XML Documents In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(XML Documents In Hindi) में मैं आपको XML documents के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ |
XML document जो होता है वो XML information की एक बेसिक यूनिट होता है |XML Documents In Hindi|
और यह डॉक्यूमेंट जो है वो कुछ एलिमेंट्स अथवा टैग्स और मार्कअप से मिल कर बना होता है और यह सब एक orderly पैकेज की तरह होते है |
XML Document Example
एक सिंपल XML डॉक्यूमेंट का example निचे दिया गया है :
<?xml version = "1.0"?>
<contact-info>
<name>Tanmay Patil</name>
<company>TutorialsPoint</company>
<phone>(011) 123-4567</phone>
</contact-info>
निचे दी गयी इमेज XML documents के पार्ट्स को दर्शा रही है-

Document Prolog Section
document prolog जो होते है वो डॉक्यूमेंट के टॉप में आते है और रुट एलिमेंट के पहले |
यह सेक्शन निम्नलिखित चीज़ो को रखता है :-
XML declaration
Document type declaration
Document Elements Section:
डॉक्यूमेंट एलिमेंट्स जो होते है वो XML के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स होते है |
और यह एक डाक्यूमेंट्स को एक hierarchy सेक्शन में डिवाइड करते है |
और इनमे से प्रत्येक एलिमेंट एक specific purpose serve करता है |
आप एक डॉक्यूमेंट को कई सरे सेक्शंस में separate कर सकते है|
जिससे कि सभी सेक्शन अलग अलग तरह से फंक्शन कर सके और सर्च इंजन के द्वारा use किये जा सके|
यह एलिमेंट्स जो है वो कंटेनर भी हो सकते है जिसमे टेक्स्ट और दूसरे एलिमेंट्स का combination हो सकता है |
XML से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:
Quick Q&A:
What is an XML document used for? XML documents का उपयोग किस लिए करते है?
XML का फुल फॉर्म होता है extensible markup language|
जो कि आपको एक shareable manner में डाटा को define और store करने की facility provide करता है|
XML जो है वो कंप्यूटर सिस्टम के बीच information exchange को सपोर्ट करता है |
Example – XML का उपयोग हम website , databases , और third -party applications के बीच information को exchange करने के लिए करते है |
What are the three types of XML documents? तीन प्रकार के xml documents कौन कौन से होते है?
यह तीन प्रकार के media types define करता है जो निम्नलिखित है:
application/xml ( text/xml is an alias)
application/xml-external-parsed-entity ( text/xml-external-parsed-entity is an alias)
application/xml-dtd
What is XML document format? xml document format क्या होता है?
Structure based information को रिप्रेजेंट करने के लिए xml (Extensible markup language) जो है वो एक simple text based format है|
Structured information अथवा डाटा में हो सकता ह्नै documents, data , configuration, books , transactions, invoices, etc |
xml जो है वो एक पुराने standard फॉर्मेट SGML से derived हुआ था जिसने web use के लिए इसे बहुत ही simple और suitable बनाया है|
What are the advantages of XML? Xml का क्या advantages है?
xml के advantages निम्नलिखित है:
xml जो है वो human language का उपयोग करती है computer लैंग्वेज की जगह पर|
Xml जो है वो आसानी से पढ़ी और समझी जा सकती है| xml को code करना HTML कि तरह ही बहुत ही आसान है|
xml जो है वो पूरी तरह से java के साथ compatible है और 100 % portable है|
कोई भी ऐसे application जो कि xml को process कर सकती है|
आपकी इनफार्मेशन को आसानी से use कर सकती है फिर चाहे कोई भी platform हो|
What’s the difference between XML and HTML? Xml और HTML में क्या डिफरेंस है?
HTML और Xml एक दूसरे से रिलेटेड होते है|
HTML जो है वो डाटा को display करता है और webpage का structure describe करता है|
वही दूसरी तरफ xml जो है वो डाटा को store और transfer करता है|
HTML जो है वो एक simple pre -defined language है|
वही दूसरी तरफ xml जो है वो एक standard language है जो कि और दूसरी language को define करती है|
What is the difference between XML and XML documents? Xml और Xml documents में क्या अंतर है?
Xml जो है वो Markup language है और Xml documents जो है वो एक class है जो कि xml file को read करती है|
What are the basic rules of XML documents? Xml documents के basic Rules क्या होते है?
XML Syntax Rules निम्नलिखित है:
सभी xml elements में closing tag होता है |
xml tags जो है वो case sensitive होते है|
सभी xml elements को properly nested होना चाहिए|
सभी xml documents का एक root element होना चाहिए|
Attributes values को हमेशा quoted होना चाहिए|
Can I write XML in notepad? क्या हम notepad में xml लिख सकते है ?
Microsoft xml notepad application जो है वो आपको xml document बहुत आसानी और जल्दी से create और edit करने के लिए allow करती है|
इस tool की मदद से आपके xml document का structure जो है वो tree structure के रूप में graphically display हो सकता है|
What are XML and JSON? Xml और JSON से आप क्या समझते है?
JSON format का उपयोग हम डाटा को store और transmit करने के लिए करते है|
जबकि xml का उपयोग हम डाटा को कुछ इस तरह represent करने के लिए करते है कि मशीन उसे आसानी से रीड कर सके|
अपनी सिम्पलिसिटी के कारण JSON जो है काफी popular है web application में डाटा storage के लिए|
हालांकि xml का उपयोग भी अभी होता है web application में डाटा को store और transmit करने के लिए|
How XML works? Xml कैसे काम करती है?
Xml (एक्सटेंसिबल मार्कअप language) जो है वो HTML जैसे ही लैंग्वेज है|
पर इसमें HTML की तरह pre -defined tags का उपयोग नहीं होता है|
यहाँ पर आप अपने हिसाब से अपने खुद के tags उपयोग कर सकते है अपनी जरुरत के हिसाब से|
Xml जो है वो डाटा को store करने, सर्च करने, और शेयर करने का एक बहुत ही powerful तरीका है|
इस ब्लॉग(XML Documents In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(XML Documents In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|