Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi) में मैं आपको दो ऐसे PHP based MVC framework के बारे में हिंदी में बताने वाला हूँ जिनका आज कल बहुत से लोग web application develop करने के लिए उपयोग करते है |

एक का नाम है codeigniter और दूसरे का नाम है laravel | दोनों ही PHP framework है जो कि MVC architecture को सपोर्ट करते है |Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi|

पर इन दोनों framework में कुछ छोटे छोटे डिफरेंस होते है जिन्हे आप आज के इस ब्लॉग पोस्ट में देखने वाले है |Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi|

Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi:

Laravel :

लारवेल(Laravel) जो है वो एक php based framework है और इसे 2011 में taylor otwell ने डेवेलोप किया था |

यह फ्रेम वर्क एक open source framework है मतलब कि लोग इसे फ्री में use कर सकते है |

और यह php web framework web application develop करने के लिए MVC pattern की facility प्रोवाइड करवाता है|

अथवा MVC architecture को सपोर्ट करता है |

इस फ्रेमवर्क का उपयोग ज्यादातर modest और full featured web application को डेवेलोप करने के लिए किया जाता है |

Laravel framework को खुद php में लिखा गया है|

और इसका उपयोग web development के backend side में किया जाता है |

Laravel framework के कुछ important फीचर्स:

  1. Template Engine.
  2. MVC Architecture Support.
  3. Eloquent ORM (Object Relational Mapping).
  4. Security.
  5. Artisan.
  6. Libraries & Modular.
  7. Database Migration System.
  8. Unit-Testing.

Codeigniter :

codeigniter भी एक php based framework है |

इसे 2006 में ब्रिटिश कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा develop किया गया था |

और इसके जो ओरिजिनल ऑथर है वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी है Ellislab |

यह एक ओपन सोर्स फ्रेमवर्क है और इस फ्रेमवर्क का उपयोग वेब एप्लीकेशन develop करने के लिए किया जाता है |

जो डेवलपर वेबसाइट develop करने का काम करते है वो codeigniter को एक टूलकिट की तरह इस्तेमाल करते है |

codeigniter भी MVC (model , View , Controller) पैटर्न को सपोर्ट करता है |

Codeigniter फरमेवर्क के कुछ important फीचर्स:

  1. Model-View-Controller Based System.
  2. Extremely Light Weight.
  3. Query Builder Database Support.
  4. Form and Data Validation.
  5. Security and XSS Filtering.
  6. Session Management.
  7. Email Sending Class.

Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi in tabular form:

