Logical operator in Hindi in Java?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Logical operator in Hindi in java) में मैं आपको logical operator के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूँ |

logical operator(Logical operator in Hindi in java) का उपयोग compound condition को बनाने के लिए होता है |

कई सारी सिंपल सिंपल कंडीशन मिलकर compound condition बनाती है | logical operator तीन तरह के होते है |Logical operator in Hindi in java|

and operator(&&)
or operator(||)
not operator(!)

If(a==1 || b==1 || c==1) system.out.println("yes");

यहाँ पर तीन कंडीशन है a ==1 , b ==1 , c ==1 जिन्हे or (||) ऑपरेटर की मदद से combined किया गया है |

अगर इनमे से किसी भी वेरिएबल की वैल्यू 1 के बराबर होती है तो स्क्रीन पर yes डिस्प्ले हो जायेगा |

If(x>y && y<z) system.out.println("hello");

ऊपर दिए गए स्टेटमेंट में दो कंडीशन है x >y और y <z और इन दोनों कंडीशन को && ऑपरेटर से combined किया गया है |

इसलिए जब दोनों ही कंडीशन ट्रू होंगी तभी स्क्रीन पर hello प्रिंट होगा |

if( !(str1.equal(str2)) system.out.println(“not equal”);

यहाँ पर हम assume करते है की str1 और str2 दो स्ट्रिंग ऑब्जेक्ट है जिन्हे compare करना है |

और यहाँ पर दोनों स्ट्रिंग को हम नॉट ऑपरेटर और इक्वल मेथड से compare कर रहे है |

और जब दोनों string equal नहीं होंगी तब स्क्रीन पर not equal प्रिंट होगा |

java operators से रिलेटेड कुछ ब्लॉग आप नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक की मदद से पढ़ सकते है |

Arithmetic operators in java in Hindi?

Unary operator in Java example in Hindi?

Assignment Operator in Hindi in Java?

Logical operator in Hindi in Java?

Relational operator in Hindi in Java?

Operators In Java In Hindi?

You can also go through a few more blog links below related to core Java:

Stack vs Heap Memory Allocation In Hindi…
Inner Class In Java In Hindi…
Instance Variable vs Class Variable In Hindi…
Difference Between Instance Variable And Static Variable In Java…
Inner Class With Suitable Example In Java…
Difference Between PHP and JAVA In Hindi…
Why Java Is A Secure Language In Hindi…
Relational operator in Hindi in Java…
Logical operator in Hindi in Java…
Assignment Operator in Hindi in Java…
Unary operator in Java example in Hindi…
Arithmetic operators in Java in Hindi…
Operators In Java In Hindi…
Types Of Inheritance In Hindi…
Garbage Collection In Java In Hindi…
Interface In Java In Hindi|java में Interface क्या होता है…
Access Specifier In Java In Hindi…
Explain Types Of Jdbc Drivers In Detail…
Super Keyword In Java In Hindi…
Static Keyword in Java in Hindi…

Quick Q&A:

What are the three logical operators Java? Java में तीन लॉजिकल ऑपरेटर्स कौन से होते है?

जावा के तीन लॉजिकल ऑपरेटर्स निम्नलिखित है:

&& ,
|| ,
!

जिन्हे हम क्रमशः and , Or और not के नाम से जानते है|

What is the logical operator? Logical operator क्या होते है?

Logical operators जो है वो एक symbol अथवा word होते है|

यह operators दो या दो से अधिक expression को connect करते है और एक compound expression बनाते है |

और इस compound expression की वैल्यू जो है वो original एक्सप्रेशन और इस लॉजिकल ऑपरेटर पर depend करती है |

AND , OR , और NOT जो है वो कॉमन लॉजिकल operators होते है|

What are types of logical operators? Logical operators के कितने प्रकार होते है?

Logical operators तीन प्रकार के होते है, जो कि निम्नलिखित है:

Negation (NOT)
Disjunction (OR)
Conjunction (AND).

What are logical operators examples? Logical operator को example की मदद से समझाइये?

Logical ऑपरेटर के कुछ example निम्नलिखित है:

IF A is true
AND
B is true
AND
C is true
AND
D is true,

अगर A , B , C , D ये सभी चारो true होंगे तो Z true होगा, नहीं तो Z false होगा|

IF A is true
OR
B is true
OR
C is true
OR
D is true,

अगर A , B , C , D में से कोई भी एक true होता है तो फिर Z true होगा, नहीं तो फिर false होगा|

Is == a logical operator? क्या == एक Logical operator है?

यह operator जो है वो किसी एक variable में अथवा प्रॉपर्टी में value assign करने का काम करता है |

और इस comparison ऑपरेटर का उपयोग यह चेक करने के लिए किया जाता है कि दोनों साइड की वैल्यू बराबर है या नहीं |

और comparison operator का result एक Logical वैल्यू ही होता है|

या तो यह वैल्यू true होगी या फिर false होगी|

What are logical operators in Java for example? जावा में Logical operators क्या होते है, example दे कर समझाइये?

Operator
ExampleMeaning
&& (Logical AND)
expression1 && expression2true only if both expression1 and expression2 are true
|| (Logical OR)
expression1 || expression2
true if either expression1 or expression2 is true

! (Logical NOT)
!expression
true if the expression is false and vice versa
Logical operator in Hindi in Java

What are the 5 logical operators? 5 Logical operators कौन से होते है?

पांच लॉजिकल ऑपरेटर्स निम्नलिखित है:

Logical Negation.
Logical Conjunction (AND)
Logical Disjunction (Inclusive OR)
Logical Implication (Conditional)
Logical Biconditional (Double Implication)

What is another name for logical operators? Logical operators को हम और किस नाम से बुलाते है?

Logical operators को हम कुछ और नामो से भी जानते है जो कि निम्नलिखित है:

logical connectives,
logical operators,
propositional operators, or, in classical logic,
truth-functional connectives.

इस ब्लॉग(Logical operator in Hindi in java) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Logical operator in Hindi in java) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.