Keywords In Java In Hindi.

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Keywords In Java In Hindi) में हम Java keywords के बारे में बात करेंगे |

Java के अंदर जो keywords होते है उन्हें हम redefine अथवा reserved key भी बोलते है और इन kyes का compiler के लिए एक अलग meaning होता है |

ये keywords(Keywords In Java In Hindi) एक specific action perform करते है जिसके लिए ये डिज़ाइन और डेवेलोप किये जाते है |

और इस कीवर्ड्स के नाम पर हम कोई भी क्लास, वेरिएबल और ऑब्जेक्ट create नहीं कर सकते है नहीं तो यह हमें compile के टाइम error दे देगा |

तो चलिए दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Keywords In Java In Hindi) में हम जावा के important keywords के बारे में एक एक कर के जानते है:

Keywords In Java In Hindi:

abstract:

जावा के अंदर अब्स्त्रक्त कीवर्ड का उपयोग हम किसी क्लास को अब्स्त्रक्त बनाने के लिए करते है |

और यह अब्स्त्रक्त क्लास इंटरफ़ेस को इम्प्लीमेंट करती है | इस अब्स्त्रक्त क्लास के अंदर अब्स्त्रक्त और नॉन-अब्स्त्रक्त मेथड दोनों हो सकते है |

boolean:

इस boolean keyword का उपयोग हम किसी भी variable को boolean डिक्लेअर करने के लिए करते है|

और यह boolean keyword ट्रू और फालसे दो तरह की वैल्यू होल्ड कर सकता है |

break:

जावा के अंदर break keyword का उपयोग लूप या स्विच स्टेटमेंट के फ्लो को ब्रेक करने के लिए किया जाता है |

यह प्रोग्राम के करंट फ्लो को एक specific कंडीशन पर ब्रेक कर देता है |

byte:

किसी भी varibale को byte declare करने के लिए इस byte keyword का उपयोग होता है | और यह 8 बिट डाटा को होल्ड कर सकता है |

case:

case keyword का उपयोग हम स्विच स्टेटमेंट के साथ करते है और इसका उपयोग हम किसी भी ब्लॉक को रिप्रेजेंट या मार्क करने के लिए करते है |

catch:

Catch keyword का उपयोग हम एक्सेप्शन को कैच करने के लिए करते है जिन्हे try ब्लॉक द्वारा generate किया जाता है | और यह हमेशा try ब्लॉक के बाद लिखा जाता है |

char:

char keyword का उपयोग किसी भी variable को char declare करने के लिए करते है जो कि 16 bit unsigned unicode character को स्टोर या hold कर सके |

class:

class keyword का उपयोग क्लास को declare करने के लिए किया जाता है |

continue:

इस keyword का उपयोग किसी भी loop को continue करने के लिए किया जाता है | यह program के current फ्लो को continue करता है और बाकी कोड को एक specific condition पर स्किप कर देता है |

default:

इस Java keyword का उपयोग हम switch statement के अंदर किसी कोड को default ब्लॉक specify करने के लिए करते है |

do:

इस keyword का उपयोग हम कॉन्ट्रोल statement में किसी loop को declare करने के लिए करते है |

यह program के किसी पार्ट को कई बार iterate करने के काम आता है |

double:

यह कीवर्ड किसी भी वेरिएबल को डबल डिक्लेअर करने के काम आता है और यह डबल वेरिएबल ६४ बिट फ्लोटिंग पॉइंट नंबर स्टोर कर सकता है |

else:

else kyeword का उपयोग हम IF स्टेटमेंट कि alternative ब्रांच को दिखाने के लिए करते है |

मतलब कि अगर IF वाला कोड true नहीं हुआ तो फिर else ब्लॉक का कोड display या रन होता है |

enum:

इस keyword का उपयोग हम एक fixed set of constant को define करने के लिए करते है |

और ENUM constructor हमेशा या तो प्राइवेट होते है या फिर डिफ़ॉल्ट होते है |

extends:

इस keyword का उपयोग हम inheritance में करते है और इस extend कीओरड की मदद से हम base class को एक derived class से inherit करते है |

final:

किसी भी varibale कि वैल्यू को constant करने के लिए हम इस final keyword का उसे करते है और यह variable के साथ ही अप्लाई होता है |

finally:

यह finally keyword try कैच स्ट्रटक्टर के अंदर एक कोड के ब्लॉक को इंडीकेट करता है |

और यह ब्लॉक हमेशा एक्सेक्यूटे होता है चाहे exception handle हुआ हो या फिर नहीं |

float:

किसी भी variable को float declare करने के लिए हम इस keyword का उपयोग करते है और यह variable 32 बिट फ्लोटिंग point नंबर को स्टोर कर सकता है |

for:

इस keyword का use हम एक for लूप को स्टार्ट करने के लिए करते है |

और इस लूप का उपयोग हम किसी भी instruction या फिर function को बार बार execut करने के लिए उसे करते है जब तक कि कंडीशन true हो |

