Cryptocurrency In Hindi?| Cryptocurrency क्या है?

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Cryptocurrency(Cryptocurrency In Hindi) के बारे में हिंदी में विस्तार से जानने वाले है |

वैसे तो जो लोग ऑनलाइन मनी earning अथवा शेयर मार्किट के जुड़े है वो लोग Cryptocurrency के बारे में जरूर थोड़ी बहुत आईडिया रखते होंगे|Cryptocurrency In Hindi|

पर अगर आप इस के बारे में अभी कुछ नहीं जानते है तो फिर चिंता की कोई भी बात नहीं है |Cryptocurrency In Hindi|

इस ब्लॉग में हम आपको बहुत विस्तार से Cryptocurrency(Cryptocurrency In Hindi) के बारे में जानकारी देंगे |

Cryptocurrency एक digital money है जो कि decentralize है, और यह Blockchain technology पर based है |

इनमे से जो बहुत पॉपुलर Cryptocurrency(Cryptocurrency In Hindi) है वो है Bitcoin , Ethereum |

पर ऐसे 5000 से जायदा Cryptocurrency है जो कि रेगुलर सर्कुलेशन में है |

तो ऐसे देखा जाये तो Cryptocurrency का market भी बहुत बढ़ चूका है और अब इस पर बहुत से लोगो ने investment करना चालू कर दिया है |Cryptocurrency In Hindi|

आप Cryptocurrency का उपयोग किसी भी गुड्स और सर्विस को खरीदने के लिए भी कर सकते है |

और बहुत से लोग Cryptocurrency पर भी ऐसे invest करते है जैसे कि वो metal और दूसरे assets पर करते है |

पर शुरुआत में आपको बहुत थोड़े पैसे Cryptocurrency में इन्वेस्ट करके ये देखना चाहिए कि यह सिस्टम कैसे काम करता है |

और जब एक बार आप इसमें confident हो जाये तब आपको इस पर ज्यादा पैसा लगाने के बारे में सोचना चाहिए |

Cryptocurrency काम कैसे करती है ?

अगर आपने पुराने ज़माने की कुछ बातें अपने दादा या नाना से सुनी हो तो वो बताया करते थे…

…कि जब पैसे का चलन कम था तब गावं में अधिकतर अनाज के बदले में सामान ख़रीदे जाते थे |

कहने का मतलब अगर आपको घर के लिए कुछ सामान जैसे शक्कर, साबुन खरीदना है तो आप को कुछ गेंहू अथवा कोई अन्य अनाज देना पड़ता था |

और इसकी वैल्यू वो लोग decide करके रखते थे कि एक किलो अनाज में कितने रुपया का सामान मिल जायेगा |

तो कुछ यही कांसेप्ट digital currency का है | यह कोई पैसा नहीं पर इसकी वैल्यू पैसे से measure होती है |

यह तो बस रुपया के exchange का एक माध्यम है जो कि डिजिटल है, encrypted है और decentralize है |

और US dollar और euro की तरह यहाँ पर कोई भी ऐसे authority नहीं है जो कि Cryptocurrency को maintain करती है | जबकि यह तो उन सभी users के control में है जो कि इंटरनेट के जरिये इस पर ट्रेडिंग कर रहे है |

Bitcoin के फेमस और पॉपुलर होने के पीछे रीज़न यह है कि Bitcoin सबसे पहली Cryptocurrency है|

और इसे 2008 में डेवेलोप अथवा लांच किया गया था |

और फिर इसे धीरे धीरे डिजिटल करेंसी के रूप में एक्सेप्ट किया जाने लगा और आज के समय में बहुत से पेमेंट गेटवे सिस्टम इसे अपने साथ इंटेग्रटे करें हुए है|

और आपको ऑप्शन रहता है की आप अपने cryptocurrency से कोई भी गुड्स और सर्विस को परचेस कर सकते है |

और cyrptographic प्रूफ्स हमारे द्वारा किये गए ट्रांसक्शन ही होते है जिन्हे हम एक प्रोग्राम के फॉर्म में रिकॉर्ड करते है| जिन्हे हम Blockchain बोलते है |

Blockchain क्या होती है ?

ब्लॉक चैन एक open और distributed ledger है जो कि सभी transaction को कोड के फॉर्म में स्टोर करता है |

Example के लिए आप इसे एक ऐसी checkbook मान सकते है जो कि वर्ल्ड में सभी कम्प्यूटर्स के पास है |

इसके अंदर सभी ट्रांसक्शन ब्लॉक्स के फॉर्म में स्टोर होते है और इसके बाद पिछले Cryptocurrency के transaction के आधार पर एक दूसरे से लिंक होते रहते है |

यह ब्लॉकचैन कुछ उसी book की तरह होती है जिसमे हम हर रोज़ दिन भर के खर्चे का होसब लिखते रहते है |

और जो लोग भी Cryptocurrency का उपयोग करते है उन सभी के पास अपनी अपनी एक सेपरेट ब्लॉकचैन कॉपी होती है|

जिस पर उनके द्वारा किये गए सभी ट्रांसक्शन कोड के फॉर्म में रिकॉर्ड होते है |

और सभी नए ट्रांसक्शन के लिए लॉग्स को मेन्टेन करके रखा जाता है|

और इसे पुराने वाले रिकार्ड्स के साथ अपडेट किया जाता है जिससे कि रिकार्ड्स identical और accurate रहे |

और किसी भी प्रकार के fraud को रोकने के लिए दो तरह के validation तकनीक का use करते है जैसे कि proof of work अथवा proof of stake |

इन दोनों में से किसी एक validation technique का उपयोग हम transaction validation के लिए करते है|

इससे पहले की वो Blockchain में जा कर स्टोर हो जाये |

Quick Q&A:

भारत की क्रिप्टो currency कौन सी है?

