Firewall Functions And Features In Hindi.

हेलो आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Firewall Functions And Features In Hindi) में मैं आपको Firewall के functions और features के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ |

Firewall Functions And Features In Hindi:

Firewall के functions :

Firewall का जो main function होता है वो होता है packet filtering |

और इसके अलावा जो दूसरा main फंक्शन होता है वो होता है कि Firewall एक प्रॉक्सी एप्लीकेशन की तरह एक्ट करें|

जिसको हम commonly application level gateway के नाम से भी जानते है |

और इसके अलावा भी Firewall के कुछ फंक्शन होते है जैसे कि stateful Firewall जो कि dynamic होती है|

Stateless Firewall , deep पैकेट inspection फ़ायरवॉल, management functions , etc|

जो कि फ़ायरवॉल के role और firewall सिक्योरिटी पर depend करते है जो कि कंपनी की जरुरत रहती है |

Firewall के features :

Firewall के कुछ इम्पोर्टेन्ट features निम्नलिखित है:

Bandwidth control and मॉनिटरिंग(बैंडविड्थ को कण्ट्रोल और मॉनिटर करना ).
Web फ़िल्टरिंग(वेब फ़िल्टरिंग करना).
Internet aggregation.
Sandboxing.
VPN, Virtual Private Networks.
Deep Packet Inspection, DPI.

कुछ इम्पोर्टेन्ट use की जाने वाली Firewall की लिस्ट नीचे दी गयी है आप इसे देख सकते है :

CISCO
Checkpoint
Fortinet
Watchguard
Sophos
Forcepoint
Juniper
D-Link
Palo Alto
Fortinet

You can also go through a few more amazing blog links related to Computer Basics:

Firewall Functions And Features In Hindi…
Firewall Advantages And Disadvantages In Hindi…
Firewall Benefits In Hindi…
Types Of Firewalls in Hindi…
What Is a Firewall In Hindi…
Computer Components In Hindi…
RAM vs ROM In Hindi/ RAM और ROM में अंतर…
What Is Computer RAM In Hindi…
Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai…
How To Stop Beep Sound In Dell Laptop…

Quick Q&A:

What are the functions of a software firewall? Software Firewall के क्या के काम होते है ?

Firewall का मुख्य काम यह होता है कि वह सिक्योरिटी policy के बेस पर आने वाले और जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक को monitor और filter करें|

Firewall जो होती है वो authentic traffic को approve करती है|

और unauthentic traffic को रिजेक्ट करती है अथवा आने से रोकती है|

What kinds of firewall features are available? Firewall कितने प्रकार की होती है?

अभी मुख्य रूप से पांच तरह की Firewall उपलब्ध है, जो कि निम्नलिखित है:

packet filtering firewall.
circuit-level gateway.
application-level gateway (aka proxy firewall)
stateful inspection firewall.
next-generation firewall (NGFW)

What are the features of hardware firewalls? Hardware Firewall के क्या क्या features होते है ?

Hardware Firewall के features निम्नलिखित है:

यह Firewall जो है वो server के लिए एक gatekeeper और antivirus solution की तरह काम करती है|

यह Firewall सीधे राऊटर के पीछे होती है और इसे इनकमिंग ट्रैफिक को एनालाइज करने के लिए configure किया जा सकता है|

यह Firewall डिवाइस में आने वाले हर प्रकार के threats को फ़िल्टर करके उसे सिस्टम से बाहर कर देती है|

What are the two functions of a firewall? Firewall के कोई दो main function कौन कौन से होते है?

Firewall के दो main functions निम्नलिखित है:

आपके internal नेटवर्क में users को उन authorized resources को use करने के लिए enable करना जो कि outside नेटवर्क में located है |

किसी भी बाहर नेटवर्क वाले unauthorized user को आपके नेटवर्क पर मौजूद resources का use करने से रोकना|

What are the functions of firewall and antivirus? Firewall और Antivirus के क्या क्या काम होते है ?

Firewall का main काम network security solution प्रोवाइड करवाना होता है |

Firewall जो है वो नेटवर्क end point अथवा gate पर ट्रैफिक को फ़िल्टर करता है|

और इनमे से जो भी ट्रैफिक unauthorized होता है उसे नेटवर्क में enter करने अथवा नेटवर्क से बाहर जाने के लिए रोकता है|

वही दूसरी तरफ Antivirus जो है वो endpoint security solution प्रोवाइड करवाता है |

और Antivirus को files और software(जो कि होस्ट पर रखी अथवा server पर रन हो रही होती है) को inspect करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है |

What are the 8 types of firewalls? 8 तरह की firewalls कौन कौन सी होती है ?

