All Uses Of Having In Hindi With Examples.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of Having In Hindi With Examples) में हम आपको Having के सभी उपयोग हिंदी में बताने वाले है |
इंग्लिश लैंग्वेज में आपने Having के उपयोग को अक्सर देखा होगा |All Uses Of Having In Hindi With Examples|
आज के इस ब्लॉग(All Uses Of Having In Hindi With Examples) में हम आपको बताएँगे कि Having का उपयोग करके आप कितने प्रकार से sentence को बना सकते है |
Having के साथ sentence बनाने के लिए आपको इसके कुछ simple से structure को सीखना अथवा याद रखना पड़ेगा |All Uses Of Having In Hindi With Examples|
Having के सभी structure निम्नलिखित है:
तो जैसे कि आप ऊपर चार्ट में Having structure के कुछ rules को देख सकते है |
जिस सेंटेंस में ‘क्रिया के होने के बाद’ के sense आये वहां पर आप Having + v3 का use करते है |
जैसे कि:– अपना होमवर्क ख़त्म करने के बाद मैं क्रिकेट खेलने के लिए गया (having finished my homework I went to play cricket)|
या फिर किसी ‘क्रिया को करे हुए’ का sense आये तो भी आप Having + v3 का use कर सकते है |
जैसे कि:- तुमसे मिले हुए मुझे 5 साल हो गए है(It has been 5 years having met you) |
जिस सेंटेंस में किसी क्रिया को ‘करना पड़ रहा है’ का sense आये वहां पर आप Having to + v1 का use करते है |
जैसे कि:- मेरा आज स्कूल जाने का मन नहीं है फिर भी मुझे स्कूल जाना पड़ रहा है(I am not feeling like, but I am having to go to school) |
जिस सेंटेंस में ‘इसके वाबजूद’, या फिर ‘पर फिर भी’ का sense आये वहां पर आप Having said that का use कर सकते है |
जैसे कि:– आप अच्छे नहीं है फिर भी मैं आपको पसंद करता हूँ(You are not good having said that, I like you)|
जिस भी sentence में ‘पास होना’ अथवा ‘पाकर’ का sense आये वहां पर हम Having अथवा have का use कर सकते है |
जैसे कि: तुम्हे अपने दोस्त के रूप में पाकर मैं बहुत ख़ुश हूँ(I am very happy having you my friend) | श्याम के पास एक बड़ी कार है(Shyam is having a big car) |
जिस भी sentence में ‘खाना’ और ‘पीना’ का sense हो वहां पर हम eat और drink की जगह पर have अथवा Having का use कर सकते है |
जैसे कि:- मैंने एक गिलास पानी पिया(I had one glass of water) | मैं अभी डिनर कर रहा हूँ(I am having dinner now) |
जिस भी sentence में ‘पास होना चाहिए’ का sense आये वहां पर आप ‘should have’ की जगह पर should be having का use भी कर सकते है |
जैसे कि:– उसके पास अब तक एक अच्छा घर होना चाहिए(He should be having a nice house by now) |
जिस भी सेंटेंस में ‘पास जरूर होना चाहिए’ का sense आये तो वहां पर हम ‘must have’ की जगह ‘must be Having ‘ का use कर सकते है |
जैसे कि:– उसके पास एक कार जरूर होनी चाहिए(He must be having a car) |
जिस भी sentence में ‘पास होना चाहिए(सम्भावना)’ का sense आये वहां अपर हम ‘may have ‘ की जगह पर ‘may be Having ‘ का use भी कर सकते है |
जैसे कि :- उसके पास कुछ पैसे होने चाहिए(He may be having some money)|
जिस भी sentence में कुछ ‘बीमारी अथवा दर्द होने’ का sense आये तो वहां पर हम have a diseas /pain का use कर सकते है |
जैसे कि: मेरे सर में दर्द है(I have an headache) |
चलिए अब तक आप इन rules और concepts को अच्छे से समझ गए होंगे|
अब हम इनके base पर कुछ और examples को नीचे देखते है |
Examples :
तुम्हे अपने subscriber के रूप में पाकर मै बहुत खुश हूँ |
I am happy having you my subscriber.
क्रिमिनल को फांसी पर लटकाने के बाद जल्लाद बहुत दुखी हुआ |
Having hanged the criminal the executioner got upset.
तुमसे मिले हुए 3 साल हो गए है |
It has been 3 years having met you.
