Site icon A5THEORY

VLAN vs Subnet In Hindi?

vlan vs subnet in hindi

vlan vs subnet in hindi

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(VLAN vs Subnet In Hindi) में हम आपको VLAN और subnet के बीच डिफरेंस को हिंदी में विस्तार से बताने वाले है |

VLAN और subnet दोनों को develop करने के पीछे जो उद्देश्य है वो एक नेटवर्क को पार्टीशन करना अथवा segmenting करना है |VLAN vs Subnet In Hindi

और दोनों के बीच में कुछ similarities भी है जैसे broadcast डोमेन को restrict करना अथवा सिक्योरिटी के चलते सभी डिफरेंट subnetwork के बीच isolation रखना |VLAN vs Subnet In Hindi|

जबकि अगर हम ऑपरेशन के नज़रिये से बात करें तो फिर दोनों में काफी डिफरेंस है | इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम VLAN vs subnet पर फोकस करेंगे |VLAN vs Subnet In Hindi|

VLAN vs Subnet In Hindi: VLAN और subnet के बीच में क्या क्या difference है ?

subnet जो है वो एक छोटा नेटवर्क होता है जो कि कुछ IP एड्रेस के ग्रुप को मिलाकर बनता है | यह एक बड़े नेटवर्क का ही पार्ट होता है |

एक ही सबनेट में मौजूद IP addresses बिना किसी routing devices की मदद से ही एक दूसरे से आसानी से communicate कर सकते है |

समझने के लिए हम subnet को हम एक कंपनी का एक डिपार्टमेंट समझ सकते है |

और जिस तरह से एक डिपार्टमेंट के लोग बिना कही बाहर जाये एक दूसरे से आसानी से कम्यूनिकेट कर पातें है|

उसी तरह same subnet में मौजूद IP addresses भी एक दूसरे से आसानी से communicate कर सकते है |

अगर आप subnet के बाहर किसी address तक पहुंचना चाहते है तो फिर आपको उसके लिए या तो किसी router की मदद…

…लेनी पड़ेगी या फिर modern gigabit ethernet switch की मदद लेनी पड़ेगी जो कि router functionality से less है |

जैसे कि हम जानते है कि subnet IP एड्रेस से रिलेटेड है इसलिए यह लेयर 3 पर काम करता है |

VLAN को हम वर्चुअल LAN के नाम से जानते है |

यह devices के group का कलेक्शन हो सकता है जो कि एक या एक से अधिक LAN पर हो सकता है जो कि LAN की फिजिकल लोकेशन पर depend नहीं करता है |

जबकि VLAN को अक्सर नेटवर्क हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है VLAN functionality को सपोर्ट करने के लिए |

जैसे कि VLAN switch VLAN network को set up करने के लिए जरुरी होता है |

VLAN के अंतर्गत हम नेटवर्क का configuration software के द्वारा भी कर सकते है |

और VLAN जो है वो लेयर 2 पर काम करता है और यह यह डोमेन broadcast को ब्रेक करता है |

VLAN vs Subnet In Hindi Tabular Differences:

ParameterVLAN

Subnet
Definition

VLAN एक virtual अथवा logical LAN है जो अपने साथ broadcast भी रखती है | और केवल वो होस्ट्स जो इस VLAN network को belong करते है वो ही इस broadcast को देख पाएंगे|

subnet एक IP addresses कि range अथवा ग्रुप होता है जो कि communication करने में मदद करता है और यह layer 3 के ऊपर communicate करता है |
Logical and Physical Network

VLAN हमें different logical और physical networks create करने के लिए allow करता है |
subnet हमें सिर्फ logical network क्रिएट करने के लिए allow करता है वो भी same फिजिकल नेटवर्क से|
Network Member Control

A VLAN is configured on the server/router side. The one who controls the router/server decides which computer/port is assigned to which VLAN. For example, if you have 24 ports, you can assign 12 ports to VLAN 1 and the others to VLAN 2.

A Subnet is determined by the IP you use and the IP can be chosen by the admin of a computer (or device). Therefore it is done on the client-side
– you can not control it.

OSI Layer

VLAN layer 2 का term है जहाँ पर MAC address काम करता है |
subnet layer 3 का term है जहाँ पर IP layer काम करती है |
Hardware/Software Based

More software-based terminology.

More of hardware-based terminology.

Security & Control

VLANs are perceived to be more secure and provide more robust control for the network.

The subnet has limited control in comparison to VLAN.

Major Benefit

VLAN बहुत ही flexible होता है, यह बहुत ही अच्छी work performance करता है | traffic को कम करके efficiency को बढ़ाता है |
एक subnet पर इस बात का कोई affect नहीं होता है अगर कोई और subnet डाउन हो गया हो या फिर उसमे कुछ technical break down हो गया हो |
VLAN vs Subnet In Hindi

VLAN vs Subnet: इन दोनों में से कौन best है ?

