Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai) में मैं आपको Google drive के बारे में बताने जा रहा हूँ वो भी हिंदी में|
दोस्तों आज के टाइम जहाँ पर लगभग सभी आयु वर्ग के लोग इंटरनेट use कर रहे वो कही न कही Google drive(Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai) का उपयोग जरूर करते है |
या फिर हम यह भी कह सकते है की लोग गूगल सर्विस जैसे कि गूगल फोटो, गूगल म्यूजिक, गूगल मैप, जीमेल, Google drive का use करते ही है |Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai|
फिर चाहे लोगो को इसके बारे में नॉलेज हो या न हो |Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai|
तो आज के ब्लॉग में हम specifically Google drive की बात करने वाले है |
दोस्तों यह सब समझने से पहले आप एक बात जान लीजिये|
की गूगल के द्वारा दी जाने वाली तमाम तरह की सर्विस जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव, इत्यादि को एक्सेस…
…करने के लिए आपको केवल एक गूगल अकाउंट की जरुरत होती है |Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai|
अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो फिर आप आसानी से गूगल की सभी सर्विस को आसानी से…
…access कर सकते है use कर सकते है |Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai|
Google drive आखिर होता क्या है और यह कैसे काम करता है ?/Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai?
देखिये हर Google account आपको 15 Gb का फ्री स्टोरेज देता है जो कि जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज द्वारा शेयर किया जाता है |
क्योकि इन सभी सर्विस का use करके आप अपने डाटा को गूगल स्पेस में save करते है |
गूगल को आप क्लाउड स्टोरेज भी बोल सकते है, क्योकि यह आपका पर्सनल स्पेस तो होता नहीं है|
पर आपका डाटा Google drive में save होता है, और आप इस डाटा को कही पर भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है|
बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए |
Google drive के अंदर आप फाइल्स और फोल्डर save कर सकते है |
और उन्हें प्रॉपर ढंग से rename करके arrange कर सकते है |
तो मोटा मोटी Google account क्रिएट करते ही आपको 15 जब का फ्री स्पेस मिलता है|
जिसे आप mainly तीन प्रोडक्ट के साथ शेयर करते है जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटो|
google ड्राइव को आप desktop और mobile , tablet , किसी भी डिवाइस से आसानी से एक्सेस कर सकते है |
वैसे तो मोबाइल में यह Google के लगभग सभी प्रोडक्ट की app आपको बी default ही installed मिलती है |
और फिर आप इनका use करके अपने डाटा को गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते है |
सबसे बढ़िया फैसिलिटी यह है की आप अपने अकाउंट के बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट डाटा|
जैसे की pics , contacts , अन्य importants files को अपने गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते है |
इससे होता यह है कि जब आप अपना मोबाइल नंबर अथवा मोबाइल चेंज करते है|
तो फिर आपको दुबारा से डाटा को वापिस पाने के लिए ज्यादा efforts नहीं लगाने पड़ते है |
बस आप उसी mail id से अपना अकाउंट configure करिये|
जिससे पिछले मोबाइल में था अथवा आपका गूगल अकाउंट था फिर आपको आपका सारा डाटा अपने नए मोबाइल में वापिस मिल जाता है |
Google drive पर डाटा को स्टोर करने के अलावा आप उस पर नए डाटा अथवा फाइल को क्रिएट करके उस पर रिकार्ड्स स्टोर कर सकते है|
जैसे कि आप गूगल शीट्स की मदद से अपनी नयी excel शीट तैयार कर सकते है | आप नए word document create कर सकते है |
और सबसे मजे की बात आप इन डाक्यूमेंट्स को अन्य गूगल अकाउंट के साथ शेयर कर सकते है |
और एक साथ इस गूगल शीट पर काम भी कर सकते है |
चलिए दोस्तों अभी तक तो हमने गूगल ड्राइव के बारे में काफी कुछ जानकारी कर ली है |
आईये अब हम गूगल ड्राइव से रिलेटेड कुछ और important questions को discuss करते है जो कि निम्नलिखित है :
गूगल अपने यूजर को गूगल ड्राइव के लिए कितना स्पेस प्रोवाइड करता है ?