उनके पास पैसे होने चाहिए |
They should be having money.
उसके पास एक पेन जरूर होना चाहिए |
He must be having a pen.
मोहन के पास एक कार है |
Mohan is having a car.
उससे मिलने के बाद मै ऑफिस से निकल गया |
Having met him, I left the office.
फिल्म देखने के बाद मैंने डिनर किया |
Having watched the movie, I had dinner.
इस किताब को पढ़ने के बाद मै इस कांसेप्ट को समझ पाया |
Having read this book, I could understand this concept.
तुमसे मिले हुए मुझे 2 साल हो गए है |
It has been 2 years to me having met you.
मुझे नहाये हुए एक हफ्ता हो गया है |
It has been a week to me having taken a bath
एक महिना हो गया है जबसे मैंने अपनी किताब नहीं खोली|
It has been one month to me having opened my book.
Quick Q&A:
Where do we use having? Haviing का उपयोग हम कहाँ पर करते है ?
Being की तरह ही हम Haviing का प्रयोग किसी भी sentence में subject अथवा object की तरह कर सकते है |
Haviing जो है वो हमेशा ही noun फ्रेज के द्वारा follow होता है |
we are talking about this situation or the condition of having a big building.
What is the 3 form of have? have की तीनो forms कौन सी होती है?
have कि तीनो form होती है -> have – had – had |
और third पर्सन सिंगुलर सब्जेक्ट के लिए हम has का उपयोग करते है |
We usually have breakfast at about eight.
What form is HAVING? Haviing कौन से प्रकार की form है ?
Haviing जो है वो तो have की continuous form है|
और इसे हम या तो main verb की तरह use कर सकते है या फिर auxillary verb की तरह|
Is it right to use HAVING? क्या Haviing का उपयोग करना सही है ?
Haviing का उपयोग अक्सर Gerund कि तरह किया जाता है |
“Having a good time is important”
progressive verb tense में हम Having का use एक present participle कि तरह भी कर सकते है |
“She is having dinner right now.”
What tense is having been? ‘Haviing बीन’ कौन सा tense है ?
देखिये “have been” और “Haviing been” यह दोनों ही present perfect tense में “to be” verb के forms है |
“have been” यह indicate करता है कि कोई event past में start हुआ है और अभी तक जारी है |
वही “Haviing been” यह indicate करता है कि past में किसी action के पहले कोई action हुआ है |
Can we use HAVING had? क्या हम “Haviing had” का use कर सकते है ?
“Haviing had” actually में एक modifier phrase है और बहुत ही कम use किया जाता है |
“have had ” जो है वो present perfect टेंस के अंतर्गत आता है |
नीचे example आप देख सकते है |
Having had chicken pox as a child, I will never get that disease again
Can I start a sentence with HAVING? क्या हम “Haviing ” से सेंटेंस स्टार्ट कर सकते है?
जी हाँ, “Having” का उपयोग आप सेंटेंस के starting में एक participle के रूप में कर सकते है|
जो कि एक डिपेंडेंट clause को introduce करता है |
ex – “Having finished my homework, I went to bed.” |
ऊपर दिए सेंटेंस में “having finished my homework” जो है वो एक dependent क्लॉज़ है|
जो कि precedes करता है independent clause “I went to bed.” को |
What part of speech is HAVING? Haviing कौन सा part of speech होता है ?
“have ” जो है वो एक verb है और “Having” इसका present participle फॉर्म होता है |
इसका उपयोग हम continuous tense को बनाने के लिए करते है |
ex – I am having/he will be having/they were having/we had been having, etc |
Is ‘having been ‘ correct? क्या “Haviing been ” सही है ?
Actually में इसका मतलब होता है होता है “होने के बाद” |
पर इसे एक और सेंस में use करते है although you have been to the movies |
यह ऐसे इवेंट होते है जो या तो अभी हो रहे होते है है या फिर अभी भी हो सकते है |
वैसे हैविंग बीन का उपयोग हम कम ही करते है |
क्योकि यह एक प्रॉपर इंग्लिश नहीं है ग्रामर के हिसाब से |
इसकी जगह पर हम ‘have been’ और ‘has been’ का उपयोग कर सकते है |
इस ब्लॉग(All Uses Of Having In Hindi With Examples) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(All Uses Of Having In Hindi With Examples) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|All Uses Of Having In Hindi With Examples|
आपका समय शुभ हो|