देखिये VLAN और subnet दोनों की अपनी अपनी advantages है और limits है |

जैसे एक्साम्प्ले के लिए VLAN जो होता है वो अलग अलग logical और physical networks के क्रिएशन को allow करता है |

और दूसरी तरफ subnet केवल डिफरेंट logical नेटवर्क्स के creation को allow करता है |

अगर किसी नेटवर्क में network sniffer है तो फिर एक subnet के users दूसरे सबनेट के existence को डिस्कवर कर सकते है |

जबकि VLAN users के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होता है |

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…

Quick Q&A:

Is A VLAN the same as a subnet? क्या VLAN और Subnet एक ही होता है ?

Computer network को मैनेज करने के लिए VLAN और Subnet दोनों ही बहुत important concept है |

Subnet के केस में हम logically एक नेटवर्क को छोटे छोटे parts में divide कर लेते है |

वही दूसरी तरफ VLAN (Virtual local area network) का उपयोग हम अलग अलग users अथवा groups को अलग करने के लिए करते है जो की same फिजिकल नेटवर्क में होते है|

Does a VLAN need a subnet? क्या VLAN को Subnet की जरुरत होती है ?

हाँ, हम एक फिजिकल नेटवर्क में जितने भी VLAN क्रिएट करते है|

उन सभी को एक दूसरे से कम्यूनिकेट करने के लिए separate ब्रॉडकास्ट डोमेन की जरुरत होती है |

इसलिए जो network administrator होता है वो हर एक VLAN के लिए सबसे पहले एक unique IP Subnet create करता है |

Is A VLAN more secure than a subnet? क्या VLAN , Subnet से ज्यादा secure होता है?

जी हाँ, VLAN (Virtual local area network) जो होता है वो IP subnetting से बेहतर होता है security के मामले में|

Can a VLAN have 2 subnets? क्या एक VLAN दो Subnet रख सकता है?

हाँ, हम एक VLAN में कई सारे Subnet add कर सकते है |

networking वर्ल्ड में बहुत feasibility होती है | पर ऐसा कुछ करने से नेटवर्क में complexity बढ़ जाती है |

और एक नए admin के लिए यह सब समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है |

पर फिर भी real time में यह सब possible है |

Is A VLAN Layer 2 or 3? VLAN layer 2 होता है या फिर layer 3 ?

VLAN जो है वो डाटा लिंक लेयर(OSI Layer2) constructs है |

यह IP सबनेट के अनुरूप होती है, जो कि नेटवर्क लेयर(OSI Layer3) कंस्ट्रक्ट है |

एक VLAN environment में VLAN और IP Subnet के बीच अक्सर one -to -one relationship होता है |

जबकि एक VLAN पर आप कई सारे Subnet भी add कर सकते है, पर यह नेटवर्क को थोड़ा complex बना देता है |

What is the IP range of VLAN? VLAN की IP range क्या होती है?

VLAN की IP range होती है 1 to 4094 |

Can VLAN work without router? क्या VLAN router के बिना काम कर सकता है ?

एक proper IP netowrk design में VLAN जो है वो एक single broadcast domain से मैप होता है |

और यह domain जो है वो एक unique IP netowrk से मैप होता है |

और अगर आप एक VLAN से ट्रैफिक को दूसरे VLAN तक पहुँचाना चाहते हो|

तो फिर आपको इसके लिए OSI लेयर 3 device router का उपयोग करना ही होता है |

What are the 2 types of VLANs? VLAN के दो प्रकार कौन से होते है ?

VLAN के दो प्रकार निम्नलिखित है:

Default VLAN – जब शुरुआत में switch स्टार्ट होते है , तब सभी switch ports Default VLAN के मेंबर हो जाते है |

जिससे ये सभी same broadcast domain के part बन जाते है |

Data VLAN – Data VLAN पूरे netowrk को दो ग्रुप में divide करने के लिए होता है |

Is A VLAN a firewall? क्या VLAN एक Firewall है ?

आप दोनों Firewall और firewal clusters के लिए VLAN को define कर सकते है |

VLAN जो है वो कई सारे hosts और network devices की एक logical grouping होती है |

और यह आपको एक single physical link पर कई सारे separated netowrk create करने के लिए allow करती है|

Is A VLAN a VPN? क्या VLAN जो है वो एक VPN होता है ?

VLAN और VPN दोनों ही अलग अलग technology होती है| हाँ पर इन दोनों में कुछ समानताये होती है |

VPN जो है वो एक authorized user को ही एक corporate नेटवर्क रिसोर्स से connect करता है |

जबकि दूसरी तरफ VLAN जो है वो geographically separate devices को connect करता है |

यह दोनों ही technology जो है वो remote work और remote education को आसान करती है |

और इन दोनों में एक चीज़ common होती है वो है ‘वर्चुअल’ |

इस ब्लॉग(VLAN vs Subnet In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट( VLAN vs Subnet In Hindi ) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version