Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi) में मैं आपको Supercomputer और mainframe computer के बीच difference बताने वाला हूँ वो भी हिंदी में |
SuperComputer:
Supercomputer पूरे world के अंदर साइज में सबसे बड़े कंप्यूटर होते है और इनकी cost भी पूरी दुनिया में सबसे अधिक होती है | Supercomputer का उपयोग हम बड़ी बड़ी complex mathematical calculation को करने के लिए करते है | Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi
सुपर्ण computer की स्पीड mainframe computer से ज्यादा होती है इसलिए Super computer का उपयोग करके हम कई billions instruction को अथवा floating point instruction को एक सेकंड या उससे काम समय के अंदर calculate कर लेते है |Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi|
Mainframe Computer:
Supercomputer की अपेक्षा mainframe computer साइज में थोड़े छोटे होते है, सस्ते होते है, और स्पीड भी थोड़ा कम होती है |
इन मैनफरामे computer का उपयोग हम बहुत बड़े डेटाबेस को स्टोर करने के लिए करते है जिसे बहुत सरे users एक साथ access करते है |
सबसे पहला successful mainframe computer IBM कंपनी द्वारा डेवेलोप किया गया था |
Mainframe computer की स्पीड सुपर कंप्यूटर की अपेक्षा बहुत ही स्लो होती है |
और mainframe computer का use करके हम कई millions instruction को एक साथ execute कर सकते है |Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi|
चलिए अब आगे हम Super computer और mainframe computer के बीच में कुछ और difference की tabular form में चर्चा करते है |
Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi
SuperComputer | Mainframe Computer |
वर्तमान समय में Supercomputer Linux operating system या फिर इसके वेरिएंट का उपयोग करता है | | Mainframe computer एक साथ कई sare operating system use कर सकता है | |
सुपर कंप्यूटर जायदातर एक या कुछ institutional task को handle करने के लिए build किये जाते है | | Mainframe computer एक बड़ी variety की task को ऐक साथ हैंडल कर सकता है | |
Seymour Cray ने Supercomputer को invent किया था| | पहला successful mainframe कंप्यूटर IBM द्वारा बनाया गया था | |
Supercomputer की जो processing speed होती है वो इस range में होती है 100 to 900 MIPS ` | mainframe computer की processing स्पीड 3 -4MIPS से लेकर 100 MIPS तक हो सकती है | |
You can also go through a few more amazing blog links below related to Computer Basics:
Internet History In Hindi…
Computer Hardware और Software में क्या अंतर है…
Supercomputer vs Mainframe Computer In Hindi…
How to stop beep sound in laptop…
How To Make Bootable Pendrive In Hindi…
Fix black screen in dell laptop using Windows 10…
Fix Error: “The drive is not ready for use its door may be open”…
What is the difference between IPv4 and IPv6…
Classful Addressing vs Classless Addressing…
Client-side scripting vs Server-side scripting In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi) में हमने आपको Supercomputer और mainframe computer के बारे में जाना | Supercomputer size में बड़ा और cost में ज्यादा है mainframe computer की अपेक्षा | पर speed के मामले में Supercomputer mainframe computer से काफी आगे है | Supercomputer का उपयोग बड़े बड़े complex mathematical calculation को करने के लिए किया जाता है | जबकि mainframe computer का उपयोग बड़े बड़े database को store करने के लिए किया जाता है जिसे बहुत सारे users ऐक साथ access कर पाते है |
इस ब्लॉग(Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Difference between supercomputer and mainframe computer in Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|