और iteration का नंबर fixed हो तो हमेशा for loop को उपयोग करने कि सलाह दी जाती है |

if:

यह keyword condition को चेक करने के लिए उसे होता है |

और यदि कंडीशन ट्रू होती है तो फिर इसके अंदर लिखा ब्लॉक एक्सेक्यूटे होता है |

implements:

जावा के अंदर इस keyword का उपयोग किसी भी interface को implement करने के लिए होता है |

import:

इस keyword की मदद से हम अपने करंट कोड सोर्स में classes और interface को एक्सेस करके उनके कोड को अपने प्रोग्राम या कोड में use कर सकते है |

instanceof:

इस keyword का उपयोग हम यह पता करने के लिए करते है कि कोई ऑब्जेक्ट एक specified क्लास का instance है या नहीं अथवा किसी interface को implement करता है या नहीं |

int:

इस keyword का उपयोग हम किसी भी वेरिएबल को int declare करने के लिए करते है और यहाँ पर यह variable 32 बिट साइंड integer को स्टोर या होल्ड कर सकता है |

interface:

जावा के अंदर interface डिक्लेअर करने के लिए interface कीवर्ड का उपयोग होता है | और यह interface केवल abstract method रख सकता है |

long:

यह किसी variable को long डिक्लेअर करने के काम आता है | और यह 64 bit integer होल्ड कर सकता है |

native:

इस native keyword का use यह specify करने के लिए किया जाता है कि एक मेथड JNI (Java native interface) की मदद से native code में इम्प्लीमेंट हुआ है |

new:

इस keyword का उपयोग नए objects को क्रिएट करने के लिए किया जाता है |

null:

Null कीवर्ड का उपयोग यह बताने के लिए होता है कि यह किसी को भी रेफेर नहीं कर रहा है | यह garbage वैल्यू को remove करता है |

Package:

इस keyword का उपयोग हम जावा packages को डिक्लेअर करने के लिए करते है जिसके अंदर classes होती है |

private:

यह access specifier यह इंडीकेट करता है कि प्राइवेट declare किये गए method और variable केवल उस क्लास में accisible होंगे जहाँ पर इन्हे declare किया गया है |

protected:

यह भी एक accees modifier है और इसके तहत हम किसी भी आइटम को package के अंदर एक्सेस कर सकते है |

और यदि पैकेज के बहार एक्सेस करना चाहते है तो फिर हमें इनहेरिटेंस का उपयोग करना पड़ेगा |

इसको हम किसी क्लास पर अप्लाई नहीं कर सकते है | यह सिर्फ method और variable पर अप्लाई होता है |

public:

यह एक access modifier है और यह ये indicate करता है है कि कोई भी public किया गया आइटम प्रोग्राम में कही से भी accees किया जा सकता है | इसका स्कोप global होता है |

return:

इस कीवर्ड का उपयोग हम किसी method से value return करने के लिए करते है जब उसका execution कम्पलीट हो जाता है |

short:

किसी variable को short डिक्लेअर करने के लिए इस keyword का उपयोग होता है | और यह वेरिएबल 16 bit integer स्टोर कर सकता है |

static:

यह keyword indicate करता है कि कोई variable या method एक class variable या class method है |

और इस static keyword का उपयोग mainly memory management के लिए होता है |

strictfp:

यह keyword floating point calculation को रेस्ट्रिक्ट करता है ताकि portability ensure हो सके |

super:

super keyword का उपयोग हम पैरेंट क्लास के मेथड को invoke करने के लिए करते है |

यह एक reference variable है जो कि पैरेंट क्लास के ऑब्जेक्ट को रेफेर करता है |

switch:

switch keyword का उपयोग हम टेस्ट वैल्यूज के आधार पर स्टेटमेंट एक्सेक्यूटे करने के लिए करते है |

Switch statement मल्टीप्ल वैल्यूज के आधार पर वेरिएबल कि equality टेस्ट करता है |

synchronized:

इस keyword का उपयोग हम critical sections को specify करने के लिए करते है |

या फिर multithreaded कोड में methods को specify करने के लिए करते है |

this:

this कीवर्ड का उपयोग हम करंट method या constructor को रेफेर करने के लिए करते है |

throw:

इस कीवर्ड का उपयोग हम किसी एक्सेप्शन को explicitly throw करने के लिए करते है |

इसका उपयोग मुख्य तरह से custom exception को throw करने के लिए करते है | यह instance के द्वारा follow किया जाता है |

throws:

इस कीवर्ड का उपयोग हम किसी भी exception को declare करने के लिए करते है |

चेक्ड एक्सेप्शन को throws के साथ propogate कर सकते है |

transient:

इस कीवर्ड का उपयोग serialization में होता है |

अगर आप किसी भी डाटा को ट्रांसेंट declare करते हो तो फिर वो serialize नहीं होगा|

try:

