How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) पोस्ट में मैं आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाला हूँ |
यह जानकारी इस बारे में है कि अपने यूट्यूब चैनल के लिए या फिर ब्लॉग(website) के लिए Google Adsense पर tax information कैसे सबमिट करें|How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi|
इस ब्लॉग(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) के माध्यम से आप जानेगे कि कैसे सभी NON -US users के लिए यह tax information भरना जरुरी है |
अगर आप यह tax information को fill कर देते है तो आप को टैक्स सिर्फ उस इनकम से लगेगा जो आप US से generate कर रहे हो |How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi|
और दूसरे countries से होने वाली income पर आपको कोई टैक्स नहीं लगेगा |How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi|
पर यदि आप इस टैक्स इनफार्मेशन को Google Adsense अकाउंट पर सबमिट नहीं करते हो तो फिर आपको एक डिफ़ॉल्ट टैक्स चुकाना होगा है जो कि होगा 24 % और यह आपकी टोटल कमाई पर होगा |
यहाँ पर यह matter नहीं करेगा कि आपने किस कंट्री से कितना इनकम किया है |(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi)
इसलिए अगर आप इस default टैक्स से बचना चाहते है तो अपनी टैक्स इनफार्मेशन को Google Adsense पर जरूर fill कर लीजिये |(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi)
अब अगर आप इस इनफार्मेशन को अपने Google Adsense अकाउंट पर fill कर देते है तो आपको कितना टैक्स लगेगा ?
दोस्तों तो यहाँ पर इस ब्लॉग में आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपको यहाँ पर या तो 15 % Tax देना होगा या फिर आपको 30 % टैक्स देना होगा |
यह percentage इस बात पर निर्भर करेगा कि आप के country का US के साथ Tax treaty relationship या agreement है या नहीं |
अगर Tax treaty एग्रीमेंट है तो फिर आपको सिर्फ 15 % टैक्स देना होगा वो भी सिर्फ US से होने वाली income पर|
और अगर नहीं है तो फिर आपको US से होने वाली इनकम पर 30 % टैक्स देना होगा |
अगर आप इस Tax treaty के बारें में और भी विस्तृत जानकारी चाहते है तो फिर आप नीचे दिए हुए ब्लॉग पोस्ट पर click कर करके जानकारी को पढ़ सकते है |
Please go through the detailed information about this US Tax Treaty Claim here…
अब हम यहाँ पर अपना फोकस Tax information को Google Adsense अकाउंट में सबमिट करने पर करते है |
दोस्तों यह एक बहुत ही आसान process है और इसे आप 15-20 min में आसानी से कर लेंगे |
पर इसमें जल्दबाजी न करें और आराम से यह इनफार्मेशन को fill करें|
हमने इस ब्लॉग में आपकी सहायता के लिए एक step by step प्रोसीजर बनाया है जिसमे हमने बताया है कि आप अपने Google Adsense account में यह टैक्स इनफार्मेशन कैसे fill करेंगे |
आपको करना सिर्फ इतना है कि नीचे दिए हुए प्रोसीजर को step by step फॉलो करते जाईये और अपनी Tax information को अपने Google Adsense account में fill कर लीजिये |
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog:
इस Tax information को अपडेट करने के लिए आपको आपने यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट पर जाकर कुछ भी अपडेट नहीं करना है |
यहाँ पर आपको यह information सिर्फ आपने Google Adsense account में submit करनी है |
इसके लिए सबसे पहले आप अपना Google Adsense account ओपन कर लें या फिर login कर ले |
इसके बाद आप लेफ्ट साइड पर दिखने वाले मेनू में जाकर Payment लिंक पर क्लिक करिये जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है |
अब manage setting लिंक पर क्लिक करिए, नीचे दी गयी इमेज को देखिये |
अब United states Tax info पर क्लिक करिये जैसे नीचे दी गयी image में दिखाया गया है |
अब Manage Tax Info पर क्लिक करिये |
अब Add Tax Info पर click करिये | जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है |
अब यहाँ पर Adsense आपकी identity verify करेगा और यहाँ पर आपको अपना Google Password डालकर verify करके आगे कि प्रोसेस के लिए आगे बढ़ना होगा |
जैसा कि नीचे दी गया इमेज में दिखाया गया है |
अब यहाँ पर individual को सेलेक्ट करिये अगर आपका कोई भी business रजिस्टर नहीं है और आप एक freelancer के तौर पर काम करते है |
और अगर बिज़नेस है तो फिर दूसरा option सेलेक्ट करिये | सहायता के लिए नीचे दी हुई image को देखिये |
अब नीचे के क्वेश्चन के लिए पहले तो NO को सेलेक्ट करिये, क्योकि हम यहाँ पर us के सिटीजन नहीं है |
और इसके बाद हम यहाँ पर W -8BEN Tax treaty benefit वाला option सेलेक्ट करेंगे क्योकि इंडिया us के साथ Tax treaty agreement होल्ड करता है |
और यहाँ पर अगर आप india से नहीं है तो आप आपने country के लिए Tax treaty चेक कर सकते है|
और उस हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |
सभी इनफार्मेशन को भरने के बाद आप Start W -8BEN form पर क्लिक करें |
इसके बाद हमें यहाँ पर अपना नाम fill करना है और वो भी TIN (Tax identification number के हिसाब से) और इंडिया में individual के लिए PAN ही TIN है |
यहाँ पर हमें DBA फील्ड को खली छोड़ देना है क्योकि हम यहाँ पर individual के तौर पर यह फॉर्म भर रहे है |
इसके बाद अपना country name फइलल कर दीजिये |
इसके बाद आपको Foreign TIN की जगह पर अपना PAN number डालना है और इसके बड़ी ही सावधानी से डाले|
और जो लोग इंडिया से नहीं है वो आपने country में एक individual के लिए जो टैक्स से related document है|
उसे fill कर सकते है या फिर इसे एक बार चेक कर लें वेबसाइट या फिर गूगल सर्च पर |
Now After filling the TIN click on the next button as shown in the below image.
