What Is the waterfall model in Hindi?

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग(Waterfall model in Hindi) में बताने वाला हूँ कि, वॉटरफॉल मॉडल(waterfall model) का उपयोग बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम को बनाने के लिए क्यों नहीं किया जाता है?

वॉटरफॉल मॉडल (Waterfall model in Hindi) एक लीनियर सेकेंसिअल(Linear Sequential Model) मॉडल है जिसे सॉफ्टवेयर डेवेलप करने के लिए यूज किया जाता है| पर इस मॉडल का यूज हम बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम को बनाने के लिए नहीं करते, इसके पीछे दो प्रमुख रीज़न है, जो की निम्नलिखित है|

जैसा की हम जानते है की एक सॉफ्टवेयर को बनाने में उसकी हर एक फेज में एक रिस्क रहता है कि कि सॉफ्टवेयर में कुछ गलत न हो जाये | या उसकी फंक्शनिंग में कुछ गड़बड़ी न आ जाये|(Waterfall model in Hindi

और सॉफ्टवेयर बनाने कि यही रिस्क वॉटरफॉल मॉडल (Waterfall model in Hindi) द्वारा कवर नहीं करि जा सकती, क्योकि वॉटरफॉल मॉडल में हम तब तक कोई त्रुटि नहीं पकड़ सकते जब तक कि हम अंतिम फेज टेस्टिंग में न पहुंच जाये |

और अगर waterfall model(Waterfall model in Hindi) के टेस्टिंग फेज में कोई मिस्टेक सामने आती है तो फिर हमें वापिस से पीछे वाले फेज में जा के उसे देखना और सही करना पड़ेगा| इस प्रकार हमें अपने किये गए एक्शन को रिवर्स करना पड़ता है और इस प्रक्रिया को करने में बहुत समय बर्बाद होता है|

दूसरा मुख्य रीज़न जिसके कारन वाटरफॉल मॉडल (Waterfall model in Hindi) को बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाने के लिए यूज़ नहीं किये जाता है उसका कठोर होना|

इसके कारन सॉफ्टवेयर को बनाने कि प्रोसेस में कई मुश्किल होती है जिसे हम “ब्लॉकिंग स्टेट्स इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोसेस ” भी कहते है|

सॉफ्टवेयर डेवेलप करने वाले कुछ टीम मेंबर को इंतज़ार करना पड़ता है जब तक पहली वाली फेज में काम ख़तम न हो जाये| क्योकि उनका काम उस फेज पर डिपेंड करता है, और उससे पहले वो अपने फेज का काम चालू नहीं कर सकते|

इस सब के कारन प्रोजेक्ट में डिले होता है और रिसोर्सेज की बर्बादी होती है क्योकि कुछ रिसोर्सेज कुछ टाइम के लिए खाली बैठे रहते है जब तक की उनसे पहली वाली फेज का काम खत्म न हो जाये|

SDLC Model से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:

What is Spiral Model In Hindi…

Rapid Application Development Model in Hindi…

Incremental Model In Software Engineering in Hindi…

Waterfall model in Hindi…

Difference between waterfall and prototype Model in Hindi…

What is Prototype Model in Hindi…

Waterfall model Advantages & Disadvantages in Hindi…

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट “Why waterfall model is not used in making bigger software system or project: Waterfall model in Hindi” को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.