Difference between waterfall and prototype Model in Hindi: वॉटरफॉल मॉडल और प्रोटोटाइप मॉडल में अंतर
इस ब्लॉग(Difference between waterfall and prototype Model in Hindi) में आपको मै वॉटरफॉल मॉडल(waterfall model) और प्रोटोटाइप मॉडल(Prototype Model) में अंतर बताने वाला हूँ(Difference between waterfall and prototype model in Hindi), ये दोनों ही सॉफ्टवेयर को बनाने की प्रक्रिया है| And used in software development life cycle(HDLC).
वॉटरफॉल मॉडल और प्रोटोटाइप मॉडल में अंतर : difference between waterfall and prototype model In Hindi-
वॉटरफॉल मॉडल (waterfall model) का उपयोग तब किया जाता है जब सॉफ्टवेयर को बनाने कि सारी जानकारी सुरु में ही कलेक्ट हो जाये, और सॉफ्टवेयर की जरुरत और रेक्विरेमेंट को अच्छी तरह से समझ लिया जाये|
प्रोटोटाइप मॉडल (Prototype Model) का यूज तब किया जाता है जब हमें सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी ना हो और हमें उसकी टेक्निकल प्रोब्लेम्स के बारे में भी ज्यादा पता ना हो|
वॉटरफॉल मॉडल (waterfall model) में सॉफ्टवेयर का फाइनल प्रोडक्ट कस्टमर को लास्ट में दिया जाता है जब सारा काम कम्पलीट हो जाता है|
प्रोटोटाइप मॉडल (Prototype Model) में सॉफ्टवेयर हर फेज में कस्टमर को दे दिया जाता है टेस्टिंग पर्पज से जिसे ट्राई करके कस्टमर अपना अप्रूवल देते है|
वॉटरफॉल मॉडल (waterfall model) हमेशा छोटे सॉफ्टवेयर सिस्टम के लिए यूज किया जाता है|
प्रोटोटाइप मॉडल (Prototype Model) बड़े सिस्टम को बनाने में काम आता है|
वॉटरफॉल मॉडल (waterfall model) में सॉफ्टवेयर को बनाने की पूरी प्रक्रिया में डेवेलपर्स ही सम्लित होते है , इसमें सॉफ्टवेयर बनने तक यूजर्स का कोई रोल नहीं होता|
प्रोटोटाइप मॉडल (Prototype Model) में डेवेलपर्स और यूजर दोनों ही सॉफ्टवेयर सिस्टम को बनाने में सम्लित होते है|
वॉटरफॉल मॉडल (waterfall model) में ऎसे कॉम्पोनेन्ट का कोई उपयोग नहीं होता जिन्हे हम दुबारा यूज कर सकते है|
प्रोटोटाइप मॉडल (Prototype Model) में हम ऎसे कॉम्पोनेन्ट(रियूजेबल) का उसे कर सकते है एक नया प्रोटोटाइप मॉडल बनाने के लिए|
So, this was the all about difference between waterfall and prototype model.
SDLC Model से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:
What is the Spiral Model In Hindi…
Rapid Application Development Model in Hindi…
Incremental Model In Software Engineering in Hindi…
Difference between waterfall and prototype Model in Hindi…
What is the Prototype Model in Hindi…
Waterfall Model Advantages & Disadvantages in Hindi…
इस ब्लॉग(Difference between waterfall and prototype Model in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस Difference between waterfall and prototype Model in Hindi पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|