Computer Components In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Computer Components In Hindi) में हम आपको Computer सिस्टम के कुछ इम्पोर्टेन्ट component की जानकारी हिंदी में देने वाले है |
एक कंप्यूटर जो है वो एक तरह की मशीन होती है जो कि hardware और software component से मिलकर बानी होती है |Computer Components In Hindi|
कंप्यूटर जो है वो इनपुट डिवाइस की मदद से instructions को रिसीव करता है और फिर आउटपुट डिवाइस के माध्यम से वह आउटपुट को वापिस भेजता है |Computer Components In Hindi|
आईये आगे देखते है कि यह सब मिलकर एक कंप्यूटर डिवाइस को कैसे बनाते है |Computer Components In Hindi|
किसी भी कंप्यूटर में use होने वाले इनपुट डिवाइस उस कंप्यूटर के टाइप पर depend कर सकते है|
पर generally किसी भी कॉमन कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के रूप में आप mouse , keyboard , scanner…
…यहाँ तक कि कुछ application software जो कि Computer में install होते है |
जैसे ही इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन को रिसीव करता है…
… उसके तुरंत बाद यह डाटा CPU (central processing Unit) एवं कुछ और component की मदद से प्रोसेस होता है |
अथवा इस पर calculation perform होती है |
और इसके बाद जो भी आउटपुट आता है वह आउटपुट डिवाइस के माध्यम से बाहर end user को भेजा जाता है |
Output device के example है monitor , speaker , printer , ports etc |
अगर आप यह बहुत अच्छे से जानना चाहते है कि Computer मशीन कैसे काम करती है…
… तो इसके लिए आपको इसके कुछ important component को जानना होगा |
कंप्यूटर सिस्टम के कुछ important component निम्नलिखित है/Computer Components In Hindi :
CPU
CPU का फुल फॉर्म होता है central processing unit और यह कंप्यूटर मशीन का एक बहुत ही important पार्ट होता है |
यह बहुत सारे ऑपरेशन को हैंडल करता है इंस्ट्रक्शन को हैंडल करके, और फिर सिग्नल को दूसरे component तक पास करता है |
कंप्यूटर मशीन के सभी इम्पोर्टेन्ट component के बीच CPU एक ब्रिज का काम करता है |
RAM
RAM का फुल फॉर्म होता है random access memory |
Ram में वह डाटा अथवा इंस्ट्रक्शन को रखा जाता है|
जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम एवं अन्य सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन द्वारा use किया जाता है |
और ram में यह डाटा होने से CPU इसे आसानी से process कर पाता है |
पर ram में जो कुछ भी डाटा होता है वह पावर ऑफ होने के बाद चला जाता है |
Ram की साइज इस बात पर depend करती है कि आप अपने सिस्टम को किस तरह से use करने वाले हो |
अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में हाई graphics के गेम खेलने वाले हो तो फिर आपको ram की साइज थोड़ी ज्यादा रखनी पड़ेगी |
HDD :
इसका फुल फॉर्म होता है hard disk drive , हार्ड डिस्क में generally हम फोटोज, apps , documents , etc documents को रखते है |
हम इस हार्ड डिस्क का उपयोग आज भी कर रहे है जबकि आज हमारे पास इससे फास्टर storage devices available है|
जैसे कि SSD (solid state device), और यह डिवाइस बहुत ही reliable होती है |
Motherboard :
Motherboard का कोई भी acronym नहीं है पर इस component के बिना कोई भी computer exist नहीं कर सकता है |
यह सभी Computer component के लिए एक घर की तरह से काम करता है |
और यह सभी component को एक दूसरे से communicate करने के लिए allow करता है और उन्हें फंक्शन करने के लिए पावर प्रोवाइड करता है |
कुछ ऐसे भी components होते है जिन्हे फंक्शन करने के लिए motherboard से कोई भी फिजिकल कनेक्शन रखने की जरुरत नहीं पड़ती है|
जैसे कि bluetooth , और WIFI , लेकिन अगर इनके बीच में कोई भी कनेक्शन अथवा सिग्नल नहीं होता है|
तो फिर कंप्यूटर को भी पता नहीं रहता है कि उनके आस पास कोई डिवाइस अथवा component मौजूद है |
Video and Sound Cards :
यह दो component यूजर को कंप्यूटर से interact करने में मदद करने में मदद करते है |
जबकि कोई यूजर बिना साउंड कार्ड के एक कंप्यूटर को use कर सकता है, पर वीडियो कार्ड के केस में यह पॉसिबल नहीं है |
क्योकि साउंड कार्ड का main use जो है वो साउंड को स्पीकर के जरिये प्ले करने के लिए होता है |
जबकि वीडियो कार्ड जो है वो स्क्रीन पर images को भेजता है |
और इसके बिना कुछ ऐसे होगा जैसे हम खाली monitor को देख रहे है |
Network adapter :
जबकि यह component किसी कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए जरुरी तो नहीं है|
पर यह componet network adapter जो है वो यूजर के experience को improve करता है इंटरनेट की फैसिलिटी प्रोवाइड करवा करके |
और आज की डेट में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम तो बिना इंटरनेट कनेक्शन के बहुत सारे features के लिए एक्सेस ही प्रोवाइड नहीं करते है|
जैसे कि Windows10 में आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के लिए कई सारे features को एक्सेस नहीं कर सकते है |
You can also go through a few more amazing blog links related to Computer Basics:
Firewall Functions And Features In Hindi…
Firewall Advantages And Disadvantages In Hindi…
Firewall Benefits In Hindi…
Types Of Firewall In Hindi…
What Is Firewall In Hindi…
Computer Components In Hindi…
RAM vs ROM In Hindi/ RAM और ROM में अंतर…
What Is Computer RAM In Hindi…
Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai…
How To Stop Beep Sound In Dell Laptop…
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|