Basis OfLaravelCodeigniter
Database ModelLaravel जो है वो ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड मॉडल है |Codeigniter जो है वो एक रिलेशनल ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड मॉडल है |
Built-In Modellaravel में बहुत सारे बिल्ट-इन मॉडल रहते है |codeigniter में बिल्ट-इन मॉडल नहीं रहते है |
Structure laravel जो है वो MVC स्ट्रक्चर को फॉलो करता है जिसमे कमांड लाइन टूल की मदद से इंस्ट्रक्शन को एक्सेक्यूटे करते है जिसे हम artisan भी कहते है |codeigniter भी MVC structure को फॉलो करता है | पर यहाँ पर object oriented programming की मदद से boarding थोड़ी आसान होती है |
Development and Templatelaravel जो है वो blade template engine के साथ आता है और यह फ्रंट एन्ड डेवलपर के लिए बहुत ही अच्छा होता है |codeigniter का उपयोग थोड़ा सरल होता है पर इसमें किसी भी प्रकार का टेम्पलेट इंजन नहीं होता है |
Librarieslaravel अपने खुद के official documents provide करती है जिससे development में बहुत ही हेल्प मिल जाती है |codeigniter में बहुत सारी बिल्ट-इन फंक्शनलिटी होती है जो कि डेवलपमेंट में मदद करती है |
Utilized Bylaravel को Laracasts, octoberCMS द्वारा utilize किया जाता है |कोडिगनिटेर को Expression engine , PyroCMS के द्वारा utilize किया जाता है |
Latest Versionlaravel का लेटेस्ट वर्शन है 5.5LTScodeigniter का लेटेस्ट वर्शन है 3.15LTS
Routinglaravel जो है वो explicit routing को सपोर्ट करता है |codeigniter जो है explicit और implicit रूटिंग दोनों को सपोर्ट करता है |
Support of other DBMS
ORACLE, Microsoft SQL Server, IBM DB2, MYSQL, PostgreSQL oriented, and JDBC compatible.MySQL, PostgreSQL, Microsoft BI, and MongoDB. But CodeIgniter additionally supports other popular databases like Microsoft SQL Server, Oracle, DB2, and others.
Popularities and current trendlaravel अपनी popularities के peak पर चल रहा है | अपनी expressive स्टाइल और बहुत सारे built -in features के कारण लारवेल को आज बहुत सारे seasoned developers पसंद करते है |codeigniter का उपयोग करना बहुत ही आसान है | इसलिए बहुत सारे web developer codeigniter को prefer करते है |
Authenticationlaravel के अंदर authentication के लिए built -इन classes और features रहते है | जिससे कि developer इसके लिए अलग से custom कोड लिखने से बच जाता है |पर codeigniter के case में ऐसा कुछ भी नहीं होता है और इसलिए developer को authentication functionality develop करने के लिए custom code लिखना पड़ता है |
Difference between laravel and codeignitor in hindi

You can also go through a few more related blog links below:

Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi…

MVC ARCHITECTURE IN HINDI?/ MVC TUTORIAL IN HINDI…

LARAVEL INTRODUCTION IN HINDI…

Quick Q&A:

Is CodeIgniter easier than Laravel? क्या Codeigniter Laravel से आसान है ?

Codeigniter जो है वो object-oriented event -driven functional है |

वही Laravel जो है वो component oriented है |

beginners के लिए Codeigniter ज्यादा सरल होता है |

जबकि Laravel के अंदर बहुत सारे additional functionality और features होते है जो कि एक beginners के लिए सीख

ना थोड़ी कठिन हो सकते है |

पर अगर आपको Codeigniter का नॉलेज है तो फिर आप Laravel को बड़ी ही आसानी से सीख सकते है|

What is the difference between PHP and CodeIgniter? PHP और Codeigniter में क्या अंतर होता है?

PHP जो है वो एक scripting लैंग्वेज है जिसका उपयोग web development के लिए किया जाता है|

इसे HTML के साथ embed किया जा सकता है |

PHP जो है वो कई सारे app development फ्रेमवर्क को मजबूती प्रदान करता है |

ऐसे ही Codeigniter भी एक PHP framework है जिसे application development के लिए व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाता है|

Why CodeIgniter is better than PHP? Codeigniter जो है वो PHP से बेहतर कैसे है?

ज्यादातर php बेस्ड वेब एप्लीकेशन में cache feature की कमी होती है |

लेकिन Codeigniter के case में यह cache library जो है वो built -in होती है |

और इसकी मदद से जो web application develop किये जाते है वो दूसरे php framework से कही जायदा तेज़ होती है |

और इसके अलावा Codeigniter के पास एक effective community होती है WordPress की तरह|

Which is better than Laravel? Laravel से बेहतर option क्या है ?

अगर speed , scalibility , और maintenance की बात करी जाये तो फिर इस लिस्ट में सबसे टॉप पर Django आता है |

इसके लिए fast python काफी हद तक मददगार है|

इसके built -in tool में decorators , SEO tools , और third party लाइब्रेरीज शामिल है |

बाकी दूसरी तरफ Laravel जो है उसे use करना बड़ा आसान है|

और इसके features बहुत ही अच्छे है और एक strategical way में आपको web development करने के लिए help करते है|

Why Laravel is better than CodeIgniter? Laravel Codeigniter से बेहतर कैसे होता है?

