Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi) में मैं आपको between , among /amongst , amid /amidst के बीच अंतर बताने वाला हूँ |
इन सभी शब्दों(Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi) का हिंदी में अर्थ होता है ‘बीच में’ और किस शब्द को कहाँ पर किस सिचुएशन…
… में use करना है वो हम आपको इस ब्लॉग(Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi) के माध्यम से बताएँगे |
आपने अक्सर बुक में, न्यूज़ पेपर में अथवा अन्य किसी और जगह इन words के उसे को देखा होगा |Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi|
अगर आप इन words के use को ले कर के थोड़ा भी कंफ्यूज होते है तो फिर यह ब्लॉग आपके सारे confusion को दूर कर देगा |
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इनके बीच अंतर बताने के साथ साथ इनके कई सारे examples भी बताएँगे|
जिससे आपको इनके use और भी clear हो जायेंगे|
तो चलिए फिर हम एक एक करके इनके बीच के अंतर हो नीचे समझते है |
Between – दो के बीच में(किसी चीज़, स्थान, लोग) :
Between का use हम तब करते है जब दो लोगो के बीच कुछ चीज़, वस्तु, या फिर लोग दर्शना हो |
जैसे कि:
वो राहुल और रोहन के बीच में बैठा है |
He is sitting between rahul and rohan.
पेन दो कम्प्यूटर्स के बीच में रखा है |
The pen is kept between two computers.
उन दोनों के बीच में कई लड़के है |
There are many boys between those two.
हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है |
There is no dispute between us.
Among /Amongst – दो से ज्यादा के बीच में(किसी चीज़, स्थान, लोग) :
जब कोई चीज़ दो से ज्यादा लोगो के बीच हो तो फिर ऐसी स्थिति में हम among अथवा amongst का use करते है |
वैसे ज्यादातर among का use बहुत ही ज्यादा किया जाता है |
इसलिए amongst का उपयोग आपको बहुत ही कम जगह पर देखने को मिलेगा |
हलाकि आप इन दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है |
इसके कुछ एक्साम्प्लेस आप नीचे देख सकते है :
वो राम, रोहन और राहुल के बीच में बैठा है |
He is sitting among ram, rohan and rahul.
मैं पचास लोगो के बीच में था |
I was among 50 people.
दोस्तों के बीच कोई भी ग़लतफहमी नहीं होनी चाहिए |
There should be no misunderstanding among the friends.
खाना सभी के बीच बराबर बांटा गया |
The food was equally shared among all.
Amid /Amidst – किसी हालात/परिस्थिति /मन की स्थिति के बीच में :
Amid अथवा Amidst का उपयोग हम किसी हालात, परिस्थिति, या फिर मन की स्थिति के बीच किसी चीज़ को दर्शाते है |
Example से आपको यह बात और भी क्लियर होगी |
Amid और Amidst दोनों का ही उपयोग बराबरी से किया जाता है |
आप इनमे से किसी का भी use आसानी से ऐसी जगह पर कर सकते है |
इसके कुछ examples आप नीचे देख सकते है:
मैं ट्रैफिक के बीच बुरी तरह फंस गया था |
I was badly stuck amid the traffic.
पार्टी में हंगामे के बीच मेरा फ़ोन गुम हो गया |
I lost my phone amid the chaos in the party.
शॉपिंग की टेंशन के बीच भूल ही गया कि मुझे आज तेरे घर आना था |
Amid the tension of shopping I forgot that I had to come to your house today.
हंसी मजाक के दौरान अचानक मुझे अपना होमवर्क याद आ गया |
Amid the laughter and jokes I suddenly remembered my homework.
सभी के कुछ common examples :
मैंने पांच साल उन लोगो के बीच गुजारे है |
I have spent five years among those people.
पार्टी के excitement के बीच मैं अपनी सारी परेशानी भूल गया |
Amid the party excitement I forgot all my troubles.
उसने कोहली को कुछ क्रिकटर्स के बीच खड़ा देखा |
He saw kolhi standing among some cricketers.
उन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं है |
There is no conversation between them.
इस कन्फूशन के बीच मेरा सारा टाइम बर्बाद हो गया |
Amid this confusion all my time was wasted.
Quick Q&A:
What are 3 synonyms for amid? Amid के synonyms क्या क्या है ?
अमीद के Synonyms निम्नलिखित है:
among.
amongst.
midst.
mid.
through.
between.
in the thick of.
betwixt.
Is it better to use among or amongst? Among और Amongst में से किसका use करना बेहतर है ?
वैसे British और American इंग्लिश के हिसाब से देखा जाये तो Among का उपयोग बहुत ही पॉपुलर है |
और जहाँ तक Amongst के उपयोग की बात है तो ब्रिटिश इंग्लिश में यह आज भी जब कभी use किया जाता है |
पर अमेरिकन इंग्लिश के हिसाब इसका use एक ओल्ड फैशन माना जाता है |
इसलिए आप Among का उपयोग सभी जगह पर करें तो ज्यादा बेहतर है |
Can we start a sentence with amid? क्या हम sentence की शुरुआत Amid से कर सकते है ?
हाँ, बिलकुल आप ऐसा कर सकते है | अभी तक grammar में ऐसा कोई भी रूल नहीं है जो इस बात के लिए आपको मना करें|
What type of word is amidst? Admist word का प्रकार क्या है ?
Admist word का प्रकार निम्नलिखित है :
Adverb,
Preposition,
Noun.
इस ब्लॉग(Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Between vs Among/Amongst vs Amid/Amidst In Hindi|
आपका समय शुभ हो|