Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.) में हम आपको उन सभी preposition के बारे में बताने वाले है जिनके उपयोग हम ‘ नीचे ‘ के लिए करते है |
जब भी आप इंग्लिश में कोई सेंटेंस बोलते है और उसमे आपको ‘ नीचे ‘ word बोलना पड़ता है|Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.|
तो फिर ऐसी स्थिति में आप यहाँ पर under , beneath , underneath , below , और down का उपयोग कर सकते है|Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.|
पर किस सेंटेंस में ‘नीचे’ के लिए किसका use करना है यह आप कैसे पता करेंगे?|Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.|
अगर आप पहले से यह concept जानते है तो बहुत अच्छी बात है|
और अगर नहीं तो फिर आप इस ब्लॉग पोस्ट(Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.) में आज यह कांसेप्ट पूरी तरह समझेंगे|
Under: नीचे(Not fully covered), छोटा(In Age), कम(In Weight) –
जैसा कि आप ऊपर चार्ट में देख सकते है कि under का उपयोग हम तीन तरह से करते है नीचे, छोटा, और कम |
नीचे के लिए under का उपयोग हम तब करते है जब कोई एक object किसी दूसरे object से पूरी तरह ढका हुआ न हो |
Example के लिए:
राम टेबल के नीचे बैठा है |
Ram is sitting under the table.
रोहन नीम के पेड़ के नीचे बैठा है |
Rohan is sitting under the Neem tree.
यहां पहले example में हम देख सकते है कि राम टेबल के नीचे है|
पर हम फिर भी उसे देख सकते है क्योकि टेबल उसे पूरी तरह से ढक नहीं सकती है |
इसी तरह दूसरे example में रोहन पेड़ के नीचे बैठा है पर उसे भी हम देख सकते है|
यहाँ पर पेड़ ने उसे पूरी तरह से ढक नहीं रखा है |
मेरा भाई नीम के पेड़ के नीचे बैठा है |
My brother is sitting under the Neem tree.
राम बिस्तर के नीचे बैठा है |
Ram is sitting under the bed.
टेबल के नीचे चूहा है |
There is a mouse under the table.
तुम मेरे नीचे काम करते हो |
You work under me.
यह sentence बाकी से थोड़ा अलग है और यहाँ पर नीचे काम करने की बात हो रही है |
इसलिए यह एक exceptional case है और ऐसे सभी सेंटेंस में हम under का उपयोग करते है |
चलिए अब हम under के दूसरे उपयोग ‘छोटा’ के लिए देखते है:
पर यहाँ पर ‘छोटा’ केवल age के सन्दर्भ में होगा |
उसके 10 साल से छोटे दो बच्चे है |
She has two children under the age of 10.
तुम 18 साल से छोटे हो इसलिए तुम ड्राइविंग नहीं कर सकते|
You are under 18 so you are not allowed to drive.
इस लैपटॉप का बजन 1 किलो से कम है |
This laptop weight is under 1 kg.
अगर उन सब का वजन 60 किलो से कम से हम तो मुझे कोई दिक्कत नहीं |
If they all are under 60 kg then I have no problem.
Beneath/Underneath: नीचे(Fully Covered)
चलिए अब हम beneath और underneath के उपयोग के बारे में समझेंगे |
under के विपरीत इनके उपयोग हम तब करते है जब कोई एक object दूसरे ऑब्जेक्ट को पूरी तरह से ढक लेता है |
चलिए अब इसे कुछ example की मदद से समझते है:
वो तस्वीर मेरी किताब के नीचे है |
That photograph is underneath my book.
मेरा लैपटॉप तकिये के नीचे था |
My laptop was underneath the pillow.
उस ढक्कन के नीचे कुछ है |
There is something underneath that lid.
इस दरी के नीचे क्या है|
What is there underneath this carpet.
