हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है ?|How big a file can we send through an email?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(How big a file can we send through an email) में हम आपको यह बताने वाले है कि एक ईमेल में बड़ी फाइल को कैसे भेजा जाता है |
इस ब्लॉग(How big a file can we send through an email) में हम आपको यह भी बताएँगे कि gmail कि मदद से आप maximum कितनी बड़ी file को attach कर सकते है |
बहुत सारे Email server जो है वो एक निश्चित साइज से बड़े ईमेल अटैचमेंट को refuse कर देते है | How big a file can we send through an email|
हम यह कह सकते है कि समय के साथ attachment size को अपडेट नहीं किया गया है | How big a file can we send through an email|
पर ईमेल पर लार्ज फाइल्स भेजने के कुछ और आसान तरीके है |How big a file can we send through an email|
आप भले ही आज के सबसे मॉडर्न ईमेल क्लाइंट का उपयोग क्यों न कर रहे हो पर उसमे में भी मैसेज की साइज लिमिटेड है |
और generally इसकी maximum साइज जो है वो 25MB है जिसमे मैसेज टेक्स्ट के साथ attachment included है |How big a file can we send through an email|
Outlook .com जो है वो आपको 10mb तक का attachment allow करता है |
पर जब आप ऐसे सर्विस के साथ मैसेज अथवा ईमेल सेंड करते है तो यह सर्विस लार्ज अटैचमेंट…
… भेजने के लिए आपको कुछ alternative ways प्रदान करती है और आपकी हर संभव मदद करती है |
जैसे कि जीमेल के लिए गूगल ड्राइव और आउटलुक के लिए OneDrive |
यह आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है, पर अगर आप डेस्कटॉप ईमेल क्लाइंट अथवा कोई और सर्विस use कर रहे है|
तो फिर आप यह ट्रिक्स खुद से सीख सकते है |
What’s the Maximum Size of an Email Attachment? ईमेल अटैचमेंट की maximum साइज क्या होती है ?
अगर आप थ्योरी की बात करें तो ईमेल में अटैचमेंट किये जाने वाले डाटा की कोई लिमिट नहीं है |
क्योकि ईमेल स्टैण्डर्ड जो है वो कोई भी साइज लिमिट specify नहीं करते है |
पर अगर हम प्रैक्टिकल बात करें तो कई सारे ईमेल servers और कुछ ईमेल क्लाइंट्स अपनी अपनी साइज लिमिट सेट करके रखते है |
अगर हम एक जनरल सिनेरियो की बात करें तो एक ईमेल में आप आराम से 10mb तक का डाटा attach कर सकते हो |
कुछ ईमेल सर्वर इससे भी कम साइज लिमिट रख सकते है पर 10 MB एक स्टैण्डर्ड लिमिट होती है |
जीमेल जो है वो आपको एक सिंगल ईमेल में 25MB तक का अटैचमेंट करने के लिए allow करता है |
पर यह अटैचमेंट तभी तक काम कर सकता है जब आप किसी और gmail ईद पर मेल भेज रहे हो |
अगर आप अपनी जीमेल सर्वर से किसी और ईमेल प्रोवाइडर अथवा सर्वर पर 25MB अटैचमेंट का मेल भेज रहे है|
तो फिर हो सकता है कि वो ईमेल सर्वर आपका ईमेल reject कर दे|
क्योकि बहुत से सर्वर सिर्फ 10mb तक का अटैचमेंट accept करने के लिए configure होते है |
आपको एक बात अपने दिमाग में और रखनी चाहिए कि जो ईमेल अटैचमेंट होता है वो MIME encoded होता है|
जो कि इसकी साइज 33 % तक बढ़ा देता है |
इसलिए आपकी डिस्क में जो फाइल 10 MB की है वो ईमेल अटैचमेंट में 13MB की हो जाएगी |
Use a Cloud Storage Service :
पर बड़ी फाइल को ईमेल में न भेज कर आप इन्हे एक ग्लोबल स्टोरेज में स्टोर करके उसकी लिंक दूसरो के साथ शेयर कर सकते है |
आज कल बहुत सारे क्लाउड स्टोरेज सर्विस जैसे की गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, OneDrive etc में आप अपनी फाइल को स्टोर कर सकते है |
और फिर इसकी लिंक को आप ईमेल की मदद से दूसरे के साथ शेयर कर सकते है|
और फिर वह इस फाइल को लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकता है |
अगर आप जीमेल अथवा आउटलुक का use करते है वो आप देख सकते है…
… कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल ड्राइव और OneDrive को अपनी अपनी ईमेल सर्विस के साथ integrated कर दिया है |
और इसकी मदद से आप सीधे ईमेल भेजते समय ही अपनी ड्राइव पर specific फाइल पर क्लिक करके उसकी लिंक को ईमेल पर भेज सकते है |
