clipping mask in photoshop in Hindi? / Photoshop में clipping mask क्या होता है?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(clipping mask in photoshop in Hindi) में मैं आपको एक बहुत एक बहुत ही इंटरेस्टिंग फंक्शनलिटी के बारे में बताने वाला हूँ जिसे हम Clipping mask के नाम से जानते है और इसका उपयोग हम photoshop के माध्यम से करते है |
इस ब्लॉग पोस्ट(clipping mask in photoshop in Hindi) में हम clipping mask से सम्बंधित कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्नो को देखेंगे जैसे कि
How does a clipping mask work?
What is a clipping mask in Adobe Photoshop?
What is the difference between a layer mask and a clipping mask?
What is a clipping path in Photoshop?
What command makes a clipping mask?
Why does my clipping mask turn white?
clipping mask in photoshop in Hindi?
यहाँ पर हम इस ब्लॉग में देखेंगे कि कैसे Clipping mask कि मदद से हम एक इमेज को टेक्स्ट के बैकग्राउंड में कैसे fit करते है | अपने कई बार कही बार ऐसे टेक्स्ट लिखे जरूर देखे होंगे जिनके बैकग्राउंड में कोई इमेज होती है और यह देखने में बड़ा ही अच्छा लगता है |clipping mask in photoshop in Hindi|
क्या आप फोटोशॉप में इस Clipping mask को सीखना चाहते है ? यह बहुत ही आसान process है और इसे सीखने के लिए आप नीचे दिया हुआ प्रोसीजर फॉलो कीजिये|clipping mask in photoshop in Hindi|
सबसे पहले आप एक इमेज सेलेक्ट करिये जिसे आप बैकग्राउंड में रखना चाहते है, आपको यहाँ पर थोड़ी बड़ी इमेज use करना है|
अगर आप के पास पहले से कोई इमेज नहीं है बैकग्राउंड में सेट करने के लिए तो फिर आप कोई भी एक इमेज गूगल से डाउनलोड कर सकते है |
उस इमेज को फोटोशॉप में ओपन करिये, या फिर डायरेक्ट डेस्कटॉप से ड्रैग करके भी फोटोशॉप कि विंडो में ला सकते है |
जैसा कि नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है |
इसके बाद आप इस इमेज कि एक डुप्लीकेट इमेज क्रिएट करिये |
जैसा कि नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है |
इसके बाद आप blank layer क्रिएट करिये और उसे white कलर से fill करिये |
जैसा कि नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है |
For Filling White: Go to the menu select Edit->Fill and then fill white colour.
इसके बाद आप बैकग्राउंड कॉपी लेयर को सेलेक्ट करिये और फिर text tool को सेलेक्ट करिये |
इसके बाद आप कोई भी टेक्स्ट टाइप कीजिये, टेक्स्ट का साइज बड़ा कर लीजिये और टाइप भी arial black या फिर कोई और बोल्ड टेक्स्ट सेलेक्ट कर लीजिये |
इसके बाद आप इसे resize भी कर सकते है और इसे पूरे स्क्रीन पर फिट कर दीजिये | जैसे कि नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है |
इसके बाद आप इस टेक्स्ट लेयर को बैकग्राउंड कॉपी लेयर के नीचे ले कर आईये |
जैसे नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है |
और इसके बाद आप दुबारा से बैकग्राउंड कॉपी लेयर को सेलेक्ट कर के उस पर राइट क्लिक करिये |
और यहाँ पर आप को create Clipping mask ऑप्शन को choose करना है और क्लिक करना है |
जैसे ही आप create Clipping mask ऑप्शन पर क्लिक करते है वैसे ही आप को आपकी फाइनल टेक्स्ट इमेज मिल जाएगी जिसके बैकग्राउंड में इमेज होगी |
अब यहाँ पर अगर text की शैडो ड्राप(Shadow Drop) करना चाहते है तो आप फिर से text layer को सेलेक्ट करिये और नीचे दिए हुए Layer style ऑप्शन(fx) पर क्लिक करिये |
या फिर आप सीधे menu में जाकर पर Layer->Layer Style->Drop Shadow पर क्लिक कर सकते है ऑप्शन पर क्लिक करिये और यहाँ पर शैडो ऑप्शन पर क्लिक करिये|
यहाँ पर आप अपने हिसाब से शैडो को सेट कर सकते है | सहायता के लिए नीचे दी हुई इमेज को देखिये |
Quick Q&A: clipping mask in photoshop in Hindi
How does a clipping mask work?/ clipping mask कैसे काम करता है?
