिलती है तो आप बाहर रहते हो |
If you don’t get keys, you remain/stay outside.
अगर पानी 100 डिग्री तक पहुँच जाता है तो उबलता है |
If water reaches upto 100 degree, it boils.
अगर आप कही जॉब करते हो तो आपको सैलरी भी मिलती है |
If you work somewhere, you get a salary too.
अगर बच्चे भूखे होते है तो वे रोने लग जाते है |
If the children are hungry, they start crying.
अगर ठण्ड ज्यादा होती है तो बर्फ गिरने लगती है |
If it’s cold too much, the ice begin to fall.
अगर आपको कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से बात करें |
If you have any problem, talk to your doctor.
अगर मैं समाचार देखता हूँ तो तनावग्रस्त हो जाता हूँ |
If I watch the news, I get tense.
अगर बारिश होती है तो मेरी कार भीग जाती है |
If it rains, my car gets drenched.
Type1 Sentences :
इस टाइप के sentence में पहला पार्ट present में होता है और दूसरा पार्ट present और future दोनों में हो सकता है |
या फिर किसी काम के होने की possibility होती है |
इस sentence का पहला पार्ट present simple में बनता है|
और दूसरा पार्ट will /may /might /could /should के साथ बनाया जाता है |
Examples:
अगर आप छात्रबृत्ति नहीं जीतते हैं तो आपके पिता को बहुत दुख होगा |
If you do not win the scholarship, your father will be very sad.
अगर आप अपनी पढाई में मेहनती है तो आप कॉलेज में सफल होंगे |
If you are deligent in your study, you will be successful in college.
अगर आप नहीं जाते है तो मैं पुलिस को फ़ोन करूँगा |
If you do not go, I will call the police.
अगर आप जल्दी से तैयार नहीं होते है तो आपकी बस छूट जाएगी |
If you do not get ready quickly, your bus will be left/ you will miss you bus.
अगर वह प्रथम पुरुष्कार जीत जाता है तो उसकी माँ खुश होगी |
If he wins the first prize, his mother will be happy.
अगर आप पानी गर्म करोगे तो वह उबलेगा |
If you heat water, it will boil.
अगर आप तेज बहते पानी में जाओगे तो बह जाओगे |
If you go in fast flowing water, you will be swept away.
Type2 Sentences :
Type2 केटेगरी के sentence और type3 के सेंटेंस बहुत similar दिखते है |
पर यह सेंटेंस वे होते है जिनमे काम अभी भी पॉसिबल है या फिर हो सकता है |
इन sentence में किसी भी प्रकार का रिग्रेट(पछतावा) नहीं है और यह काम होना अभी possible है |
इन sentence का पहला पार्ट हम simple past में बनाते है|
और बाद वाले पार्ट में जरुरत के हिसाब से would और could का use करते है |
Examples:
अगर आप बिज़नेस करते तो आप के पास बहुत सारे पैसे होते |
If you did business, you would have a lot of money.
अगर हम किसी अच्छे होटल में जाते तो बेहतर डिनर करते |
If we went to a nice hotel, we would have a better dinner.
अगर मैं राष्ट्रपति होता तो मैं लाल बत्ती की कार में नहीं घूमता |
If I were the president, I would not travel around in red light car.
अगर उसके पास पर्याप्त पैसा होता तो वे एक नयी कार खरीद लेते |
If he had enough money, they would buy a new car.
अगर वह ऊंचाई से नहीं डरते तो वह हवाईजहाज से यात्रा करते |
If they were not afraid of height, they would travel by airplane.
अगर मेरे पास अपनी कार होती तो मुझे काम करने के लिए हर दिन बस का इंतज़ार नहीं करना पड़ता |
If I had my own car, I would not have to wait for the bus to work everyday.
अगर मैं अध्यक्ष होता तो मैं नए और अलग विचार पेश करता |
If I were the president, I would offer new and different ideas.
अगर मेरे पास खुद की जमीन होती तो मैं एक खूबसूरत घर बनाता |
If I had my own land, I would make a beautiful house.
Type3 Sentences :
Type3 Sentences जो होते है वो hypothetical होते है |
कहने का मतलब अब यह काम होना impossible होता है |
और इस टाइप के Sentences में एक तरह का रिग्रेट(पछतावा) show कर रहे होते है |
इस टाइप के sentence में हम पहला पार्ट past perfect में बनाते है|
और फिर जरुरत के हिसाब से could have और would have का use करते है |
Examples:
अगर आपने ताजी हरी सब्जी खरीदी होती तो आपका सलाद और अच्छा बना होता |
If you had purchased fresh vegetables, you could have had better salad.
अगर तेरा मिस्स्कॉल मैंने नहीं देखा होता तो मैं निकल चुका होता |
If I had not seen your miss call, I would have left.
अगर तेज बारिश नहीं हुई होती तो मैं ऑफिस पहुँच गया होता |
If it had not been a heavy rain, I would have reached the office.
अगर मैं उन दिनों अमीर बन गया होता तो मैं BMW ले सकता था |
If I had been rich those days, I would have had a BMW car.
अगर पुलिस पहले आयी होती तो चोर को गिरफ्तार कर सकती थी |
If police had arrived earlier, they could have caught the thief.
अगर मैंने पेपर निकाल दिया होता तो मैं भी एक सरकारी अफसर बन चुका होता|
If I had cleared the paper, I could have been a government officer too.
अगर वे उस दिन 10 मिनट और इंतज़ार करते तो वे धोनी से मिल चुके होते |
If they had waited 10 more minute that day, they could have met Dhoni.
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने IF conditional sentence के बारे में विस्तार से जाना और हर एक प्रकार के Examples को देखा |
देखिये Type0 और Type1 conditional Sentences बहुत ही सरल है |
पर type2 एयर type3 में आपको थोड़ा confusion हो सकता है |
पर अगर आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ेंगे तो आपको इन्हे बनाने में बहुत आसानी हो जाएगी |
Quick Q&A:
What are the 4 types of conditional sentences? 4 प्रकार के Conditional sentences कौन से होते है ?
Conditional sentences के 4 बेसिक प्रकार होते है, जीरो, फर्स्ट, सेकंड, और थर्ड|
और यह भी possible है कि आप एक Conditional sentence के एक पार्ट को दूसरे कंडीशनल सेंटेंस के एक पार्ट के साथ बनाये |
इन्हे हम mixed Conditional sentence कहते है |
What is a conditional sentence with examples? Conditional sentence क्या होते है example के साथ बताएं?
देखिये Conditional type sentence वही होते है जो हम अपनी daily life में बोलचाल की भाषा में use करते है |
जैसे:
अगर ऐसा होता है तो वैसा हो जाता है |
अगर ये हुआ होता तो वो हो जाता |
Conditional sentences जो हम If Conditional sentence के नाम से भी जानते है |
यह सेंटेंस 4 प्रकार के होते है Type0 , Type1 , Type2 , Type3 |
What are conditional 2 and 3 examples? Conditional Type2 और Type3 के examples बताये?
Conditional type2 और type3 के examples निम्नलिखित है:
अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं एक कार खरीदता|
If I had money, I would buy/purchase a car.
अगर मैंने अच्छी पढाई की होती तो आज मैं आज के अफसर बन गया होता |
If I had studied well, I would have been a officer today.
और examples के लिए आप ऊपर दिए गए ब्लॉग को पढ़ सकते है |
इस ब्लॉग(Conditional Sentences In Hindi With Examples) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Conditional Sentences In Hindi With Examples) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Conditional Sentences In Hindi With Examples|
आपका समय शुभ हो|