आप या तो existing फाइल्स की लिंक्स को शेयर कर सकते है या फिर कोई नई फाइल अपलोड करके भी उसकी लिंक को शेयर कर सकते है |
अगर आप ड्रॉपबॉक्स की सर्विस को use करते है तो फिर आप अपनी फाइल्स को सीधे…
…cloud सर्विस वेबसाइट पर जा कर भी लोगो के साथ शेयर कर सकते है |
जैसे example के लिए आप dropbox की वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी फाइल पर राइट किलक करके उसे शेयर कर सकते है |
पर इसके लिए आपको अपना अकाउंट dropbox की साइट पर बनाना होगा |
और अगर आपने अपने कंप्यूटर सिस्टम पर ड्रॉपबॉक्स aap को इनस्टॉल करके रखा है|
तब आप अपने ड्रॉपबॉक्स फोल्डर में किसी भी फाइल पर राइट क्लिक करके उसे लोगो के साथ आसानी से शेयर कर सकते है |
बड़ी फाइल्स को ईमेल में भेजने के लिए यह एक ऐसा तरीका है जिसे आज सभी ईमेल क्लाइंट adopt कर रह है |
अगर आप जीमेल अथवा आउटलुक पर बड़ी फाइल भेजने की कोशिश करते है|
तो सबसे पहले वह आपको गूगल ड्राइव अथवा SkyDrive पर फाइल अपलोड करने के लिए बोलता है |
Create and Send Multi-Part Archives:
अगर आप एक traditional तरीके की तलाश में है जिससे आप खुद ही एक बड़ी फाइल को ईमेल में attach करके भेज सके…
… तो फिर इसके लिए एक तरीका यह है कि आप अपनी फाइल्स को छोटे छोटे पार्ट में split कर ले और फिर उन्हें ईमेल के साथ भेज दे|
जैसे कि एक्साम्प्ले के लिए आप एक 50MB अथवा इससे बड़ी फाइल को ईमेल के द्वारा भेजना चाहते है…
… तो फिर आपको सबसे पहले इस फाइल की एक zip बनाना पड़ेगी |
और फिर आप इस ज़िप को 5 पार्ट में split कर ले जिसे आप 10mb की 5 फाइल्स में कर सकते है |
और फिर आप सभी फाइल्स को सेपरेट ईमेल में attach कर के भेज दे |
और इसके बाद receipent सभी फाइल्स को downlaod करके सभी ज़िप फाइल्स को reassemble कर लेगा|
और बाद में इससे डाटा को extract कर लेगा |
पर यह ट्रेडिशनल way थोड़ा हेक्टिक हो सकता है वो भी तब जब receipent को इस सब का कोई नॉलेज न हो |
या फिर वह यह सब करने में interested न हो |
Use a Large-File Sending Service :
इस लार्ज फाइल्स अटैचमेंट की प्रॉब्लम के लिए कई सालो से कई ऑनलाइन सर्विस established हो चुकी है|
यह सर्विसेज आपको लार्ज फाइल्स को अपलोड करने की फैसिलिटी देती है और फिर आपको उस अपलोड का एक लिंक प्रोवाइड करती है |
और फिर आप इस लिंक को अपने ईमेल में सेंड कर सकते है और रेसिपेंट के साथ शेयर कर सकते है|
और फिर रिसीवर जो है वो लिंक पर क्लिक करके फाइल को downlaod कर सकता है |
पर हाँ जैसे कि हर बिज़नेस पैसा बनाने के लिए होता है उसी तरह यह ऑनलाइन सर्विस भी पैसा बना सकती है |
फिर चाहे वो यह काम ad डिस्प्ले करके कर सकती है, फ्री यूजर के लिए एक साइज लिमिट रख सकती है…
… और आपको उससे जायदा उसे करना है तो फिर आपको paid सब्सक्रिप्शन परचेस करना पड़ेगा|
हमने इस ब्लॉग में ऊपर आपको कुछ फाइल शेयरिंग सर्विस के बारे में बताया है जैसे की गूगल ड्राइव etc |
पर हाँ फाइल्स को सेंड करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है|
की आप एक trust worthy सर्विस के साथ ही अपनी फाइल्स को अपलोड करें |
क्योकि अगर आपकी फाइल्स का डाटा सेंसिटिव नहीं है तो फिर कोई बात नहीं पर अगर डाटा सेंसिटिव है|
तो फिर आपको फ्री सर्विस का उपयोग करते समय थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है |
आप अपनी फाइल्स के डाटा को encrypt भी कर सकते है पर इससे रिसीवर end पर थोड़ा हेक्टिक काम हो जाता है डाटा को decrypt करने का|
इसलिए बेहतर है की sensitive डाटा के लिए आप paid सर्विस अथवा authentic सर्विस का उपयोग करें|
You can also go through a few important blog links related to email marketing below:
How to stop email from falling into the user’s spam folder.
See a few best tips for effective email marketing.
Learn Email marketing in Hindi.
30+ Best Email marketing service providers study and reviews.