गूगल अपने यूजर को गूगल ड्राइव के लिए 15 जब का फ्री स्पेस प्रोवाइड करता है|
और यह स्पेस मुख्यतः दो और Google application द्वारा शेयर होता है एक तो है Gmail और दूसरा है Google photos |
और अगर यूजर का यह स्पेस फुल हो जाता है तो फिर यूजर गूगल one पर अपग्रेड करके 100 जब तक का स्पेस और ले सकता है |
बाकि वो प्लान के हिसाब से और requirement के हिसाब से अपने स्पेस को कम या ज्यादा करके परचेस कर सकता है |
क्या हम गूगल ड्राइव फुल होने पर उसमे थोड़ा फ्री स्पेस क्रिएट कर सकते है |
दोस्तों इसका फंडा वैसे ही काम करता है जैसे हम अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में करते है |
जब हमारा स्पेस फुल हो जाता है तो फिर हम पहले तो trash को क्लियर करते है|
जो भी चीज़ हमें ट्रैश में नहीं रखनी उसे हम परमानेंट डिलीट कर देते है और फिर कुछ स्पेस क्रिएट कर लेते है |
और अगर इस सबसे से काम नहीं चलता है तो फिर हम अपने ड्राइव में से वह डाटा डिलीट कर देते है|
जो बहुत पुराना होता है और हमें अब इसकी जरुरत नहीं होती है |
गूगल ड्राइव में कितने GB का स्टोरेज होता है |
देखिये Google drive में 15 GB का फ्री स्पेस होता है और जब यह स्पेस फुल हो जाता है|
तब आपको पेड स्पेस प्लान परचेस करना पड़ता है अपनी requirement के अनुसार|
क्या गूगल ड्राइव में फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज space होता है ?
नहीं ऐसा नहीं होता है | जिस तरह हमारी traditional हार्ड डिस्क की भी एक लिमिट होती है उसी तरह गूगल ड्राइव की भी एक लिमिट होती है|
और वह ,लिमिट क्रॉस होने पर वह आउट ऑफ़ room जा सकती है | पर हाँ यह सब मैनेजमेंट गूगल के द्वारा रखा जाता है |
क्या Google drive स्टूडेंट्स के लिए फ्री होती है ?
हाँ अगर आप स्टूडेंट है अथवा alumni, तब आप गूगल ड्राइव का अनलिमिटेड फ्री स्पेस use कर सकते है वो भी बिना कुछ pay किये|
जितने भी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है वो गूगल ड्राइव के लिए कुछ भी pay नहीं करते है |
यह गूगल के द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी है जो एजुकेशनल आर्गेनाइजेशन को दी गयी है और इसके माध्यम से वो स्टूडेंट्स को मिलती है |
क्या गूगल photos बिलकुल फ्री है ?
अभी से कुछ समय पहले तक गूगल फोटोज बिलकुल फ्री थी |
पर अब आपको सिर्फ 15GB का स्टोरेज फ्री दिया जाता है एक गूगल अकाउंट के साथ|
और इस स्पेस को तीन एप्लीकेशन शेयर करती है गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव्स, जीमेल|
और जैसे ही आपका 15 जब का कोटा खत्म होता है वैसे ही आपको paid प्लान लेना पड़ेगा और डाटा को स्टोर करने के लिए |
You can also go through a few more amazing blog links related to Computer Basics:
Firewall Functions And Features In Hindi…
Firewall Advantages And Disadvantages In Hindi…
Firewall Benefits In Hindi…
Types Of Firewall In Hindi…
What Is Firewall In Hindi…
Computer Components In Hindi…
RAM vs ROM In Hindi/ RAM और ROM में अंतर…
What Is Computer RAM In Hindi…
Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai…
How To Stop Beep Sound In Dell Laptop…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai) में हमने Google drive के बारे में डिसकस किया है | हमने जाना कि गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज होता है जिस पर आप अपने फाइल्स और डाटा को स्टोर करके रख सकते है और गूगल ड्राइव आपको 15 जब का फ्री स्पेस प्रोवाइड करवाता है जो कि आपको दो और गूगल एप्लीकेशन जीमेल और गूगल फोटोज के साथ शेयर करना पड़ता है | और अगर आप इससे ज्यादा स्पेस use करना चाहते है तो फिर आपको गूगल के पेड स्पेस प्लान को परचेस करना पड़ेगा |
इस ब्लॉग(Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|