प्रोग्राम में किसी भी ब्लॉक को स्टार्ट करते समय हम इस try ब्लॉक का use करते है और इसके लिए हम try keyword का उपयोग करते है |

और यहाँ पर हम exception चेक करते है |

और यदि कोई एक्सेप्शन आता है तो उसे कैच करने के लिए इसके तुरंत बाद या तो कैच ब्लॉक होता है या फिर फाइनली ब्लॉक होता है |

void:

जब कोई मेथड कोई भी वैल्यू return नहीं कर रहा होता है, तब हम मेथड के आगे void keword का उपयोग करते है |

volatile:

इस keyword का उपयोग यह इंडीकेट करने के लिए किया जाता है कि जो एक variable है वो asynchronously चेंज हो सकता है |

while:

इस keyword का उपयोग Java के अंदर while loop स्टार्ट करने के लिए करते है |

यह लूप प्रोग्राम को कई बार iterate करता है |

जहाँ पर हमें iteration के नंबर पता न हो वहां पर while लूप का उपयोग करना चाहिए |Keywords In Java In Hindi|

You can also go through a few more amazing blog post links below related to core Java:

Keywords In Java In Hindi…
OOPS, Concepts In Java In Hindi…
Data Abstraction In Hindi…
Encapsulation In Hindi…
Wrapper Class In Java In Hindi…
Access Specifiers In Java…
JDBC Driver In Java In Hindi…
Types of JDBC Driver In Java…
Session Beans and Their Types…
EJB Features: Enterprise Java Beans Features…
Symptoms of an overloaded server…
EJB In Java In Hindi…
Java Beans In Hindi…
What is ODBC in Java in Hindi…
What is JDBC In Hindi…
What are JSP and its advantages…
Advantages and Disadvantages of Servlet…
What is Servlet and why it is used…
Static Keyword In Java In Hindi…

Quick Q&A:

What are keywords in Java? java में keywords क्या होते है?

java के अंदर 67 reserved terms होते है |

और इन सभी terms को ही हम keywords के नाम से जानते है |

प्रत्येक keywords का अपना एक अलग function होता है और अपनी एक definition होती है जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर|

चूकि यह terms अथवा keywords reserved होते है इसलिए किसी भी तरह के program element में इन्हे हम identifiers की तरह उपयोग नहीं कर सकते है |

और प्रोग्राम elements से तात्पर्य है classes , sub -classes , variables , methods , और objects |

Is integer a keyword in Java? क्या जावा में integer एक keyword है ?

हाँ, जावा में int एक keyword है | और यह int 32 bit signed integer primitive type को designate करता है |

How many loops are in Java? जावा में कितने प्रकार के loop होते है?

जावा में तीन प्रकार के loop होते है, जो कि निम्नलिखित है:

for loop,
while loop,
do-while loop.

What are the 4 keyword types? Keywords के चार प्रकार कौन कौन से होते है?

Keywords के चार प्रकार निम्नलिखित है:

short-tail,
long-tail,
questions,
intent targeting keywords.

Is the ‘main’ keyword in Java? क्या java में main एक keyword है ?

main actual में जावा का main मेथड होता है |

यह actually में एक identifier होता है जिसे JVM जो है जावा प्रोग्राम में एक स्टार्टिंग पॉइंट की तरह treat करता है |

पर main एक keyword नहीं होता है |

What is void in Java? जावा में void क्या होता है ?

Java में void एक keyword होता है | और यह keyword यह indicate करता है कि method कोई भी वैल्यू return नहीं करेगा|

What is boolean in Java? जावा में boolean क्या होता है?

Java में boolean जो है वो एक keyword होता है जो कि एक data type होता है |

और यह डाटा टाइप केवल true और false वैल्यू को accept करता है |

इसलिए इस डाटा टाइप का उपयोग ज्यादातर हम conditional testing के लिए करते है |

Why class is a keyword? Class एक Keyword क्यों है java में?

Java में class Keyword का उपयोग एक नयी class को declare करने के लिए किया जाता है |

Class जो है वो कई सारे variables और methods का collection होता है |

Class जो है वो object oriented programming का basic building block होती है |

आम तौर पर एक class जो है वो एक real world entity को ही represent करती है जैसे कि Cars , person , etc |

एक class जो है वो object का template होती है|

Conclusion :

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Keywords In Java In Hindi) के अंदर हमने जावा में उसे होने वाले लगभग सभी keywords के बारे में पढ़ा और जाना | यह keyword एक स्पेशल word होते है जो की predefine और reserved के होते है | और compiler इनका meaning आसानी से समझ लेता है क्योकि उसके लिए इन Java keywords का एक अलग ही मैंनिंग होता है | इन java keywords का उपयोग हम प्रोग्राम में क्लास, वेरिएबल अथवा मेथड डिक्लेअर करने के लिए नहीं कर सकते है |

इस ब्लॉग(Keywords In Java In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Keywords In Java In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.