What Is Firewall In Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What Is Firewall In Hindi) में हम आपको firewall के बारे बताने वाले है |

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर के बारे में थोड़ा भी बेसिक नॉलेज रखते है तो फिर आपने इस शब्द firewall के बारे में जरूर सुना होगा|What Is Firewall In Hindi|

firewall एक security दीवार की तरह होती है जिसे कोई भी वायरस अथवा इन्फेक्टेड प्रोग्राम्स क्रॉस करके सिस्टम के अंदर नहीं आ पातें है |What Is Firewall In Hindi|

तो अगर हम firewall को एक simple definition के साथ समझे तो firewall एक हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर होता है जो कि एक प्राइवेट कंप्यूटर अथवा कम्प्यूटर्स के एक नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान करता है |What Is Firewall In Hindi|

यह firewall की प्रोटेक्शन हम सॉफ्टवेयर अथवा हार्डवेयर अथवा दोनों की मदद से implement करते है जो कि केवल authorize traffic को ही अपने सिस्टम में enter करने देता है|

एवं unauthorize traffic जैसे कि वायरस अथवा infected programs को सिस्टम से बाहर कर देता है |

एक कंप्यूटर सिस्टम में एक firewall जो होती है वो cybersecurity tool का ही एक प्रकार होती है |

एक कंप्यूटर सिस्टम में फ़ायरवॉल का उपयोग हम information security के लिए करते है|

जिसमे कि unsolicited access को detect करके block कर दिया जाता है |

firewall को आगे और deep में समझने से पहले एक बिगिनर के लिए यह समझना बहुत ही जरुरी है कि firewall का basics क्या होता है और firewall कैसे काम करती है |

जैसे कि आपके घर में लगा हुआ router जो है वो इस query का एक सिंपल answer है कि एक example के साथ बताईये की firewall क्या होती है |

और Windows 10 में firewall जो है वो इस query का answer है कि एक कंप्यूटर सिस्टम में firewall क्या होती है |

You can also go through a few more amazing blog links related to Computer Basics:

Firewall Functions And Features In Hindi…
Firewall Advantages And Disadvantages In Hindi…
Firewall Benefits In Hindi…
Types Of Firewall In Hindi…
What Is Firewall In Hindi…
Computer Components In Hindi…
RAM vs ROM In Hindi/ RAM और ROM में अंतर…
What Is Computer RAM In Hindi…
Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai…
How To Stop Beep Sound In Dell Laptop…

इस ब्लॉग(What Is Firewall In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(What Is Firewall In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.