All Uses Of There In Hindi With Examples.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of There In Hindi With Examples) में हम आपको There के बारे में बताने वाले है |

हम में से अधिकतर लोग जानते है कि there का उपयोग हम ‘वहां‘ के sense के लिए करते है और here का उपयोग ‘यहाँ‘ के लिए करते है |All Uses Of There In Hindi With Examples|

पर कई बार ऐसे सेंटेंस होते है जहाँ पर वहां का उपयोग नहीं होता और न ही कोई sense आता है|All Uses Of There In Hindi With Examples|

पर हम ऐसे सेंटेंस को भी there के साथ बनाते है |All Uses Of There In Hindi With Examples|

तो ऐसा हम क्यों करते है और क्यों हम there का उपयोग करते है?

तो चलिए आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम there के सभी uses को detail में देखेंगे |

All uses of there rules
All Uses Of There In Hindi With Examples: All uses of there rules

Rule1:

तो पहला case तो यही है कि जब भी किसी sentence में ‘वहां’ अथवा वहां का सेंस आये वहां पर हम there का उपयोग करते है |

वहां पर एक शेर था |
There was a lion.

एक पेड़ है वहां |
A tree is there.

Rule2:

जब किसी sentence में कोई object न हो तो हम वहां पर object की जगह पर there का use कर सकते है |

इसको और अच्छे से समझने के लिए हम कुछ sentence को देखते है |

जैसे : एक राजा था |

इस sentence में subject क्या है ?

subject वही है जिसके बारे में बात हो रही है | यह सेंटेंस कैसे बनेगा ?

A king was.

पर जैसे कि आप देख सकते है कि यह sentence देखने में अधूरा सा लग रहा है |

पर इस sentence में object क्या है ?

इस सेंटेंस में कोई object नहीं है |

इस लिए इस सेंटेंस में object के लिए हम there का उपयोग कर लते है | तो यह सेंटेंस कैसे बनेगा ?

A king was there.

और ऐसे sentence में जहाँ पर वहां का sense नहीं होता है, हम object को subject से बदल सकते है |

फिर यह सेंटेंस कैसे बनेगा ?

There was a king.

इसी तरह के कुछ और examples निचे देखते है:

a tap is there -> there is a tap.

4 taps are there -> there are 4 taps.

अब इन्ही sentence को हम कुछ additional information के साथ बनाते है:

उस जंगल में एक राजा था |
There was a king in that forest.

मेरे स्कूल में एक नल है |
There is a tap in my school.

मेरे स्कूल में चार नल है |
There are four taps in my school.

Rule3:

जब भी object part preposition से start होता है|

वहां पर हम preposition के ठीक पहले there का उपयोग कर लेते है |

4 taps are in my school.
4 taps are there in my school.
A king was there in that forest.

और हाँ जब भी there का मतलब sentence में वहां के लिए नहीं होता है|

तब हम ऐसे sentence में subject को object से replace कर सकते है |

जैसे कि आपने ऊपर taps वाले sentence को देखा|

इस sentence को हम कई प्रकार से बना सकते है जैसे कि नीचे दिखाया गया है |

पर इसे बनाने के सबसे बेहतर तरीका है there के साथ |

My school has 4 taps
4 taps are there in my school.
There are 4 taps in my school.

Rule4:

यह जरुरी नहीं है कि there का उपयोग हम किसी sentence में वहां के sense के लिए ही करें |

जब कभी किसी sentence में वहां का sense नहीं भी होता है तब भी हम there का उपयोग करते है |

और यहाँ पर there का उपयोग हम interjection , pronoun , adjective , और adverb के रूप में कर सकते है |

चलिए अगर किसी को इन terms के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है तो हम आपको इसके बारे में संक्षिप्त में बताते है |

Interjection:

Feeling/Expression – happy/Sad/Surprise -> exclamation mark -> ऐसे सेंटेंस जहाँ पर ख़ुशी, दुःख, सरप्राइज, राहत की फीलिंग्स आये|

There! Finally, I have done it.
Oh there! Exams are over.

Pronoun:

जैसे कि हम जानते है कि subject में हम noun , pronoun , gerund , अथवा infinitive का उपयोग करते है |

अगर हम जानते है कि gerund में हम verb के साथ ing लगा कर उसे एक noun की तरह use करते है |

और verb के साथ To लगाकर उसे भी subject में एक नाउन की तरह use करते है |

पर नीचे दिए sentence में आप साफ़ देख सकते है कि यह न तो noun है और न ही कोई gerund और infinitive|

इसलिए यहाँ पर there जो है वो एक pronoun की तरह use हो रहा है |

There is a king.
There is no alternative.

Adjective :

Provides additional information about nouns or pronouns|

जैसे कि आप जानते है कि adjective जो होता है वो noun अथवा pronoun की विशेषता बतलाता है |

और नीचे दिए sentence में भी there का उपयोग noun के बारे में कुछ additional इनफार्मेशन…

…बताने के लिए अथवा emphasize करने के लिए किया जा रहा है |

Look at that boy there.
Please ask that lady there.

Adverb:

Provide additional information about a verb, adjective, or another adverb.

Adverb का उपयोग हम किसी verb , adjective , और किसी अन्य adverb की विशेषता बताने के लिए करते है |

You can sit over there.
Look at it there.

MiscellaneousExamples:

उस घर में कोई है |
There is someone in that house.

हमारी क्लास में 5 स्टूडेंट्स है |
There are 5 students in our class.
5 students are there in our class.
Our class has 5 students.

घर के बाहर कौन है |
Who is there outside of the house.

मेरे स्कूल में केवल एक टीचर है |
There is only one teacher in my school.
Only one teacher is there in my school.
My school has only one teacher.

आपके पास कितना पैसा है |
How much money is there with you?

आसमान में कितने तारे है |
How many stars are there in the sky?

वो वहां आपके साथ था |
He was with you there.
There, he was with you.

इस ब्लॉग(All Uses Of There In Hindi With Examples) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(All Uses Of There In Hindi With Examples) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|All Uses Of There In Hindi With Examples|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.