How To Install Laravel Step By Step In Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(How To Install Laravel Step By Step In Hindi) में मैं आपको Laravel installation के बारे में बताने जा रहा हूँ |

Laravel जो है वो एक बहुत ही पॉपुलर php based web development framework है| How To Install Laravel Step By Step In Hindi|

जिसकी मदद से developers जो है वो web pages , websites , web application बनाते है |How To Install Laravel Step By Step In Hindi|

लारवेल के अंदर जो भी dependencies होती है उन्हें मैनेज करने के लिए कंपोजर का उपयोग करना होता है |How To Install Laravel Step By Step In Hindi|

इसलिए आपको Laravel installation करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपने composer को इनस्टॉल कर लिया हो|

नहीं तो आप Laravel को इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे|How To Install Laravel Step By Step In Hindi|

अगर आप को Laravel installation के बारे में कुछ भी idea नहीं है तो भी आपको चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है |

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको step by step Laravel installation के बारे में विस्तार से बताएँगे|

Laravel installation बहुत ही आसान होता है और इसमें कोई भी बड़ी मुश्किल का काम नहीं होता है |

Finally, आपको बस नीचे दिए गए procedure को step by step फॉलो करना है :

How To Install Laravel Step By Step In Hindi:

Step 1 − जैसे कि हमने पहले ही आपको बताया है की Laravel के लिए आपको पहले composer को इनस्टॉल करना होगा|

इसलिए सबसे पहले आपको नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके कंपोजर को download करके उसे install करना है |

https://getcomposer.org/download/

Step 2 − अगर आपने कंपोजर को successfully इनस्टॉल कर लिया है या नहीं?

यह चेक करने लिए आपको कमांड प्रांप्ट पर composer कमांड रन करना होगा |

इस प्रोसेस को आप नीचे दी गयी स्क्रीन अथवा image पर देख सकते है |

Run composer
Run composer: How To Install Laravel Step By Step In Hindi

Step 3 −अब आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में कही पर भी एक डायरेक्टरी क्रिएट कर सकते है|

जहाँ पर आपको सभी लारवेल प्रोजेक्ट को स्टोर अथवा save करना है |

And then आपको कमांड विंडो पर अपने द्वारा बनायीं डायरेक्टरी के path पर मूव करना है|

और further वहां पर Laravel इनस्टॉल करने के लिए कमांड को रन करना है |

इसके लिए आप नीचे दिए गए कमांड को कमांड प्रांप्ट पर लिख सकते है |

composer create-project Laravel/Laravel –-prefer-dist

अब हम Laravel version 5 .7 के installation पर फोकस करेंगे|

लारवेल वर्शन 5 .7 में आप नीचे दिए गए कमांड को टाइप करके आप Laravel complete फ्रेमवर्क को install कर सकते है |

composer create-project Laravel/Laravel test dev-develop

command का output आप नीचे दी गयी image में देख सकते है-

composer create project
composer create-project: How To Install Laravel Step By Step In Hindi

Laravel फ्रेमवर्क को डायरेक्टली developer ब्रांच से भी install किया जा सकता है जिसमे आपको latest वर्शन प्राप्त होता है |

Step 4 − ऊपर दिए गए कमांड की मदद से Laravel जो है वो current डायरेक्टरी में install होगा|

अब आप नीचे दिए गए कमांड की मदद से Laravel सर्विसेज को execute कर सकते है |

php artisan serve

Step 5 − जैसे ही आप ऊपर दिए गए कमांड को एक्सेक्यूटे करते है वैसे ही आप नीचे दिए गए आउटपुट को देखेंगे:

run php artisan
Run PHP Artisan: How To Install Laravel Step By Step In Hindi

Step 6 −ऊपर दिए गए आउटपुट में से आपको ग्रे कलर में underlined URL को कॉपी अथवा टाइप करके ब्राउज़र पर रन करना है|

और एंटर का बटन दबाना है |

अगर इसके बाद आपको नीचे दिए गए आउटपुट जैसा ही आउटपुट मिलता है|

तो इसका मतलब आपने Laravel को successfully install कर लिया है |

Laravel successful installation
Laravel successful installation: How To Install Laravel Step By Step In Hindi

Quick Q&A:

server पर Laravel कहां स्थापित करें?

वैसे तो हम Laravel को उसी डायरेक्टरी में रखते है जिस डायरेक्टरी में हमने composer को install किया होता है |

प्रायः हम यह Laravel प्रोजेक्ट के फोल्डर को XAMPP सर्वर के अंदर ही क्रिएट करते है composer की मदद से |

देखिये आप किसी भी डायरेक्टरी को कही पर भी क्रिएट करें पर मुख्य बात है…

… आपको उसे use अथवा run करते समय पर सही path प्रोवाइड करना होगा नहीं तो आपका प्रोग्राम अथवा सॉफ्टवेयर रन नहीं होगा|

Laravel किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

देखिये Laravel एक PHP based वेब डेवलपमेंट फ्रेमवर्क है|

इसका उपयोग हम PHP based सभी website , web pages , web apps , softwares बनाने के लिए कर सकते है |

Laravel का लेटेस्ट वर्जन क्या है?

Laravel 10 को 14 फरवरी, 2023 को रिलीज़ किया गया था।

Laravel में बूटस्ट्रैप(Bootstrap) क्या है?

देखिये Laravel के अंदर हो या कही और पर हो bootstrap का मुख्य उपयोग website और web pages को Responsive बनाने के लिए होता है |

Responsive का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, टेबलेट सभी साइज के डिवाइस में अच्छी तरह से display हो |

Responsive websites में कंटेंट इधर उधर नहीं भागता है और न ही वेब पेज किसी पॉइंट पर ब्रेक होता है |

device की साइज के अनुसार Responsive वेबसाइट अपने आप ही अपना शेप चेंज कर लेती है |

What do you understand by Eloquent ORM? Laravel में Eloquent ORM से आप क्या समझते है?

Eloquent ORM Laravel का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट feature है |

इसका फुल फॉर्म होता है “object relational mapping”|

इस मैपिंग में active record pattern का advanced PHP implementation किया जाता है|

एक्टिव रिकॉर्ड पैटर्न जो है वो सॉफ्टवेयर के अंदर मौजूद एक architectural पैटर्न होता है |

ORM का use इन-मेमोरी ऑब्जेक्ट डाटा को रिलेशनल डेटाबेस में रखने के लिए किया जाता है |

डेटाबेस ऑब्जेक्ट के बीच रिलेशनशिप पर constraints enforce करने के साथ ही उसी समय पर…

…Eloquent ORM internal methods भी provide करता है |

Eloquent ORM डेटाबेस tables को classes की तरह रिप्रेजेंट करता है |

और इसमें जो object instance होता है वो एक table row के साथ बंधा होता है जब भी एक्टिव रिकॉर्ड पैटर्न को फॉलो किया जाता है|

What is query () in Laravel? Laravel में query () क्या है?

यह एक laravel query builder function है|

और यह database query builder function जो है वो एक बहुत ही सुगम, fluent interface प्रोवाइड करता है|

Database क्वेरी को create और run करने के लिए|

आपके application के अंदर यह डेटाबेस के ज्यादातर operations को perform करने के लिए use होता है |

और यह सभी databases जिन्हे laravel सपोर्ट करता है के साथ perfect काम करता है |

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.