8 तरह कि firewalls निम्नलिखित है:

Software firewall.
Hardware firewall.
Packet filtering firewall.
Circuit-level gateway.
Proxy service application firewall.
Cloud firewall.
Stateful inspection firewall.
Next-Generation firewall (NGFW)

What is the most important feature of a firewall? Firewall का सबसे important features कौन सा होता है?

Firewall का सबसे important फीचर्स होता है bandwidth control और monitoring |

Firewall जो है वो available bandwidth के उपयोग को control करता है |

इस फीचर्स का उपयोग करके आप applications , sites , और users के लिए available bandwidth को control कर सकते है |

और loggin access option की मदद से आप Firewall logs को देखकर अपने नेटवर्क के बारे में up -to -date information का पता कर सकते है|

What are the limitations of firewall? Firewall के limitations क्या क्या है ?

Firewall के limitations निम्नलिखित है:

Firewall जो है वो users को malicious websites access करने से नहीं रोक पाता है |

और इसी कारण से यह कभी कभी internal threats अथवा attacks के लिए असुरक्षित हो सकता है|

Firewall जो है वो virus infected files और software के transfer को नहीं रोक पाता है |

Firewall जो है वो पासवर्ड के misuse को prevent नहीं कर पाता है |

Firewall जो है वो security रूल्स का manipulation अथवा misconfiguration नहीं रोक पाता है |

What is an example of a firewall? Firewall का एक example दे कर समझाइये?

windows Firewall जो है वो एक classic example है|

जो कि सभी microsoft windows operating सिस्टम पर by default installed रहती है |

यह Windows Firewall जो है वो एक host बेस्ड Firewall है|

यह Firewall जो है वो end user work stations अथवा servers पर applications और traffic को control करने का काम करती है|

What are three functions of antivirus? Antivirus के तीन functions कौन से होते है ?

Antivirus भी एक तरह का application software होता है |

Antivirus के तीन मुख्य functions निम्नलिखित है:

Virus को रोकना |
Virus को scan करना |
Virus को detect और delete करना |

What is the most basic firewall? सबसे basic Firewall कौन सी है ?

Packet-Filtering Firewalls जो है वो सबसे basic Firewall है | यह काफी पुराना Firewall architecture है|

यह router और switch पर एक checkpoint बना कर ट्रैफिक को control करता है|

Can a firewall detect hackers? क्या Firewall hackers को detect कर लेती है?

देखिये Firewall जो है वो एक network security सिस्टम है |

यह Firewall जो है वो ऐसे ट्रैफिक को नेटवर्क में आने से रोकती है|

जो कि आपके सिस्टम में कुछ malicious एक्टिविटी परफॉर्म करना चाहता है|

एक बार जब Firewall malicious activity करने वाले ट्रैफिक को पहचान लेती है…

… तो फिर वो उसे तुरंत ब्लॉक कर देती है और नेटवर्क में प्रवेश ही नहीं करने देती है|

Firewall दोनों प्रकार के हो सकते है hardware और software |

तो conclusion यह है कि Firewall जो है वो hackers द्वारा की जा रही malicious activity को ट्रैक करके उसे रोकती है |

Are firewalls hacker-proof? क्या Firewall hacker proof होती है ?

Firewall जो है वो एक बहुत ही crucial security फीचर है|

यह आपके कंप्यूटर सिस्टम अथवा नेटवर्क में आने वाले बाहरी threats जैसे कि hackers और malware को आने से रोकता है |

हलाकि इसकी इतनी सुरक्षा के वावजूद भी कई ऐसे तरीके होते है जिनसे Firewall security को भी कमजोर किया जा सकता है|

और आपके system को असुरक्षित बनाया जा सकता है, और उस पर अटैक किया जा सकता है|

What is stronger than a firewall? Firewall से ज्यादा मजबूत क्या है ?

Data diodes को यही सोच कर बनाया गया था कि security से किसी भी condition में समझौता न हो|

और आज भी यह सबसे मजबूत cyber security tool के रूप में काम कर रहा है |

इस ब्लॉग(Firewall Functions And Features In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Firewall Functions And Features In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.