String Data Type In Mysql In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(String Data Type In Mysql In Hindi) में हम आपको MYSQL में उपयोग होने वाले string data टाइप के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है |

किसी भी कॉलम का data type देखकर हम यह बता सकते है कि उस column में कौन सी वैल्यू स्टोर होनी वाली है |String Data Type In Mysql In Hindi|

जैसे कि किसी भी कॉलम का डाटा टाइप int है तो उस कॉलम में केवल integer वैल्यू ही स्टोर होगी |String Data Type In Mysql In Hindi|

database table में प्रत्येक column का एक नाम और data type होता है |String Data Type In Mysql In Hindi|

और यह एक SQL developer की जिम्मेदारी होती है की वह टेबल को क्रिएट करते समय यह decide करें कि किस…

…column में किस टाइप का डाटा insert होना है उसी हिसाब से वह उस column का डाटा टाइप declare करेगा|

और किसी कॉलम के data type को देख कर ही SQL यह समझ पता है कि उस column में किस type की वैल्यू को रखना है |

और इसी हिसाब से यह भी decide होता है कि SQL stored डाटा से किस तरह से interact करेगा |

MYSQL के अंदर मुख्य तौर पर तीन तरह के data types होते है , string , numeric , और date and time |

MYSQL में उपयोग होने वाले string data types निम्नलिखित है/String Data Type In Mysql In Hindi:

Char (size):

यह data type एक fixed length string के लिए होता है | और यह letters , numbers , और special characters को रख सकता है |

Size parameter जो है वो column length को denote करता है |

और यह साइज 0 से 255 character हो सकती है | और इसकी default वैल्यू जो है वो 1 है |

varchar (size):

varchar जो है एक variable length string होती है जो कि letters , numbers , special characters सभी को रख सकती है |

और यहाँ पर जो साइज पैरामीटर है वो maximum character लेंथ को specify करता है |

और इसकी वैल्यू 0 से 65535 characters हो सकती है |

Binary (size):

यह char के बराबर होता है पर यह binary byte string को स्टोर करता है |

और size parameter column की width को बाइट में represent करता है | और इसकी default वैल्यू 1 होती है |

Varbinary (size):

यह varchar के बराबर ही होता है, पर यह binary byte स्ट्रिंग को स्टोर करता है |

और यहाँ पर जो साइज parameter है वो maximum column length को bytes में represent करता है |

TINYBLOB :

BLOB का फुल फॉर्म होता है binary large object , और TINYBLOB की maximum लेंथ होती है 255 bytes |

TINY TEXT :

Tinytext डाटा टाइप जो है वो maximum 255 characters तक की string को स्टोर कर सकता है |

Text (size ):

TEXT डाटा टाइप जो है वो 65535 bytes length तक की string को store कर सकता है |

Blob (size ):

BLOB का full form होता है binary large object , यह 65535 bytes तक का डाटा स्टोर कर सकता है |

MEDIUMTEXT :

इस data type के अंतर्गत आप 16777215 character string तक maximum स्टोर कर सकते हो |

MEDIUMBLOB :

Mediumblob में आप 16777215 bytes तक का डाटा स्टोर कर सकते हो |

LONGTEXT:

इस data type का उपयोग करके आप maximum 4294967295 character तक की स्ट्रिंग को स्टोर कर सकते है |

LONGBLOB :

blob का फुल फॉर्म होता है long binary large object |

और यह डाटा टाइप 4294967295 bytes तक के डाटा को स्टोर कर सकता है |

ENUM (var1 ,var2 ,var3 ….):

यह एक string object है जो केवल एक वैल्यू को रख सकता है | इस वैल्यू को आप एक लिस्ट में से select कर सकते है |

और इस ENUM लिस्ट में आप 65535 values को list कर सकते है |

अगर आप एक ऐसी वैल्यू को insert करते है जो लिस्ट में ही नहीं है तो इस case में एक blank value insert होगी|

SET (var1 ,var2 ,var3 …):

यह string object 0 या इससे अधिक value स्टोर करता है | इसके अंदर एक लिस्ट की possible वैल्यूज में से वैल्यू सेलेक्ट कर सकते है |

और इसके अंदर आप 64 वैल्यू को set list में रख सकते है |

You can also go through below blog links below related to DBMS:

MS Access Database In Hindi…
What Is Normalization In Dbms In Hindi…
What is referential integrity in DBMS in Hindi…
Trigger In MySql In Hindi…
MYSQL Function In Hindi…
Stored Procedure In MySql In Hindi…
MYSQL Numeric Data Type In Hindi…
String Data Type In Mysql In Hindi…
Difference between char and varchar in Hindi…
MYSQL Introduction In Hindi…

इस ब्लॉग(String Data Type In Mysql In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(String Data Type In Mysql In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|String Data Type In Mysql In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.