Retro 3D Text with Photoshop in Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Retro 3D Text with Photoshop in Hindi) में मैं आपको बहुत ही interesting functionality के बारे में बताने जा रहा हूँ और यह फंक्शनलिटी है ‘Retro 3D Text with Photoshop in Hindi। text के साथ कलाकारी करना सभी को अच्छा लगता और कई जगह पर तो इसकी आवश्यकता भी होती है जैसे की text के साथ नयी नयी डिज़ाइन बनाना।
इन designed text अथवा special effects वाले टेक्स्ट को हम कई जगह पर use कर सकते है जैसे कि वेबसाइट, प्रेजेंटेशन पेपर, पोस्टर, पम्पलेट्स एंड etc|Retro 3D Text with Photoshop in Hindi|
आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Retro 3D Text with Photoshop in Hindi) में हम आपको बताने जा रहे है कि किसी भी टेक्स्ट में 3D effects कैसे देते है। यह एक बहुत ही अच्छी photoshop technique है। किसी भी टेक्स्ट को 3D डिज़ाइन में कन्वर्ट करना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आप नीचे दिए procedure को step by step फॉलो करें।
सबसे पहले आप एक नया document बनाये और फिर उसमे कोई भी टेक्स्ट लिख ले । कोशिश करें कि यहाँ पर आप कोई बड़े साइज का text और उसे italic कर ले और अपने हिसाब से कोई font स्टाइल choose कर लें। यहाँ पर हमने सिंपल Timees new roman के साथ काम किया है|Retro 3D Text with Photoshop in Hindi|

अब आप text layer को सेलेक्ट करके उसकी डुप्लीकेट लेयर क्रिएट कर लीजिये और यही प्रोसेस एक बार फिर से रिपीट करिये। मतलब कि कॉपी और कॉपी 2 ।

अब इसके बाद आप सबसे topmost लेयर को सेलेक्ट करके नीचे लेयर panel में दिए ‘add a layer style ऑप्शन पर क्लिक करिये’ और इसके बाद आप ब्लेंडिंग ऑप्शन पर क्लिक करिये।

इसके बाद आप को एक blending window स्क्रीन दिखाई देगी और इसके बाद आप को यहाँ पर रेड चैनल को uncheck करना है जैसे कि आप above दी हुई स्क्रीन पर देख सकते है।
अब आप ओके करके ब्लेंडिंग डायलॉग बॉक्स को क्लोज कर दीजिये। और इसके बाद आप देखेंगे कि आपके इस एक्शन का लेयर पर कोई भी फर्क नहीं आया है।

पर टेक्स्ट में कोई चेंज देखने के लिए आपको मूव ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने पॉइंटर को टेक्स्ट या फिर स्क्रीन पर रख कर लेफ्ट से राइट कि तरफ मूव करना होग।
अब आप जैसे ही मूव करेंगे वैसे ही आप देखेंगे कि red color के text niche से अलग हो रहे है।

अब आपको यह same process second topmost लेयर के साथ करनी है बस यहाँ पर red channel भर को चेक करना है बाकि सभी को uncheck करके रखना है।
सबसे पहले आप second topmost layer को सेलेक्ट करिये और फिर लेयर पैनल में दिए select layer style को click करिये और फिर इसके बाद blending option पर click करिय।
इसके बाद आपके सामने blending window खुल कर आएगी जैसे कि आप नीचे दी हुई इमेज में देख सकते है|
और यहाँ पर इस बार केबल red channel को select करना है और बाकी दोनों blue और green को uncheck कर देना है।

पिछले बार की तरह यहाँ पर आप कोई चेंज एक बार में नहीं देखोगे, चेंज देखने के लिए आपको move tool सेलेक्ट करके फिर पॉइंटर को टेक्स्ट या स्क्रीन पर रख कर राइट से लेफ्ट की तरफ मूव करना होगा।

यहाँ पर जैसे ही आप कर्सर को मूव करते है आप पीछे से आता हुआ green color आराम से देख सकते है।

यहाँ पर हमें हमारा 3D text मिल जाता है। और इसमें कुछ और चेंज करने के लिए आप इसमें कलर का updation कर सकते है।
You can also go through a few more blog links below related to Photoshop:
How do I quickly remove a tree background in Photoshop In Hindi…
How to Add Falling Snow to Your Photos with Photoshop…
How To Create A Starry Night Sky In Photoshop…
How to Turn A Photo Into A Collage With Photoshop In Hindi…
How to Add a Border to a Photo with Photoshop In Hindi…
How to Turn A Photo Into A Collage With Photoshop…
How to crop a circular image in Photoshop in Hindi…
Retro 3D Text with Photoshop in Hindi…
clipping mask in Photoshop in Hindi…
Conclusion :
तो दोस्तों इस ब्लॉग(Retro 3D Text with Photoshop in Hindi) में हमने सीखा कि कैसे हम एक text को 3D लुक दे सकते है और उसे बहुत ही अच्छा और attractive बना सकते है। और ऐसे text को हम आसानी से अपनी website , poster , presentation में उपयोग कर सकते है। इसे बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, केबल blending properties का उपयोग करके हम इसे आसानी से बना सकते है। यहाँ पर हम टेक्स्ट लेयर कि दो duplicate layers create करके हम उनकी blending properties में कुछ चेंज करके अपना 3D effect टेक्स्ट में डाल देते है।
In the case of any queries, you can write to us at a5theorys@gmail.com we will get back to you ASAP.
Hope! you would have enjoyed this post about Retro 3D Text with Photoshop in Hindi.
Please feel free to give your important feedback in the comment section below.
Have a great time!