वैसे तो यह Cryptocurrency किसी भी देश की नहीं होती है |

यह तो डिजिटल मनी है जिसे कोई भी खरीद अथवा बेंच सकता है जो भी इंटरनेट use करता है |

पर Cryptocurrency की लिस्ट में सबसे पहला नंबर Bitcoin का आता है |

और 2020 साल के अंदर ही Bitcoin के प्राइस वैल्यू में जबरजस्त इज़ाफ़ा हुआ है |

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

वैसे तो सभी Cryptocurrency के भाव रोज बदलते रहते है और बहुत तेज़ी से fluctuate होते है |

इसलिए लेटेस्ट प्राइस जानने के लिए आप एक बार किसी भी cryptoapp के डैशबोर्ड में जा कर देखे|

और आपकी जानकारी के लिए कुछ सस्ती क्रिप्टोकोर्रेंसी निम्नलिखित है |

  1. डोज कॉइन
  2. शीबा इनु
  3. ट्रोन
  4. विंक
  5. रिप्पल

क्रिप्टोकोर्रेंसी का मतलब क्या होता है?

क्रिप्टोकोर्रेंसी एक डिजिटल करेंसी है जो कि decentralize सिस्टम द्वारा मेन्टेन की जाती है|

और इसके अंदर रिकार्ड्स को cryptographic फॉर्म में रखा जाता है |

आज कौन सी क्रिप्टोकरंसी खरीदनी चाहिए?

वैसे अभी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकोर्रेंसी Bitcoin चल रही है | पर इसके साथ साथ लोग ethereum को भी काफी पसंद कर रहे है |

क्या बिटकॉइन भारत में वैध है?

पहले कुछ साल पहले भारत सरकर ने इसे illegal घोषित कर दिया था और इसे ban करने की घोषणा कर दी थी|

पर कुछ सालो से इसके लिए हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और बाद में हाई कोर्ट ने डिसिशन दिया कि क्रिप्टोकोर्रेंसी भारत में ban नहीं की जाएगी |

इसलिए यह भारत में regulate तो नहीं है पर इसे लोग आसानी से खरीद और बेंच सकते है |

बिटकॉइन का मालिक कौन है?

बिटकॉइन के मालिक santoshi nakamoto है जो कि जापान के रहने वाले है |

इन्होने 2009 में डिजिटल करेंसी की शुरुआत Bitcoin के रूप में की थी |

और आज के समय में इसका मार्किट बहुत बढ़ गया है और अब बहुत लोग इस पर इन्वेस्टमेंट कर रहे है |

बिटकॉइन कौन से देश में चलता है?

वैसे तो बिटकॉइन को बहुत से ऑनलाइन पेमेंट गेटवे एक्सचेंज अथवा पेमेंट के लिए allow करते है है जैसे कि paypal |

और लोग आसानी से Bitcoin के रूप में पेमेंट कर सकते है |

पर अभी ऐसा कुछ नहीं है कि किसी भी कंट्री ने इसको अपनी official करेंसी घोषित कर दिया हो बस एक को छोड़कर और वो country है liberland |

क्रिप्टो करेंसी क्यों गिर रही है?

चीन के एक धमकी के बाद Bitcoin और दूसरी क्रिप्टोकोर्रेंसी की value गिर रही है |

चीन के peoples बैंक ने कहा है कि क्रिप्टोकोर्रेंसी को डिजिटल पेमेंट के लिए use नहीं किया जाना चाहिए|

क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?

वैसे तो क्रिप्टोकोर्रेंसी के बहुत सारे प्रकार होते है|

पर हम आपको अभी कुछ important और popular Cryptocurrency के ही प्रकार के बारे में बता रहे है जो कि निम्नलिखित है |

Bitcoin (BTC)
Ethereum (ETH)
Ripple (XRP)
Monero (XMR)
Litecoin (LTC)
Binance Coin (BNB)
Tether (USDT)

अगर आप कई सारी cryptocurrency में invest करना चाहते है तो फिर आप इस wazirx aap की मदद से अपना अकाउंट बना कर cryptocurrency में ट्रेड कर सकते है | यह wazirx aap indian users के बीच काफी पॉपुलर है |

क्रिप्टोकोर्रेंसी से सम्बंधित कुछ अन्य एक्सटेंसिव ब्लॉग पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गए ब्लॉग लिंक की मदद से पढ़ सकते है |

WRX Coin of WazirX In Hindi…

Best Cryptocurrency App In India Hindi?

Conclusion:

तो दोस्तों इस इंटरेस्टिंग ब्लॉग पोस्ट(Cryptocurrency In Hindi) में हमने Cryptocurrency के बारे में हिंदी में विस्तार से जाना और समझा| Crypto currency आज के ज़माने की करेंसी है जो कि अब बहुत तेज़ी से लोगो के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है | और लोग बहुत बढ़ चढ़कर इसमें invest करने लगे है | Bitcoin सबसे पहली और सबसे पॉपुलर Cryptocurrency है और आज के समय में इसका प्राइस बहुत ज्यादा हो गया है | Cryptocurrency डिजिटल ट्रांसक्शन का एक सुगम माधयम है जिसे अब लगभग सभी देश accept करते जा रहे है | और हो सकता है कि बहुत जल्दी ही यह एक proper regulation authority के साथ संचालित हो जैसे कि हमारे शेयर मार्किट अथवा स्टॉक मार्किट हो रहे है |

इस ब्लॉग(Cryptocurrency In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.