clipping mask एक तरह का object होता है जो कि किसी भी आर्ट वर्क या फिर कोई इमेज को किसी शेप या टेक्स्ट में ढाल देता है |
और फिर हमें सिर्फ उतना area ही दिखाई देता है |
कहने का मतलब यह है कि अगर हम एक कोई text लिखते है और एक हमारे पास image होती है…
… तो clipping mask कि मदद से हम उस इमेज का उतना हिस्सा ही देख पाते है जितना कि वो text के द्वारा cover होता है |
What is clipping mask in Adobe Photoshop?/ Photoshop के अंदर clipping mask क्या होता है?
clipping mask बहुत सारी layers का एक ग्रुप होता है जिस पर हम mask apply करते है |
और इसमें जो सबसे नीचे कि layer होती है वो पूरे group की boundaries डिफाइन करती है |
यहाँ पर सबसे नीचे हम बेस लेयर रखते है और फिर इसके ऊपर हम photograph रखते है और फिर सबसे ऊपर हम text को रखते है |
फिर इसके बाद हम text को ड्रैग करके photograph के नीचे लाते है और फिर हम photograph को सेलेक्ट कर clipping mask करते है |
What is the difference between a layer mask and a clipping mask? / Layer mask और clipping mask में क्या अंतर होता है?
clipping mask आपको किसी इमेज का एक हिस्सा hide करने के लिए allow करता है, यह masks कई सारी लेयर से मिल कर बने होते है |
जबकि लेयर layer mask में केबल एक सिंगल लेयर का use होता है |
Clipping mask में किसी भी इमेज का उतना एरिया दिखता है जितना कि वो किसी text या फिर artwork द्वारा cover होता है या फिर उसके shape के अंदर आता है |
What is clipping path in Photoshop?/ Photoshop में clipping path क्या होता है?
clipping path एक तरह की photoshop technique है जिसके द्वारा हम एक इमेज से background को हटा सकते है |
फोटोशॉप में यह काम हम pen tool की मदद से करते है |
Clipping path का उपयोग हम generally हम तब करते है जब किसी इमेज में subject की edge बहुत ही sharp और smooth होती है |
What command makes a clipping mask?/ clipping mask apply करने के लिए कौन से command की जरुरत पड़ती है?
इसे करने के बहुत सारे तरीके है | जैसे कि सबसे पहले आप टॉप लेयर को सेलेक्ट कर लीजिये जिसे आप मास्क करना चाहते है|
फिर या तो आप menu में layer ऑप्शन पर जाईये और वहां पर create clipping mask पर क्लिक करिये,…
… या तो लेयर को सेलेक्ट करके उस पर right click करिये और create clipping mask option पर क्लिक करिये |
Why does my clipping mask turn white?/ clipping mask white क्यों हो जाता है?
कभी कभी यह हो सकता है कि आप जिस object को mask करना चाह रहे है वो बहुत ही complicated है और वो प्रॉपर function नहीं कर पा रहा है | clipping masking से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लीजिये कि…
… जिस object को आप mask करना चाह रहे है वह सबसे टॉप पर हो, मतलब की सभी layers से ऊपर, ऐसा न होने पर भी आपका clipping mask white हो सकता है |
You can also go through a few more blogs links below related to photoshop:
How do I quickly remove a tree background in Photoshop In Hindi…
How to Add Falling Snow to Your Photos with Photoshop…
How To Create A Starry Night Sky In Photoshop…
How to Turn A Photo Into A Collage With Photoshop In Hindi…
How to Add a Border to a Photo with Photoshop In Hindi…
How to Turn A Photo Into A Collage With Photoshop…
How to crop a circular image in photoshop in Hindi…
Retro 3D Text with Photoshop in Hindi…
clipping mask in photoshop in Hindi…
How To Apply Layer Mask In Photoshop In Hindi…
Conclusion:
तो इस ब्लॉग पोस्ट(clipping mask in photoshop in Hindi) में हमने जाना कि clipping mask कि मदद से हम किसी भी टेक्स्ट के बैकग्राउंड में इमेज को सेट कर सकते है | यह clipping mask कि process बहुत आसान प्रोसेस है और इससे हम बहुत ही सुन्दर text को design कर सकते है | इस ब्लॉग पोस्ट में हमने clipping mask से related कुछ बहुत ही important को भी discuss किया है जैसे कि How does a clipping mask work, What is a clipping mask in Adobe Photoshop, What is the difference between a layer mask and a clipping mask, What is the clipping path in Photoshop, What command makes a clipping mask, Why does my clipping mask turn white.
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘clipping mask in photoshop in Hindi‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|