अब अगले section में आपको यहाँ पर अपना address भरना है|
और ध्यान रहे यह address वही होगा जो आपके Google Adsense अकाउंट में रजिस्टर है |
Address fill करने के बाद next बटन पर क्लिक करिये |
इसके बाद अब यहाँ पर आपको YES option को चेक करके नीचे दिए एक और check box को चेक करना है|
और फिर अपना country name डालना है | नीचे दी हुई image को देखिये |
अब यहाँ पर हमें अपनी Tax information fill करना है या फिर Tax percentage fill करना है |
सबसे पहले यहाँ पर service (such as Adsense ) checkbox को चेक करिये |
अब यहाँ पर आपको Article 7 और paragraph 1 को सेलेक्ट करके फिर 0 % withholding रेट सेलेक्ट करना है |
सहायता के लिए नीचे दी गयी इमेज को देखिये |
अब नीचे दिए हुए दूसरे चेक बॉक्स Motion picture and TV royalties को सेलेक्ट करिये|
और यहाँ पर आर्टिकल 12 और paragraph 2A II को सेलेक्ट करिए और इसके बाद विथहोल्डिन्ग(Withholding) 15 % रेट को सेलेक्ट करिये | नीचे दी हुई इमेज को देखिये |
अब इसके बाद तीसरा चेक बॉक्स Other copyright royalties को सेलेक्ट करिये और यहाँ पर भी आपको Article 12 और paragraph 2A II को सेलेक्ट करना है|
और फिर 15 %(reduced treaty रेट) को सेलेक्ट करना है | सहायता के लिए नीचे दी हुई इमेज को देखिये |
अब आप यहाँ पर देख सकते है कि आपका claim form तैयार हो जाता है, और अब यहाँ पर आप confirm button को चेक कर दीजिये|
और next पर क्लिक कर दीजिये | See the below image for the same.
अब यहाँ अपना legal name डालिये जैसा कि आपके टैक्स डॉक्यूमेंट में है |
और इसके बाद yes बटन को सेलेक्ट करिये और फिर next पर क्लिक करिये | नीचे दी हुई इमेज को देखिये |
अब यहाँ पर activity and service performed इन us में नो को सेलेक्ट करिये |
और इसके बाद Status change affidavit में अगर आप अपने Adsense account से अभी तक कोई भी पेमेंट प्राप्त नहीं किये है|
तो आप यहाँ पर first option सलेक्ट करिये नहीं तो फिर second ऑप्शन को क्लिक करिये |
और यह Tax information सबमिट करते ही अगली विंडो में आप अपनी पूरी टैक्स इनफार्मेशन को देख सकते हो |
यहाँ पर आपकी Tax information आपके Google Adsense account में सेट हो गया है |
अब इसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना है | और अब आप आपने Google Adsense account से बहार निकल सकते है |
अब आपका Tax अपने आप आपके claim के अनुसार deduct हो जायेगा और अब आपको 24 % default टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा |
तो दोस्तों यहाँ पर यह प्रोसीजर(Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) पूरा हो जाता है|
और हम आशा करते है कि आपने successfully अपनी tax information अपने Google Adsense अकाउंट में fill कर दी होगी |
और अगर आपने अभी भी इसको fill नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसको fill कर ले और ऐसा करके आप default टैक्स से बच सकते है|
जो कि 24 % लगता है वो भी टोटल इनकम पर | और आप ऐसा टैक्स कभी भी pay नहीं करना चाहेंगे |
जैसे कि हमने ऊपर ब्लॉग में टैक्स fill करने कि पूरी प्रोसेस(Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) को step by step explain किया है और आप इसे आराम से 15 -20 min में fill कर सकते है |
पर दोस्तों इसे भरने में जल्दबाजी बिलकुल भी मत कीजिये और इसे आराम आराम से fill करिये |
Quick Q&A: How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi?
