FDDI Network In Hindi / FDDI Network हिंदी में|
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(FDDI Network In Hindi) में मै आपको एक बहुत ही मज़ेदार LAN network के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका नाम है FDDI Network। FDDI का फुल फॉर्म होता है (fiber distributed data interface )।
FDDI(FDDI Network In Hindi) एक हाई performance fiber optic LAN नेटवर्क होता है, जो कि 200 km का क्षेत्र cover करता है।
FDDI(FDDI Network In Hindi) नेटवर्क में डाटा स्पीड लगभग 100 Mbps होती है और इसमें लगभग 1000 स्टेशन कनेक्टेड रहते है।
इस नेटवर्क(FDDI)(FDDI Network In Hindi) की हाई band -width होने के करण इसे copper LANs connection के टाइम backbone की तरह यूज़ किया जाता है|
मतलब की यह कनेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसे आप निचे हुए चित्र में भी देख सकते है |FDDI Network In Hindi|
FDDI नेटवर्क में multimode फाइबर का यूज़ करते है, क्योकि 100 Mbps स्पीड पर चलने वाले नेटवर्क के लिए singlemode फाइबर का यूज़ करना अतिरिक्त खर्चे को बढ़ा देता है जिसकी कोई जरुरत नहीं|FDDI Network In Hindi|
FDDI, laser की जगह LEDs का यूज़ करता है, लेकिन यह केबल इस कारण से नहीं कि LEDs कॉस्ट effetive होता है|
बल्कि यह इस कारण से यूज़ करता है क्योकि कभी कभी FDDI को डायरेक्टली यूजर workstations से कनेक्ट करने के लिए यूज़ किया जाता है।
FDDI कि डिज़ाइन कुछ इस प्रकार होती है कि यह 2.5x10pow10 बिट्स में एक से ज्यादा error को call नहीं करती ।
FDDI केबलिंग में दो तरह कि fiber ring होती है, एक क्लॉक वाइज डायरेक्शन में ट्रांसमिशन करती है और दूसरी एंटी-क्लॉक वाइज डायरेक्शन में ट्रांसमिट करती है।
अगर किसी कंडीशन में एक केबल ब्रेक होती है तब हम दूसरी केबल को बैकअप की तरह यूज़ कर सकते है।
और अगर किसी परिस्थिति में दोनों ही ब्रेक होती है वो भी एक ही समय पर (जैसे कि फायर और केबल डक्ट में एक्सीडेंट कि कंडीशन में)…
… तब हम एक single ring में दो रिंग को ज्वाइन कर सकते है, ऐसा हम लगभग दो बार कर सकते है।
FDDI के द्वारा स्टेशन कि दो classes define कि गयी है। क्लास A स्टेशन का यूज़ हम दोनों रिंग्स को कनेक्ट करने के लिए करते है।
और class B स्टेशन (जो कि थोड़ा cheaper होते है) का यूज़ हम केवल एक रिंग को कनेक्ट करने के लिए करते है।
FDDI नेटवर्क में 5 में से 4 encoding scheme यूज़ होती है। Each group of 4 MAC symbols are encoded as a group of 5 bits on the medium|
In 32 combinations, 16 are for data, 3 are for delimiters, 2 are for control, 3 are for hardware signalling and 8 are unused.
जो बेसिक FDDI protocol होता है वो ८०२।५ प्रोटोकॉल से बहुत ज्यादा similar या मिलता जुलता होता है।
डाटा को transmit करने के लिए प्रत्येक स्टेशन को पहले token capture करना जरुरी होता है।
जब स्टेशन को टोकन मिल जाता है तब वह अपना डाटा फ्रेम ट्रांसमिट कर दता है|
और जैसे ही डाटा फ्रेम घूमकर पास में आने लगता है वैसे ही वह टोकन को remove कर देता है।
FDDI और 802.5 में difference यही है कि टोकन रिंग(token ring) में स्टेशन तब तक नया टोकन produce नहीं कर सकते जब तक उनका frame घूमघाम कर वापिस न आ जाये।
और FDDI में स्टेशन को परमिशन होती है कि वो जैसे ही अपना ट्रांसमिशन ख़तम करता है वैसे ही वह नया टोकन produce कर सकता है ।
इसका एक कारण यह है कि FDDI में 1000 स्टेशन कनेक्ट रहते है और यह 200 km के एरिया में फैला हुआ होता है|
इसलिए टाइम को बचाने और और रिंग को ठोस होने से बचाने के लिए स्टेशन को transmission के तुरंत बाद नया टोकन produce करने कि permission दी जाती है।
You can also go through a few more amazing blog links below related to computer networks:
Need Of Network Layer In Computer Network…
What Is Wireless LAN In Computer Network…
What Is Bluetooth Network…
FDDI Network In Hindi…
What is Token Ring(802.5) In a Computer network…
What is a token bus in the computer network…
What is Ethernet In Hindi…
Compare Ethernet802.3, Token Bus802.4…
CSMA(Carrier Sense Multiple Access In Hindi) In Hindi…
What is the design issue of the network layer…
Quick Q&A:
What is the network of FDDI? FDDI network क्या होता है ?
FDDI का फुल फॉर्म होता है ‘Fiber Distributed Data Interface’|
यह एक standard network connection होता है जो कि fiber optics का use करता है |
यह नेटवर्क एक local area network होता है और इसकी रेंज को आप 200 km .(124mile) तक बढ़ा सकते है |
FDDI protocol जो है वो टोकन रिंग पर based प्रोटोकॉल है |
एक FDDI लें जो है वो हज़ारो users को support कर सकती है |
What is the function of FDDI? FDDI का क्या function होता है ?
इसके OSI model के relationship के अनुसार FDDI जो है वो IEEE 802 .5 (ethernet) और IEEE802 .5 (Token ring) के similar होता है|
इसकी जो प्राइम responsibility होती है वो upper OSI लेयर्स(Of common protocols) और मीडिया(used to connect network device) के बीच connectivity प्रोवाइड करवाने की होती है|
What is FDDI advantage? FDDI के क्या advantages है?
FDDI के advantages निम्नलिखित है:
स्पिड को organize करने के लिए FDDI अलग अलग तरह के tokens का उपयोग करता है |
FDDI एक higher transmission capicity (250 Gbps tak) ऑफर करता है|
FDDI जो है वो 100 Mbps तक की information रेट को handle कर सकता है|
FDDI जो है वो बहुत अच्छी security प्रदान करता है, क्योकि fiber optic link में जासूसी करना कठिन है|
What are the characteristics of FDDI network? FDDI network की characteristics क्या क्या है?
FDDI नेटवर्क की characteristics निम्नलिखित है:
100 Mbit /s data rate और information rate ,
token passing,
dual counter rotating ring नेटवर्क,
fault tolerant features .
इस ब्लॉग(FDDI Network In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘FDDI Network In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|