Difference Between PHP and JAVA In Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between PHP and JAVA In Hindi) में हम आपको Java और PHP language के बीच के अंतर को हिंदी में विस्तार से बताने वाले है | यह दोनों ही बहुत ही use की जाने language है जिसकी मदद से लोग अपने project को बनाते है |

JAVA:

जावा एक बहुत ही famous ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है | इसे Sun Micro System द्वारा डेवेलोप किया गया था | Java के अंदर एक वर्चुअल मशीन होती है जो की कपिलेड प्रोग्राम को बनाती है |Difference Between PHP and JAVA In Hindi|

और यह प्रोग्राम प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट होता है, कहने का मतलब कि यह किसी भी प्लेटफार्म पर रन हो सकता है |जावा के बारे में यह कहा जाता है कि एक बार लिखिए और कही पर भी रन कराईये |Difference Between PHP and JAVA In Hindi|

और समय समय पर इसके updation के लिए इडस्ट्रीज के एक्सपर्ट, जावा डेवेलपर्स, और भी कई ओपन सोर्स आर्गेनाइजेशन अपना अपना कंट्रीब्यूशन देते रहते है |

// A Java program to print
public class ABC {
	public static void main(String args[])
	{
		System.out.println("Welcome to ABC");
	}
}

PHP :

PHP एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जो की वेब डेवलपमेंट के काम में आती है |

और इस लैंग्वेज HTML के साथ बड़ी आसानी के साथ use किया जा सकता है या लिखा जा सकता है |

यहाँ तक कि हम पहप फाइल में भी HTML code को आसानी से लिख सकते है |

बस PHP और client साइड लैंग्वेज जैसे कि HTML में इतना डिफरेंस होता है कि PHP Server पर ही run होती है|

जबकि HTML कोड directly ब्राउज़र पर रन होते है |

<?php

// Here echo command is used to display content

echo "Welcome to this world!";
?>

चलिए अब हम इन दोनों लैंग्वेज के अंतर को विस्तार से देखते है :

Java एक जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |

PHP एक server-side scripting लैंग्वेज है |

जावा एक compiled और strongly typed language है |

PHP एक dynamic और weak typed language है |

जावा API के मामले में PHP से बेहतर है |

PHP को rebuild और customize करना आसान है |

जावा में overriding और overloading method होते है |

PHP में overloading मेथड नहीं होता है पर function में optional parameter पास किये जा सकते है |

जावा में कई सारी packaging और deployment utilities होती है |

यह सीधे filed होती है कोई भी पैकजिंग नहीं होती है |

काम्प्लेक्स app के लिए यह faster होती है |

php web पेज क्रिएट करने के लिए faster होती है |

जावा एक object oriented compiled कोड है

PHP एक interpreted कोड है |

जावा में oop by default होता है |

और PHP में OOPS एक तरह से optional होता है जिसे कई प्रोजेक्ट में ignore किया जाता है |

Java large और complex project के लिए एक अच्छी language है |

PHP small और medium प्रोजेक्ट के लिए suitable language है |

php की अपेक्षा Java बहुत ही secure लैंग्वेज है |

जावा के compare में PHP थोड़ी कम secure है |

JavaPHP
Java एक जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है | PHP एक server-side scripting लैंग्वेज है |
जावा एक compiled और strongly typed language है | PHP एक dynamic और weak typed language है |
जावा API के मामले में PHP से बेहतर है | PHP को rebuild और customize करना आसान है |
जावा में overriding और overloading method होते है | PHP में overloading मेथड नहीं होता है पर function में optional parameter पास किये जा सकते है |
जावा में कई सारी packaging और deployment utilities होती है | यह सीधे filed होती है कोई भी पैकजिंग नहीं होती है |
काम्प्लेक्स app के लिए यह faster होती है | php web पेज क्रिएट करने के लिए faster होती है |
जावा एक object oriented compiled कोड है PHP एक interpreted कोड है |
जावा में oop by default होता है | और PHP में OOPS एक तरह से optional होता है जिसे कई प्रोजेक्ट में ignore किया जाता है |
Java large और complex project के लिए एक अच्छी language है | PHP small और medium प्रोजेक्ट के लिए suitable language है |
php की अपेक्षा Java बहुत ही secure लैंग्वेज है | जावा के compare में PHP थोड़ी कम secure है |
Difference Between PHP and JAVA In tabular Form Hindi

You can also go through a few more blog links below related to core Java:

Stack vs Heap Memory Allocation In Hindi…
Inner Class In Java In Hindi…
Instance Variable vs Class Variable In Hindi…
Difference Between Instance Variable And Static Variable In Java…
Inner Class With Suitable Example In Java…
Difference Between PHP and JAVA In Hindi…
Why Java Is A Secure Language In Hindi…
Relational operator in Hindi in Java
Logical operator in Hindi in Java…
Assignment Operator in Hindi in Java…
Unary operator in Java example in Hindi…
Arithmetic operators in Java in Hindi…
Operators In Java In Hindi…
Types Of Inheritance In Hindi…
Garbage Collection In Java In Hindi…
Interface In Java In Hindi|java में Interface क्या होता है…
Access Specifier In Java In Hindi…
Explain Types Of Jdbc Drivers In Detail…
Super Keyword In Java In Hindi…
Static Keyword in Java in Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between PHP and JAVA In Hindi) में हमने PHP और Java लैंग्वेज के बारे में बहुत अच्छी जानकारी को हिंदी में जाना और समझा | और इस ब्लॉग में हमने दोनों लैंग्वेज के बारे में अंतर को समझा | Java PHP की अपेक्षा ज्यादा secure लैंग्वेज है | और जावा में बड़े और काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट डेवेलोप किये जाते है | जबकि PHP का use हम छोटे और मध्यम प्रोजेक्ट को develop करने के लिए करते है |

इस ब्लॉग(Difference Between PHP and JAVA In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Difference Between PHP and JAVA In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.