Laravel जो है वो एक advanced php framework है|

जो कि बिना किसी बाधा के updates और integration प्रोवाइड करता है |

Laravel के elegant और advanced features के बदौलत इसका use Codeigniter से कही ज्यादा होने लगा है |

पर यह बात जरूर है कि developers जो है वो प्रोजेक्ट की requirement को ध्यान में रख कर ही यह decide करता है|

कि इनमे से कौन सा php framework choose करना है |

Should I learn CodeIgniter or Laravel? मुझे Laravel और Codeigniter में से क्या सीखना चाहिए?

Laravel के अंदर बहुत सारे advanced features होते है जिसकी मदद से आप complex structure अथवा डेवलपमेंट कर सकते है |

अगर आपके पास ऐसे developer की टीम है जो कि complex system पर काम करने का कोई भी experience नहीं रखते है…

… तो फिर इस case में Codeigniter framework उनके लिए ज्यादा आसान फ्रेमवर्क होगा अपने प्रोजेक्ट को डेवेलोप करने के लिए|

Can I learn Laravel in 1 week? क्या मै Laravel को एक हफ्ते में सीख सकता है ?

देखिये पहली बात तो यह है कि हर किसी के लिए यह टाइम अलग अलग हो सकता है |

और यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी टेक्निकल समझ और इससे मिलाजुला experience कितना है |

वैसे Laravel को सीखने के लिए 6 हफ्तों का समय लग सकता है |

पर अगर आपको php का अच्छा नॉलेज है तो फिर आप इसे 3 हफ्तों के अंदर भी सीख सकते है |

क्योकि Laravel के official documentation में भी यह advice दी गयी है कि अगर…

… आप Laravel से best आउटपुट चाहते है तो फिर आपको HTML , Core php , और advanced php का अच्छा नॉलेज होना चाहिए|

Can I directly learn Laravel without PHP? क्या मै php को सीखे बिना डायरेक्ट Laravel सीख सकता हूँ?

देखिये आप और दूसरे कोई framework सीख सकते है जहाँ पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरुरत नहीं होती है |

पर अगर आप Laravel को सीखने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको इसके लिए php लैंग्वेज को सीखना ही पड़ेगा|

Do big companies use Laravel? क्या बड़ी companies development के लिए Laravel का उपयोग करती है?

अगर आप बड़ी कंपनी में काम करके अपने portfolio को boost करना चाहते है, तो फिर आपको Laravel सीख लेनी चाहिए|

यह एक बहुत ही मजबूत फ्रेमवर्क है जिसका use करना बड़ा ही आसान है |

अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो मोटा मोटा 700000 Laravel websites इंटरनेट पर run हो रही है|

Which PHP version is best for Laravel? php का कौन सा version Laravel के लिए best है?

बिना किसी doubt के php 8.0 version जो है वो चैंपियन है | जबकि php 8.1 version अभी last में आया|

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग(Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi) पोस्ट में हमने दो important PHP based framework को समझा और उनके बीच अंतर को देखा| laravel और codeigniter ऐसे ही दो PHP based MVC framework है जिनका उपयोग web application को develop करने के लिए करते है | लारवेल आज कल बहुत ही पॉपुलर फरमेवर्क है जिसका उपयोग सभी seasoned developer करते है | laravel अपने साथ बहुत सारी built -in functionality रखता है जैसे कि यहाँ पर आपको authentication functionality के लिए custom code नहीं लिखने पड़ते है | पर codeigniter में ऐसे कोई भी बिल्ट-इन फीचर्स नहीं होते है पर codeigniter बहुत ही easy होता है किसी भी डेवलपर के लिए कोड करना | इसलिए बहुत सारे वेब डेवलपर वेब एप्लीकेशन को develop करने के लिए codeigniter का उपयोग करते है |

इस ब्लॉग(Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Difference Between Codeigniter And Laravel In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.