Generally underneath का उपयोग beneath से ज्यादा किया जाता है |
हलाकि आप इनमे से किसी का भी उपयोग आसानी से कर सकते है |
Below: नीचे(In List, In Building, In Level, In Parts of body, Abstract), कम(In Length/Width/Height) –
चलिए अब हम below के उपयोग की बात करते है |
Below का उपयोग हम बहुत सारे cases में कर सकते है जैसे कि:
लिस्ट में (In List)
बिल्डिंग में (In Building)
स्तर में (In Level)
शरीर के भागो में (In Parts of body)
निराकार में (Abstract)
और दूसरा below का उपयोग हम ‘कम’ के लिए करते है और यह कम लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई के सन्दर्भ में होता है |
मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के नीचे है |
My name is below your name in the list.
मेरा घर आपके घर के नीचे है |
My house is below your house.
उसका मुँह पानी के नीचे था और नाक ऊपर|
His mouth was below water but nose was above.
आंखे माथे के नीचे होती है |
The eyes are below the forehead.
तुम्हारा प्रदर्शन उम्मीद से कम था |
Your performance was below expectations.
यह मेरी प्रतिष्ठा से नीचे का काम है |
This work is below my dignity.
उसका नाम मेरिट लिस्ट में मेरे नाम के नीचे है |
His name is below my name in the merit list.
शेर की पूंछ पानी के नीचे थी लेकिन आंख ऊपर थी |
The lion’s tail was below water but his eyes were above.
उस छड़ी की लम्बाई 4 फ़ीट से कम है |
The length of this stick is below 4 feet.
उस किताब की चौड़ाई 7 इंच से कम थी |
The weight of that book was below seven inches.
वो 6 फ़ीट से कम है |
He is below 6 feet.
Down: नीचे की दिशा अथवा direction(To express downward trend) –
चलिए अब हम down के उपयोग की बात करते है |
Down का उपयोग नीचे की दिशा अथवा direction को दिखाने के लिए करते है |
Down का उपयोग हम downward trend को एक्सप्रेस करने के लिए करते है |
कीमते नीचे जा रही है |
The prices are doing down.
पानी का स्तर नीचे जा रहा है |
The water level is going down.
सब्जियों के दाम नीचे जा रहे है |
The prices of vegetables are coming down.
Quick Q&A:
What is the difference between under and beneath and below? Under , beneath , और Below में क्या अंतर होता है ?
जब कोई एक object दूसरे object के नीचे होता है पर वह उस object से टच नहीं होता है |
और हम इस नीचे वाले object को देख भी सकते है, ऐसी situation में हम under का उपयोग करते है |
Beneath का उपयोग हम तब करते है जब कोई एक object किसी दूसरे object के नीचे होता है पर यहाँ पर उनमे टच होता है|
और हम इस नीचे वाले object को देख भी नहीं सकते है |
Below का उपयोग हम कई सारे cases में कर सकते है | जैसे कि:
लिस्ट में (In List)
बिल्डिंग में (In Building)
स्तर में (In Level)
शरीर के भागो में (In Parts of body)
निराकार में (Abstract)
कम(In Length /Width /height)
What is the difference between down and underneath? Down और Underneath में क्या अंतर होता है ?
Underneath का उपयोग हम तब करते है जब कोई एक ऑब्जेक्ट किसी दूसरे ऑब्जेक्ट के नीचे होता है|
और उनके बीच टच भी होता है और हम दूसरे object को देख भी नहीं सकते है |
वही दूसरी तरफ down का उपयोग हम किसी दिशा अथवा डायरेक्शन को बताने के लिए करते है |
Basically down का उपयोग हम downwards trend को express करने के लिए करते है |
Is under the same as below? क्या अंडर(under) और बिलो(below) एक सामान है ?
वैसे बोलचाल की भाषा में अगर आप इन दोनों को एक ही जगह पर use करते है तो भी सामने वाला आपकी बात को समझ लेगा |
पर अगर ग्रामर की दृष्टि से देखे तो फिर यह दोनों same नहीं है और अलग अलग उपयोग किये जाते है |
इन दोनों के उपयोग आप ऊपर blog में देख और पढ़ सकते है |
When to use under or below? Under और Below का उपयोग कब करते है?
Under और Below के अपने अलग अलग उपयोग है जो कि आप ऊपर दिए blog में detail में पढ़ सकते है |
इस ब्लॉग(Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Under vs Beneath vs Underneath vs Below vs Down In Hindi.|
आपका समय शुभ हो|