XML Declaration In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(XML Declaration In Hindi) में हम आपको XML declaration के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है |

इस ब्लॉग पोस्ट में हम XML declaration को डिटेल में कवर करेंगे |XML Declaration In Hindi|

xml declaration एक्चुअल में वह डिटेल होता है जो एक XML processor को एक XML document parse करने के लिए लिए prepare करता है |XML Declaration In Hindi|

Syntax

नीचे आप XML declaration का syntax देख सकते है :-

<?xml
   version = "version_number"
   encoding = "encoding_declaration"
   standalone = "standalone_status"
?>

प्रत्येक पैरामीटर जो है वो एक quote के अंदर Parameter name , equal sign , और Parameter की वैल्यू रखता है |

नीचे दी गयी टेबल में ऊपर दिए गए सिंटेक्स को डिटेल में दिखाया गया है –

xml declaration parameters
xml declaration parameters: XML Declaration In Hindi

Rules :

एक XML declaration को नीचे दिए गए कुछ रूल्स को फॉलो करना चाहिए:-

अगर किसी भी XML document में XML declaration प्रेजेंट है तो फिर उस डॉक्यूमेंट में वह फर्स्ट लाइन पर होगा |

अगर हम XML declaration को include कर रहे है तो फिर उसमे version number attribute जरूर रखना चाहिए |

पैरामीटर names और values जो होती है वो केस सेंसिटिव होती है |

names हमेशा लोअर केस आर्डर में होता है |

पैरामीटर को प्लेस करने का आर्डर इम्पोर्टेन्ट होता है |

और जो करेक्ट आर्डर होता है वो है version , encoding and standalone |

single अथवा double quotes में से कुछ भी use कर सकते है |

XML declaration में कोई क्लोजिंग टैग नहीं होता है i.e.

XML Declaration Examples

नीचे कुछ XML declaration के example दिए गए है –

XML declaration बिना किसी पैरामीटर के-

<?xml >

XML डिक्लेरेशन वर्शन डेफिनिशन के साथ-

<?xml version = "1.0">

XML declaration सभी पैरामीटर्स के साथ-

<?xml version = "1.0" encoding = "UTF-8" standalone = "no" ?>

एक सिंगल quote अंदर xml declaration के सभी पैरामीटर्स-

<?xml version = '1.0' encoding = 'iso-8859-1' standalone = 'no' ?>

XML से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:

XML Documents In Hindi…

XML Syntax In Hindi…

What Is XML In Hindi…

XML Declaration In Hindi…

Quick Q&A:

What is the XML declaration? XML declaration क्या होता है?

XML declaration की मदद से हम XML document के format के बारे में बेसिक information प्राप्त करते है |

यह processing instruction के form में डाटा को accept करता है |

या फिर यह अपना attribute version , encoding , standalone version भी रख सकता है |

What is an XML declaration example? XML declaration को example दे कर समझाइये?

XML declaration का example निम्नलिखित है:

xml version = "1.0" encoding = "UTF-8" standalone = "no" ?> <? xml version = '1.0' encoding = 'iso-8859-1' standalone = 'no' ?>

How to write XML form? XML form को कैसे लिखा जाता है ?

XML form लिखने के steps निम्नलिखित है:

Open your text editor of choice.(अपने text editor को open करिये)

On the first line, write an XML declaration.(first line में XML declaration को लिखिए)

Set your root element below the declaration.(declaration के नीचे अपने root element को set करिये)

Add your child elements within the root element.(root element के अंदर अपने child element को add करिये)

Review your file for errors.(फाइल को review करिये कहीं कोई error तो नहीं है)

Save your file with the.(अपनी फाइल को xml extension के साथ save करिये)

Test your file by opening it in the browser window. (अपनी फाइल को ब्राउज़र में खोल कर टेस्ट करिये)

How to write XML tags? XML tags को कैसे लिखा जाता है?

<> का उपयोग हम tags name को बंद करने के लिए करते है |

tag pair में स्टार्ट और end टैग बिलकुल identical होना चाहिए|

बस उनमे अंतर सिर्फ इतना होगा कि end टैग में नाम के आगे एक ‘/’ sign होगा| जैसे कि आप HTML tags में करते है |

जैसे कि employee , firstname , lastname , title , और division जो है वो tags होंगे |

tags नाम को हम element भी बोलते है |

What is XML full form? XML का full form क्या होता है?

XML का फुल फॉर्म होता है ‘extensible markup language’ |

एक markup language जो है वो codes अथवा tags का set होती है|

जिसका काम text को डिजिटल डॉक्यूमेंट में describe करना होता है|

सबसे ज्यादा famous markup language जो है वो ‘HTML’ है जिसका उपयोग हम web pages को format और देसिगन करने के लिए करते है |

HTML का फुल फॉर्म ‘hypertext markup language’ होता है |

Is XML a HTML? क्या XML और HTML एक ही language होती है?

XML और HTML के बीच मुख़्य अंतर यह होता है कि:

HTML जो है वो डाटा को display करता है और web page के structure को describe करता है |

वहीँ दूसरी तरफ xml जो है वो डाटा को स्टोर करता है और transfer करता है |

XML जो है वो एक standard language है जो कि और computer languages को define करती है |

HTML जो है वो एक predefined language है जिसके अपने खुद के implication होते है |

What opens XML files? XML file को कैसे open करते है ?

अगर आप xml फाइल को open करके उसमे कुछ edit ऑपरेशन करना चाहते है|

तो फिर इसके लिए आप एक text editor का उपयोग कर सकते है|

इसके लिए आप एक default text editor का उपयोग कर सकते है जो कि आपके कंप्यूटर के साथ आता है|

जैसे कि windows system में आपको notepad और MAC system में TextEdit |

Where is XML used today? आज के समय में XML का उपयोग कहाँ होता है ?

आज के समय में XML का उपयोग निम्नलिखित जगहों पर प्राथमिकता से होता है:

Banking services,
Online retail stores,
Integrating industrial systems,
Create interactive web pages .

How do I convert a file to XML? किसी file को XML में कैसे convert कर सकते है?

फाइल को XML में convert करने का procedure निम्नलिखित है:

Open the file in Adobe Acrobat.
Click on the File menu and select Export To.
Click XML 1.0 from the pop-up menu.
Change the file name or keep the default, which is the PDF file name.
Click Save.

What is a famous XML database? Famous XML database क्या है?

Oracle database, MarkLogic exist, MarkLogic Cassandra, and MarkLogic Cassandra जो है वो Famous XML डेटाबेस है |

यह databases जो है वो actual में programming software है|

जो कि डाटा को बहुत काम समय के अंदर प्रोसेस और manipulate कर सकते है |

इस ब्लॉग(XML Declaration In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(XML Declaration In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.