Best Cryptocurrency App In India Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Best Cryptocurrency App In India Hindi) में मैं आपको कुछ खास cryptocurrency app के बारे में हिंदी में बताने वाला हूँ जिससे की आप आसानी के साथ cryptocurrency में ट्रेड कर सकते है |

और यह सारी app indian users के बीच काफी पॉपुलर है और इंडिया में ही develop हुई है |Best Cryptocurrency App In India Hindi|

मुझे पूरा भरोसा है कि लोग cryptocurrency(Best Cryptocurrency App In India Hindi) के नाम से ज्यादा न जानते हो|

पर जो लोग थोड़े भी पढ़े लिखे है अथवा आज के समय के लोग है वो लोग Bitcoin के बारे में जरूर जानते होंगे अथवा इसके बारे में कही न कही से सुन रखा होगा|

यह Cryptocurrency(Best Cryptocurrency App In India Hindi) एक डिजिटल करेंसी होती है जिस पर कोई भी यूजर इंटरनेट की मदद से ट्रेड कर सकता है |

बस इसके लिए आपको एक कोई Cryptocurrency aap पर अकाउंट बनाना होगा और फिर आप आसानी से इस पर trading चालू कर सकते है वो भी सिर्फ 100 rupees से|

तो दोस्तों अगर आप में बहुत से लोग अभी भी cryptocurrency के बारे में नहीं जानते है|

तो फिर आप नीचे दिए गए ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर यह जानकारी ले सकते है |

यहाँ पर बहुत ही आसान भाषा में cryptocurrency को समझाया गया है |

तो दोस्तों चलिए हम कुछ बहुत अच्छी indian cryptocurrency app के बारे में discuss करते है जो की निम्नलिखित है :

WazirX :

WazirX इंडियन users के लिए बहुत ही पॉपुलर india made cryptocurrency app है |

और यह दुनिया की कुछ सबसे बड़ी क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज में से एक है |

और यह आप आपको Android , iOS , Web , Mac , और windows सभी operating system अथवा प्लेटफार्म के लिए मिल जाएगी|

और WazirX में लगभग 6 .9 million रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स है जो कि लगातार बढ़ते जा रहे है |

जून 2021 इस एक्सचेंज ने लगभग $6 .2 billion का transaction process किया था |

और इस platform का peer to peer system इस exchange में मौजूद सभी फीचर्स में सबसे उम्दा अट्रैक्टिव फीचर्स है |

peer to peer system में दो individual आपस में करेंसी का एक्सचेंज कर सकते है बिना किसी third पार्टी अथवा central authority के involvement के |

Coin DCX :

Coin DCX भी इंडिया में पॉपुलर cryptocurrency प्लेटफार्म में से एक है |

यह cryptocurrency aap इंडिया में ही डेवेलोप किया गया है और एक मुंबई बेस्ड स्टार्टअप के द्वारा इसे बनाया गया है|

और इसके अंदर 3 .7 million इन्वेस्टर्स रजिस्टर्ड हो चुके है | इस प्लेटफार्म को 2018 में launch किया गया था |

CoinDCX का उपयोग करके इन्वेस्टर 200 से ज्यादा करेंसी में ट्रेड कर सकते है |

और ट्रेडिंग के लिए यह बहुत कम फीस चार्ज करती है | और यह प्लेटफार्म clients को फ्री deposit और withdrawal भी ऑफर करती है |

Bitbns :

Bitbns cryptocurrency app भी एक इंडियन cryptocurrency platform है जो कि अभी इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है |

हालाँकि यह किसी भी cryptocurrency इन्वेस्टर को अपनी जर्नी स्टार्ट करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है |

यह प्लेटफार्म अपने इन्वेस्टर को A ग्रेड की सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाते है |

और इस प्लेटफार्म पर UPI और नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है |

UNOCOIN :

इस ुनिकों प्लेटफार्म का डेवलपमेंट काफी पहले 2013 में हो गया था जब क्रिप्टो करेंसी ने पूरे वर्ल्ड पर अपनी पकड़ बनाना स्टार्ट ही किया था |

यह इंडिया के पुराने cryptocurrency प्लेटफार्म में से एक है | और इस प्लेटफार्म पर अभी लगभग 1 .7 मिलियन इन्वेस्टर रजिस्टर है |

इस प्लेटफार्म पर इन्वेस्टर INR का use करके cryptocurrency को buy अथवा sell कर सकते है |

और UNICOIN के प्लेटफार्म का use करके investor Bitcoin की मदद से अपना मोबाइल रिचार्ज अथवा DTH रिचार्ज कर सकते है |

Coin Switch Kuber :

अगर आपको याद हो तो IPL के दौरान इस प्लेटफार्म की बहुत मार्केटिंग की गयी थी | इस प्लेटफार्म को 2017 में लांच किया गया था |

और यहाँ पर इन्वेस्टर 100 रूपीस से भी अपनी इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकता है |

CoinSwitch Kuber platform की मदद से आप लगभग 100 से ज्यादा करेंसी में ट्रेड कर सकते है |

और इस प्लेटफार्म में अभी तक 3 million से जायदा investors registered है |

क्रिप्टोकोर्रेंसी से सम्बंधित कुछ अन्य एक्सटेंसिव ब्लॉग पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गए ब्लॉग लिंक की मदद से पढ़ सकते है |

WRX Coin of WazirX In Hindi…

Cryptocurrency In Hindi?

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Best Cryptocurrency App In India Hindi) की मदद से हमने यह जाना कि Cryptocurrency क्या होती है | और हमने 5 सबसे अच्छी इंडियन Cryptocurrency platforms के बारे में हिंदी में विस्तार से जाना | इन Cryptocurrency का उपयोग करके आप आसानी से बहुत सारी करेंसी में ट्रेड कर सकते है और खूब सारा पैसा कमा सकते है | यहाँ पर आप long term investment भी कर सकते है और यह Cryptocurrency प्लेर्फोर्म आपको कुछ livrage भी प्रोवाइड करती है trading करने के लिए| यह Cryptocurrency एक digital currency है जिसे हम future currency बोल सकते है |

इस ब्लॉग(Best Cryptocurrency App In India Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Best Cryptocurrency App In India Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.