Difference Between CSV and Excel In Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between CSV and Excel In Hindi) में हम आपको CSV और Excel फाइल के बीच में डिफ़्फरेंस बताने वाले है |

देखने में यह दोनों फाइल एक जैसे ही दिखती है पर इनके extension अलग अलग होते है और इनमे कई और सारे भी difference होते है |Difference Between CSV and Excel In Hindi|

आप में से कई लोगो के दिमाग में यह confusion रहता होगा की इन दोनों फाइल्स में क्या difference होता है |Difference Between CSV and Excel In Hindi|

चलिए दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपका यह confusion पूरी तरह से दूर हो जायेगा और आपको इस question का answer भी मिल जायेगा|Difference Between CSV and Excel In Hindi|

CSV फाइल क्या होता है ?

CSV:

CSV का जो फुल फॉर्म होता है वो होता है comma separated values |

यह जो है, यह एक तरह से वैल्यूज की एक सीरीज होती है जो कि एक लाइन की सीरीज में comma से separated होती है|

एक CSV फाइल जो होती है वो एक text editor में ओपन हो सकती है और रीड की जा सकती है |

CSV फाइल को रीड करने के लिए बहुत सारे application होते है |

और बहुत सारी language में CSV फाइल को read और write करने के लिए बिल्ट-इन फंक्शन होते है|

और CSV फाइल का उपयोग लगभग सभी प्रोफेशनल लोगो के द्वारा data analysis और data visualization के लिए किया जाता है |

Excel file क्या होती है ?

Excel:

microsoft Excel फाइल का उपयोग डाटा को row और column के फॉर्म में अथवा horizontal और vertical फॉर्म में डिस्प्ले करने के लिए होता है | डाटा को cell में स्टोर किया जाता है |

Excel फाइल में हम डाटा के ऊपर Excel formulas का उपयोग भी कर सकते है डाटा के computation में|

Excel फाइल में आप कोई भी चार्ट और graphics को add करके इसे और भी ज्यादा representable बना सकते है |

Difference Between CSV and Excel In Hindi In Tabular Form:

CSVMS Excel
CSV का फुल फॉर्म होता है comma separated value |MS Excel का फुल फॉर्म होता है microsoft Excel |
CSV जो है वो plain text values की एक सीरीज होती है जो कि comma से separated होती है |यह एक binary फाइल होती है जो कि एक workbook में worksheet की information को होल्ड करके रखती है |
CSV को किसी भी text editor के साथ ओपन किया जा सकता है जैसे कि notepad , MS Excel , microsoft work |Excel file को केवल MS Excel के साथ ही ओपन किया जा सकता है |
यह CSV file जो है वो tabular information को एक delimited text फाइल में save करने का एक standard है |यह जो है वो एक spreadsheet application है जो कि files को अपने ही फॉर्मेट में save करती है |
CSV file को हम .CSV एक्सटेंशन के साथ सेव करते है |Excel फाइल को हम .xls /.xlsx extension के साथ save करते है |
यह CSV जो है वो Excel से कम मेमोरी consume करता है |यह CSV से ज्यादा memory consume करता है |
CSV में ऐसे कोई खास features नहीं होते है जब इसे Excel से compare किया जाता है |यह यूजर को external डाटा लिंक करने की facility प्रोवाइड करवाता है | और यूजर यहाँ पर custom add -ins कर सकता है |
end user के लिए large files को CSV में रीड करना easy नहीं होता है |Excel में user large file को आसानी से रीड कर सकता है |
Difference Between CSV and Excel In Hindi In Tabular Form

You can also go through a few more amazing blog links below related to MS Office:

How to insert the right tick mark in the Excel column…

Excel के अंदर right tick symbol कैसे Insert करते है …

Mail Merge In Hindi: How To Make Notice Using Excel Data In Word Template…

इस ब्लॉग(Difference Between CSV and Excel In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Difference Between CSV and Excel In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.