8 Best Tips for sending a successful email campaign.
Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…
Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…
Which domain is best for effective email marketing…
What does it mean if your account is suspended?…
How bad do emails impact your email campaign…
SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…
Quick Q&A:
How can I email a file larger than 25MB? 25MB से ज्यादा की फाइल ईमेल पर कैसे भेजते है?
देखिये जब आप जीमेल का उपयोग करके 25 MB से ज्यादा की फाइल को attach करने की कोशिश करते है…
… तब जीमेल ऑटोमेटिकली एक गूगल ड्राइव लिंक add कर देता है |
फिर आपके ईमेल में गूगल ड्राइव की लिंक को शेयर किया जाता है और यह फाइल आपके गूगल ड्राइव में save होती है|
आपके ईमेल यह फाइल attach नहीं होती है|
How big of a file can you email? आप एक ईमेल में कितनी बड़ी फाइल को attach कर सकते है?
देखिये ज्यादातर लोग ईमेल भेजने के लिए पब्लिक ईमेल प्रोवाइडर gmail का ही उपयोग करते है|
और जीमेल की जो फाइल अटैचमेंट साइज लिमिट है वो है 25 mb |
कहने का मतलब आप 25 mb साइज के ऊपर की फाइल को gmail में attach नहीं कर सकते है|
हाँ पर आप एक से ज्यादा files को attach कर सकते है, जिसमे प्रत्येक फाइल 25 MB की हो सकती है |
How can I send a 150 mb file via email? क्या मै 150 mb की फाइल को email में भेज सकता हूँ?
देखिये अगर आप फाइल को attach करके ईमेल में भेजना चाहते है|
तो फिर आप सिर्फ 25 mb तक ही फाइल को भेज सकते है|
और अगर आप इससे ज्यादा की फाइल को ईमेल पर भेजना चाहते है तो फिर…
… गूगल automatically आपकी फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड करके उसकी लिंक को ईमेल में शेयर कर देगा|
यह 150 mb की फाइल आपके ईमेल में attach नहीं होगी|
इसलिए आप जब भी 25MB से बड़ी फाइल को ईमेल पर भेजना चाहते है तो फिर आप गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते है |
जब आप ईमेल को कंपोज़ करते है तब वहां पर एक ऑप्शन गूगल ड्राइव का भी होता है|
How can I send more than 2 GB files via email? २ GB से बड़ी फाइल को ईमेल पर कैसे भेज सकते है?
देखिये आप निम्नलिखित टूल्स अथवा सॉफ्टवेयर का उपयोग करके २ जब तक की फाइल को आसानी से ईमेल पर भेज सकते है :-
Use Google Drive.
Use OneDrive.
Use Dropbox or Another Cloud Storage App.
Use a File Transfer Service Like WeTransfer.
Check Out SendAnywhere.
Try ToffeeShare.
यह सब सॉफ्टवेयर अथवा एप्लीकेशन ऐसे टूल्स है जिसकी मदद से आप एक्चुअल फाइल को ईमेल पर नहीं भेजते है |
वजाये इसके आप अपनी फाइल की लिंक को शेयर करते है जो कि इन सॉफ्टवेयर टूल्स में स्टोर रहती है |
और इन drives में रखी फाइल्स की links को आप आसानी से ईमेल पर शेयर कर सकते है|
What is the 552 size limit exceeded? 552 size लिमिट exceeded error क्या है?
552 ईमेल error तब देखने को मिलती है जब आपके ईमेल में अटैचमेंट को लेकर कोई प्रॉब्लम होती है|
या तो फाइल की साइज जो है वो रिमोट सर्वर के फाइल साइज लिमिट से ज्यादा हो जाती है|
अथवा आपके द्वारा attach की गयी फाइल का टाइप जो है वो allowed नहीं होता है|
Is 4 MB a large file? क्या ईमेल के लिए 4 MB की file large फाइल होती है?
फाइल के साइज के हिसाब से उसका type आप निचे देख सकते है:
Small (below 100 KB)
Medium (100 KB – 1 MB)
Large (1 MB – 16 MB)
Huge (16 MB – 128 MB)
How do I bypass the email size limit? क्या हम ईमेल साइज लिमिट को bypass कर सकते है?
हाँ, File Splitters का उपयोग करके हम यह बाईपास कर सकते है|
File Splitters जो है वो एक एप्लीकेशन है जो कि आपको allow करती है|
कि आप अपनी बड़ी files को छोटे छोटे chunks में डिवाइड करके उन्हें कई सरे अटैचमेंट्स में एक साथ भेज दे|
या फिर आप उन्हें अलग अलग सेपरेट इमेल्स में भी भेज सकते है|
जैसे कि आप 100 MB की फाइल को 25 MB के चार chunks में डिवाइड करके आसानी…
… से ईमेल में attach करके भेज सकते है File Splitters का उपयोग करके|
इस ब्लॉग(How big a file can we send through an email) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(How big a file can we send through an email) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|How big a file can we send through an email|
आपका समय शुभ हो|