Who needs to fill out Form W-8BEN?/ W -8Ben फॉर्म को कौन भरता है ?
Form W–8BEN (“Certificate of Foreign Status of Beneficial Owner for United States Tax Withholding and Reporting”)|
यह फॉर्म सभी NON -US users submit करते है जो कि Youtube चैनल चला रहे हो या फिर कोई website और ब्लॉग चला रहे हो |
इसके तहत उन्हें US से होने वाली इनकम पर टैक्स देना पड़ता है |
How do I fill out a W-8BEN?/ W -8BEN फॉर्म को कैसे fill करते है?
इस useful ब्लॉग में हमने W -8BEN क्लेम फॉर्म भरने का विस्तृत procedure बताया है | आप इसे step by step फॉलो कर सकते है |
What happens if I don’t fill out w8ben?/ क्या होगा अगर आप W -8BEN फॉर्म को नहीं भरते है ?
अगर आप इस form को फइलल नहीं करते है तो फिर आपको एक डिफ़ॉल्ट टैक्स भरना होगा है जो कि आपको टोटल इनकम का 24 % होगा |
Is the W8 form mandatory?/ क्या W8BEN को भरना जरुरी है ?
हाँ अगर आप US से बाहर के यूजर है तो आपको यह tax claim form भरना ही होगा |
और आप इसे नहीं भरते है तो आपको अपनी टोटल इनकम में से 24 % टैक्स के रूप में भरना होगा |
What is the claim of tax treaty benefits?/ Tax Treaty claim benefit क्या होता है?
अगर किसी भी देश का US के साथ tax Treaty claim अनुबंध है तो फिर उसे टैक्स में काफी रियायत मिल जाती है और अब उसे सिर्फ US से होने वाले revenue का 15 % टैक्स के रूप में भरना होगा |
पर अगर किसी के country का US के साथ यह tax Treaty अनुबंध नहीं भी है तो भी उसे US से होने वाली इनकम का सिर्फ 30 % भरना होगा |
इसलिए tax information को अपने Adsense account में सबमिट करना आपके लिए हर तरह से फायदेमंद रहेगा |
पर अगर आप tax information को भरते ही नहीं है तो फिर आपको अपनी पूरी इनकम पर 24 % टैक्स भरना होगा जो कि बहुत ही ज्यादा होगा |
Go through the Tax Treaty Benefits…
How long is w8ben valid for?/ W8Ben कब तक के लिए वैलिड होता है ?
एक बार जब आप इसको सबमिट करते है तो फिर यह 3 कैलेंडर ईयर के लिए वैलिड रहता है |
और इसके बाद इसे अपडेट करने के लिए आपके पास notification भी आते है |
Which countries have tax treaties with the United States?/ किन किन countries का US के साथ Tax Treaty के तहत अनुबंध है?
वैसे तो बहुत सारे countries का US के साथ Tax treaty claim के तहत अनुबंध है और समय के साथ यह अपडेट होते रहते है | हम यहाँ पर कुछ countries की लिस्ट आपको बता रहे है |
और अगर आप updated लिस्ट या फिर अपनी country के बारे में check करना चाहते है तो आप इसके लिए गूगल पर सर्च कर के भी देख सकते है |
अगर आप adsense के बारें में अभी तक नहीं जानते है|
और आपने अपना adsense अकाउंट setup नहीं किया है तो आप adsense से रिलेटेड कुछ अच्छे और उपयोगी blogs नीचे दी हुई link से पढ़ सकते है |
Google Adsense Account setup in Hindi…
Google Adsense account setup in English
How to enable or set up Google Adsense payment or Adsense address verification PIN?
Have you not received your Google Adsense PIN?
How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog
ADSENSE ADDRESS VERIFICATION PIN: FAQ
Where do I put the AdSense code on my website
How to create Ad units in Google Adsense
Conclusion:
दोस्तों इस इंटरेस्टिंग ब्लॉग(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) में हमने आपको बताया है कि आपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग वेबसाइट के लिए आपने Google Adsense अकाउंट में टैक्स इनफार्मेशन(Tax Information) कैसे submit करनी है | यह नया अपडेट Google Adsense ने सभी यूट्यूब और ब्लॉग क्रिएटर और ब्लॉग राइटर को ईमेल के द्वारा दी है | यह टैक्स आपको 1 जून 2021 से फइलल करना है और 31 मई 2021 से पहले ही आपको टैक्स इनफार्मेशन submit करनी है नहीं तो आपको 24% का डिफ़ॉल्ट टैक्स अपनी पूरी इनकम पर देना पड़ेगा |
इस ब्लॉग(How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi|
आपका समय शुभ हो|