How to stop beep sound in laptop solution in Hindi / लैपटॉप में आ रहे बीप साउंड को कैसे बंद करें ?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(How to stop beep sound in laptop solution in hindi) में मैं आपको आपको लैपटॉप के बीप साउंड(Beep Sound) के बारे में बताने वाला हूँ, जो की अक्सर लैपटॉप को स्टार्ट करते समय या बूटिंग के समय पर होता है | और यह साउंड इतना इर्रिटेटिंग होता है कि मनो कान के परदे ही फाड़ देगा |

और जैसे ही यह विंडो sign आ जाता है और सिस्टम स्टार्ट होने लगता है वैसे ऐसा बीप का साउंड सुनाई देना बंद हो जाता है |How to stop beep sound in laptop solution in hindi |

दोस्तों क्या आपको मालूम है कि लैपटॉप में ऐसा बीप साउंड(Beep Sound) किस बजह से आने लगता है लैपटॉप को स्टार्ट करते समय?

लैपटॉप स्टार्ट करते समय बीप का साउंड(Beep Sound) आने कि बहुत सारी वजह हो सकती है |

यह प्रॉब्लम किसी सॉफ्टवेयर के कारण भी हो सकती है या फिर किसी हार्डवेयर के कारण भी हो सकती है |

पर अगर आप के लैपटॉप में भी स्टार्ट के समय में ऐसी ही साउंड(Beep Sound) आती है तो आप ज्यादा परेशान नहीं हो और न ही ये सोचे कि आपके लैपटॉप में कोई मेजर प्रॉब्लम आ गयी होगी |

क्योकि ऐसा होने के चांस बहुत ही कम होते है कि किसी मेजर प्रॉब्लम के कारण यह बीप साउंड(Beep Sound) आपके लैपटॉप में आने लगे |

ज्यादातर केस में देखा गया है कि लैपटॉप से बीप साउंड(Beep Sound) आने का कारण या तो कीबोर्ड होता है या फिर आपकी RAM या हार्डडिस्क हो सकती है | जैसे कि:

कीबोर्ड का सही से फिट न होना, या फिर key का दबा रह जाना | या फिर कीबोर्ड का ख़राब हो जाना |

इस कीबोर्ड key प्रॉबकैम को कैसे सही कर सकते है ?

यह बहुत ही आसान सी प्रक्रिया होती है | इसमें आप कीबोर्ड को खोल कर उसकी केबल को एक बार स्लॉट से निकल कर दुबारा लगा कर देख सकते है |

अगर आपको इसमें कोई दिक्कत हो रही है तो आप इसके लिए यूट्यूब पर अपने लैपटॉप के लिए कीबोर्ड खोलने वाला कोई डेडिकेटेड वीडियो देख सकते है |

कीबोर्ड दुबारा फिट करने के बाद सिस्टम को स्टार्ट कीजिये और देखिये कि आपकी बीप(Beep Sound) वाली समस्या हल हुई या नहीं ?

अगर समस्या जस कि तस है तो फिर आप एक बार के बोर्ड में सभी keys को दबा कर देख लीजिये कि कोई के दबी तो नहीं रह गयी है |

अगर ऐसा भी नहीं है तो फिर ऐसी स्थिती में आपको नया कीबोर्ड लेना पड़ेगा क्योकि कीबोर्ड सामान्यतः रिपेयर नहीं होते है |

पर अगर आप अभी तुरंत कीबोर्ड नहीं लेना चाहते है तो आप अभी इसी कीबोर्ड से काम चला सकते है | और आप बीप के साउंड को भी बंद कर सकते है |

अब आप के दिमाग में यह क्वेश्चन होगा कि ऐसा कैसे होगा ?

यह बीप साउंड(Beep Sound) को बंद करने के लिए आप को बीप साउंड इवेंट को बंद करना पड़ेगा |

यह बीप साउंड(Beep Sound) को आप अपने लैपटॉप पर कुछ सेटिंग करके बंद कर सकते है |

और ऐसा करके आप अपने इस पुराने कीबोर्ड से काम चला सकते है | आप निचे दिए हुई चित्र में यह सब प्रक्रिया देख सकते है |

Procedure to stop the laptop startup beep sound:

beep sound in laptop 1
stop beep sound in laptop 1
beep sound in laptop 2
stop beep sound in laptop 2
beep sound in laptop3
stop beep sound in laptop3
beep sound in laptop 4
stop beep sound in laptop 4
beep sound in laptop 5
laptop ke beep sound ko kaise band karen

और अगर प्रॉब्लम कीबोर्ड की नहीं हुई तो क्या करेंगे फिर?

आप बिलकुल चिंता मत कीजिये, क्योकि हर प्रॉब्लम का सलूशन होता है | और इसी तरह इस प्रॉब्लम(Beep Sound) का भी सलूशन है |

अगर आपका कीबोर्ड इस समस्या के पीछे नहीं है तो फिर आगे आपको RAM को चेक करना पड़ेगा | और जैसे की लैपटॉप में दो या एक RAM की चिप लगी हो सकती है|

तो आपको करना यह है की RAM के स्लॉट बदल देने है या फिर RAM की एक चिप को निकल देना है और एक RAM लगा देना है |

कहने का मतलब RAM के स्लॉट के साथ थोड़ा R&D करना है और पता करना है की प्रॉब्लम कही RAM के स्लॉट के कारण तो नहीं हो रही है |

अब अगर आप को इस चीज़ की प्रॉब्लम हो कि RAM को कैसे खोलते है तो आप इसके लिए अपने लैपटॉप के मॉडल के अनुसार यूट्यूब पर डेडिकेटेड वीडियो देख कर यह काम कर सकते है |

या फिर आप अपने सिस्टम को किसी कंप्यूटर रिपेयर शॉप पर भी दिखा सकते है |

अब अगर RAM में सब कुछ सही है तो अगर आप हार्डकिसक को चेक कर सकते है कि वो Proper लगी है या नहीं|

और अगर लगी है तो उसे एक बार निकल कर फिर से लगा दीजिये और देखिये कि बीप(Beep Sound) कि आवाज़ अभी भी आ रही है क्या?

हार्डडिस्क को खोलने के लिए भी आप यूट्यूब पर पाने लैपटॉप मॉडल अनुसार डेडिकेटेड वीडियो देख सकते है |

और अगर इससे प्रॉब्लम solve हो जाती है तो बहुत अच्छा है नहीं तो फिर आप अपने लैपटॉप को किसी अच्छे कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर center में दिखा सकते है |

You can also go through a few more amazing blog links below related to Computer Basics:

Internet History In Hindi…
Computer Hardware और Software में क्या अंतर है…
Supercomputer vs Mainframe Computer In Hindi…
How to stop beep sound in laptop…
How To Make Bootable Pendrive In Hindi…
Fix black screen in dell laptop using Windows 10…
Fix Error: “The drive is not ready for use its door may be open”…
What is the difference between IPv4 and IPv6…
Classful Addressing vs Classless Addressing…
Client-side scripting vs Server-side scripting In Hindi…

इस ब्लॉग(How to stop beep sound in laptop solution in hindi ) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘How to stop beep sound in laptop solution in hindi / लैपटॉप में आ रहे बीप साउंड को कैसे बंद करें ?‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.