Ocean vs Sea In Hindi|सागर और महासागर में क्या अंतर होता है?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Ocean vs Sea In Hindi) में हम आपको Ocean और Sea के बीच में अंतर बताने वाले है |

Sea को हम सागर के नाम से जानते है और Ocean को हम महासागर के नाम से जानते है |Ocean vs Sea In Hindi|

दोस्तों हमारी पृथ्वी पर जल का संचय एक बहुत बड़े हिस्से में है और हम इन संचय वाटर बॉडीज को Ocean , Sea , और अन्य नाम से बुलाते है |Ocean vs Sea In Hindi|

और यहाँ पर जो पानी का बड़ा संचय होता है वो Sea और Ocean में होता है जिसे हम सागर और महासागर भी बोलते है |Ocean vs Sea In Hindi|

पर दोस्तों अक्सर लोग Sea और Ocean को ले कर कंफ्यूज रहते है |Ocean vs Sea In Hindi|

लोगो के दिमाग में इन दोनों को लेकर बहुत सारे misconception बने है |Ocean vs Sea In Hindi|

पर आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम इन सभी कन्फूसिओं को दूर करेंगे|Ocean vs Sea In Hindi|

जैसा कि हम जानते है कि पृथ्वी पर 70 % मात्रा पानी की है और इस पानी में भी जो सबसे बड़ा हिस्सा है|

वो Ocean कवर करता है और इसके बाद नंबर आता है Sea का |

इसके अलावा हम 50 से रखते है जो है पूरे वर्ल्ड में फैले हुए है |

इसलिए आप देख सकते है कि इस पृथ्वी पर जो 5 महासागर है वो सभी एक दूसरे से interconnected है |

और आपको इन दोनों के बीच में अंतर तब समझ में आएगा जब आप इसके depth , area , marine life के बारे में जानेगे|

Ocean/महासागर :

Ocean जो है वो पानी का एक बहुत ही बड़ा संचय है और यह लगभग पृथ्वी का 70 % एरिया कवर करते है |

यह Sea से बड़े भी होते है और काफी गहरे भी |

और Ocean के वाटर करंट में जब कोई मूवमेंट होता है तब यह पूरे वर्ल्ड में अलग अलग जगह मौसम के चेंज होने का कारण भी बनता है |

यह नमक पानी का महासागर जो है वो continents के इर्द गिर्द होता है और यह कुछ छोटे बड़े सागर को भी जोड़ता है |

हमारे वर्ल्ड में 5 महासागर है जिनके नाम है Pacific ocean, Atlantic ocean, the Arctic ocean, the Indian ocean and the Antarctic Ocean |

  • प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)
  • अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean)
  • भारत महासागर (Indian Ocean)
  • ध्रुबिय महासागर (Arctic Ocean)
  • दक्षिण महासागर (Southern Ocean)

चूकि महासागर जो है वो बहुत ही बड़े और गहरे होते है जिनके कारण यहाँ पर बहुत सी marine life बस्ती है |

और आमतौर पर आप यहाँ microscopic planktons, bacteria and shrimps को आसानी से पा सकते है अथवा देख सकते है |

Sea/सागर :

Sea जो है वो आकार और गहराई में Ocean से छोटा होता है |

और यह वह जगह होती है जहाँ पर Ocean जो है वो जमीन से मिलता है और इसका पानी खारा होता है |

पुरे वर्ल्ड में आपको से देखने को मिलेंगे |

caspian सागर को छोड़ दे तो बाकी सभी सागर आंशिक रूप से चारो तरफ जमीन से जुड़े होते है |

और आप Sea के अंदर मरीन लाइफ को बहुतायत में देख सकते है क्योकि यह जमीन के पास होता है और यह Ocean से कम गहरा होता है |

इसलिए यह marine life के लिए एक उचित शेल्टर होता है |

और इससे आगे Sea का temperature और location पर डिपेंडेंट करता है कि कौन सा Sea कितना ज्यादा marine life के लिए उपर्युक्त रहेगा |

सात मुख्या सागर के नाम है भूमध्य सागर, लाल सागर, हिंद महासागर, परसियन गल्फ, चीन सागर और पश्चिमी व पूर्वी अफ्रीका सागर|

Ocean के बारे में और जानकारी :

Ocean के अंदर आपको बहुत जायदा aquatic plants देखने को नहीं मिलेंगे क्योकि इसकी गहराई बहुत होती है|

और सूर्य की रोशनी इसके जायदा अंदर तक नहीं पहुँच पाती है इसलिए प्लांट्स में photosynthesis का प्रोसेस नहीं हो पता है |

हालांकि Ocean का सबसे ज्यादा उपयोग industrial purpose से किया जाता है |

जैसे एक्साम्प्ले के लिए नेचुरल गैस माइनिंग Ocean में की जाती है, क्रूड आयल और नेचुरल गैस भी हमें Ocean से प्राप्त होता है |

ओसियन में dive करना बड़ा ही खतरनाक हो सकता है |

और एक हिसाब से देखा जाये जो तो जो Ocean है वही हमारी जमीन को geographically डिवाइड करते है |

Sea के बारे में और जानकारी:

समुद्र अथवा सागर इतने गहरे नहीं होते है कि वह सूर्य की किरणों को पानी में डेप्थ में जाने से रोक ले|

इसलिए यहाँ प्लांट्स के लिए photosynthesis प्रोसेस बहुत ही आसान हो जाती है|

इसलिए सागर में बहुत सारे aquatic प्लांट्स पाए जाते है |

Sea के भी बहुत सारे कमर्शियल uses होते है इनमे सबसे बड़ा है fishing industry |

और इसके साथ ही Sea के जो beaches होते है वो बहुत ही आकर्षक टूरिस्ट प्लेस होते है |

और इन स्थानों पर लोग क्रूज, स्पीड बोट, जेट सकिस sail के लिए को बहुत ही एन्जॉय करते है |

और यह स्थान इवेंट्स के लिए बहुत ही अच्छे होते है जैसे कि पार्टीज, वेडिंग, और वाटर स्पोर्ट्स|

और तो और हम इसे hydroelecticity produce करने के लिए भी use कर सकते है |

और प्रायः आप Sea को Ocean से ज्यादा useful मानेगे |

और Sea जो है वो evaporation और condensation की प्रोसेस के माध्यम से earth के climate को कण्ट्रोल करते है |

पर अगर हम मोटे तौर पर बात करें तो सभी सीज जो है वो oceans होते है क्योकि फाइनली वो एक Ocean में ही मिलते है |

Sea और Ocean के बीच अंतर/Ocean vs Sea In Hindi:

ocean vs sea in hindi1
ocean vs sea in hindi3
ocean vs sea in hindi: Difference between sea and ocean in hindi

FAQs about Ocean and Sea :

What is the difference between ocean and sea in terms of the type of water?/पानी के सापेक्ष में Ocean और Sea में क्या अंतर होता है ?

Ocean जो है वो salt water रखते है और से जो है वो saline water को रखते है |

Which is the smallest ocean in the world?/ दुनिया का सबसे छोटा ओसियन कौन सा है ?

दुनिया का सबसे छोटा Ocean arctic Ocean है |

6 Months Day and 6 Month Night In North And South Pole…

इस ब्लॉग(Ocean vs Sea In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Ocean vs Sea In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Ocean vs Sea In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.