Vowel And Consonant In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Vowel And Consonant In Hindi) में हम आपको इंग्लिश लैंग्वेज में उपयोग होने वाले vowels और consonant के बारे में हिंदी में बताने वाले है |
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि अंग्रेजी भाषा में कुल मिलाकर 26 अक्षर होते है |

इनमे पांच स्वर होते है जिन्हे हम vowels बोलते है, और बाकि बचे 21 व्यंजन होते है जिन्हे अंग्रेजी में हम consonant बोलते है |Vowel And Consonant In Hindi|
पांच स्वर कुछ इस प्रकार होते है :
वह अक्षर जिसका उच्चारण बिना दूसरे अक्षर की सहायता के स्वयं हो, वह स्वर वर्ण कहलाता है.
A, E, I, O, U.
और 21 व्यंजन कुछ इस प्रकार होते है:
वह अक्षर या वर्ण जिसका उच्चारण स्वर वर्ण की सहायता से हो, वह व्यंजन कहलाता है.
B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.
Y और W ऐसे अक्षर कहलाते है जो किसी शब्द के आरम्भ में आने पर व्यंजन होते है, और बीच में अथवा अंत में आने पर स्वर होते है |
जैसे एक्साम्प्ले के लिए Now शब्द में W अंत में आता है जो कि इस समय स्वर है, लेकिन Work शब्द में इसके प्रथम स्थान पर होने के कारण यह व्यंजन हो जायेगा |
इसलिए जब भी Y या W वर्ण होते है तो यह semi-vowel कहलाते है |

C अक्षर के उच्चारण की विशेषता यह है कि जब भी इस अक्षर के बाद A , L , N , O , R , T हो तो C का उच्चारण (क) होगा |
और यदि C अक्षर के बाद E , J , Y हो तो उसका उच्चारण (स) होगा | जैसे circle सर्किल , center सेण्टर , cycle साइकिल etc .
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Vowel And Consonant In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Vowel And Consonant In Hindi|
आपका समय शुभ हो|