Vowel And Consonant In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Vowel And Consonant In Hindi) में हम आपको इंग्लिश लैंग्वेज में उपयोग होने वाले vowels और consonant के बारे में हिंदी में बताने वाले है |

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि अंग्रेजी भाषा में कुल मिलाकर 26 अक्षर होते है |Vowel And Consonant In Hindi|

alphabets
alphabets

इनमे पांच स्वर होते है जिन्हे हम vowels बोलते है, और बाकि बचे 21 व्यंजन होते है|

जिन्हे अंग्रेजी में हम consonant बोलते है |Vowel And Consonant In Hindi|

पांच स्वर कुछ इस प्रकार होते है :

वह अक्षर जिसका उच्चारण बिना दूसरे अक्षर की सहायता के स्वयं हो, वह स्वर वर्ण कहलाता है.

A, E, I, O, U.

और 21 व्यंजन कुछ इस प्रकार होते है:

वह अक्षर या वर्ण  जिसका उच्चारण स्वर वर्ण की सहायता से हो, वह व्यंजन कहलाता है.

B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.

Y और W ऐसे अक्षर कहलाते है जो किसी शब्द के आरम्भ में आने पर व्यंजन होते है|

और बीच में अथवा अंत में आने पर स्वर होते है |

जैसे एक्साम्प्ले के लिए Now शब्द में W अंत में आता है जो कि इस समय स्वर है|

लेकिन Work शब्द में इसके प्रथम स्थान पर होने के कारण यह व्यंजन हो जायेगा |

इसलिए जब भी Y या W वर्ण होते है तो यह semi-vowel कहलाते है |

semi-vowels
semi-vowels

C अक्षर के उच्चारण की विशेषता यह है कि जब भी इस अक्षर के बाद A , L , N , O , R , T हो तो C का उच्चारण (क) होगा |

और यदि C अक्षर के बाद E , J , Y हो तो उसका उच्चारण (स) होगा |

जैसे circle सर्किल , center सेण्टर , cycle साइकिल etc .

Q&A:

vowel और consonant क्या होते है ?

देखिये English alphabets के 26 लेटर्स में जिन लेटर्स को बोलते समय हमारा मुँह पहले खुलता है उन अक्षर को हम vowel कहते है |

और जिन लेटर को बोलते समय पहले मुँह को बंद करना पड़ता है उन्हें हम consonant कहते है |

अब आप बोल कर इसे तरय कर सकते है |

vowels क्या है, एक्सप्लेन करिये?

जिन अक्षर को बोलते समय हमारे मुँह से बिना किसी ब्लॉकेज के air पास होती है उन अक्षर को हम vowels कहते है | जैसे कि a,e,i,o,u.

Consonant क्या है, एक्सप्लेन करिये?

जिन अक्षर को बोलते समय हमारे मुँह से ब्लॉकेज के साथ air पास होती है|

उन अक्षर को हम Consonant कहते है | जैसे कि B, C, D, F, G, J, K, L, M, N, P, Q, S, T, V, X, Z and often H, R, W, Y.

4 CVC words क्या होते है ?

CVC words वो words होते है जो कि consonant , vowel और consonant के साउंड से बनते है |

जैसे कि Cat, hot, tip, man and hut.

3 consonants को एक साथ लिखे तो हम उसे क्या बोलते है ?

जब दो या तीन consonant को एक साथ रखा जाता है तब हम इसे consonant blend बोलते है |

Consonants का क्या importance होता है ?

Consonants जो है वो साउंड्स को clear , crisp , और intelligible बनाते है |

कहने का मतलब यह है कि Consonants जो है वो आपके स्पीच को आसानी से समझने वाला बनाते है |

Consonants को सीखना vowels को सीखने के मुकाबले कही आसान है |

हर consonant को pronounce करने का एक ही तरीका होता है |

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Vowel And Consonant In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Vowel And Consonant In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.