PHP Introduction In Hindi.

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(PHP Introduction In Hindi) में मैं आपको php के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूँ |

अगर आप php(PHP Introduction In Hindi) लैंग्वेज को सीखने कि शुरुआत कर रहे है तो फिर यह ब्लॉग आपके लिए बिलकुल सही php introduction blog है |

php(PHP Introduction In Hindi) एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसे एक बहुत बड़े स्तर पर लोग वेब डेवलपमेंट के लिए use करते है |

बहुत सी पॉपुलर वेबसाइट जैसे कि फेसबुक, याहू, विकिपीडिया, etc साइट्स php पर बनी है |PHP Introduction In Hindi|

php(PHP Introduction In Hindi) एक बहुत ही पॉपुलर लैंग्वेज है क्योकि यह सीखने में बहुत ही आसान लैंग्वेज है |

php(PHP Introduction In Hindi) में कोड करना और उसे सर्वर पर deploy करना एक बहुत ही सिंपल प्रोसेस है |

इसलिए php लगभग एक दशक से बहुत से लोगो की पहली चॉइस रहती है |PHP Introduction In Hindi|

What is PHP?/ php क्या है?/PHP Introduction In Hindi?

php का फुल फॉर्म होता है hypertext pre -processor . php लैंग्वेज का इस्तेमाल हम static और dynamic…

…वेब पेजेज और वेब एप्लीकेशन को डेवेलोप करने के लिए करते है | PHP Introduction In Hindi|

php के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स जो आपको जानने जरुरी है वो निम्नलिखित है:

php जो है वो एक इंटरप्रेटेड लैंग्वेज है इसलिए इसमें compiler की जरुरत नहीं होती है |

php कोड को रन और एक्सेक्यूटे करने के लिए हमें एक वेब सर्वर की जरुरत होती है जिस पर php install होनी चाहिए |

php एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है इसका मतलब यह होता है कि php कोड सर्वर पर एक्सेक्यूटे होते है|

और फिर उसका रिजल्ट जो है वो ब्राउज़र पर plain HTML फॉर्मेट में दिखता है |

php जो है वो एक open source और फ्री लैंग्वेज है |

php सीखने के लिए कुछ जरुरी बातें:

php सीखने से पहले आपको HTML का नॉलेज होना चाहिए |

जरुरी नहीं कि बहुत ही एडवांस नॉलेज हो पर एक basic knowledge तो होना ही चाहिए |

अगर आपको HTML के बारे में कोई भी जानकारी है है तो आपको चिंता करने कि कोई भी जरुरत नहीं है|

आप आराम से HTML के basic tutorials जो कि आसानी से इंटरनेट पर मिल जायेंगे की मदद से HTML को मात्र कुछ दिनों में ही सीख सकते है |

Is PHP the right language?/ क्या php लैंग्वेज सीखने के लिए सही लैंग्वेज है ?

अगर आपके दिमाग में अभी भी php लैंग्वेज को लेकर कुछ confusion है जैसे कि php लैंग्वेज आपको सीखनी चाहिए या नहीं?

यह आपके वेब प्रोजेक्ट बनाने के लिए अच्छी लैंग्वेज है या नहीं ?

तो फिर यहाँ पर नीचे हम आपको php के कुछ पावरफुल फीचर्स के बारे में explain कर रहे है और आपको बता रहे है|

कि आपको php लैंग्वेज क्यों सीखनी चाहिए|

php एक ओपन सोर्स और फ्री लैंग्वेज है, इसलिए आप इसे कभी भी डाउनलोड , इनस्टॉल , करके अपना वेब डेवलपमेंट work चालू कर सकते है |

php के syntax बहुत ही सिंपल है और आप आसानी से उन्हें समझ सकते है और use कर सकते है |

इसलिए php को सीखना अन्य स्क्रिप्टिंग लैंग्वेजेज जैसे कि JSP . ASP की अपेक्षा आसान होता है |

php जो है वो एक cross platform लैंग्वेज है, इसका मतलब यह है कि आप अपने php प्रोजेक्ट को किसी भी platform पर मूव कर सकते है|

जैसे कि windows , Linux , और Mac OSX etc .

ज्यादातर पॉपुलर web hosting services होती है वो php को support करती है|

और php के पॉपुलर होने के कारण ही php से रिलेटेड होस्टिंग plans ज्यादातर सस्ते ही होते है |

जितने भी popular content management प्लेटफार्म है जैसे कि Joomla , Drupal , wordpress , etc ये सभी php में developed है |

और अगर आप इसका उपयोग करके अपनी वेबसाइट डेवेलोप करना चाह रहे है|

तो फिर आप बड़ी ही आसानी से आप बहुत काम समय में अपनी वेबसाइट को create और रन कर सकते है |

php का उपयोग करके आप static और dynamic दोनों तरह के वेब पेजेज क्रिएट कर सकते है|

आप फाइल हैंडलिंग ऑपरेशन परफॉर्म कर सकते है, आप ईमेल सेंड कर सकते है, ब्राउज़र cookies को एक्सेस और modify कर सकते है,…

… और लगभग वो सारी चीज़ जो आप अपने वेब प्रोजेक्ट में इम्प्लीमेंट करना चाहते है वो कर सकते है |

php और दूसरी scripting लैंग्वेजेज जैसे ASP , JSP की अपेक्षा फ़ास्ट है |

php MYSQL के लिए built -in सपोर्ट प्रोवाइड करती है |

जो कि एक बड़े स्तर पर use किये जाने वाला database management system है |

तो यहाँ तक तो हमने पहप के कुछ main फीचर्स के बारे में आपको बता दिया है |

अब आप जैसे जैसे इस लैंग्वेज को पढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप इस लैंग्वेज को explore करते जायेंगे |

php के उपयोग:

php लैंग्वेज के साथ आपके ट्रस्ट को और भी मजबूत करने के लिए हम आपको इस लैंग्वेज के कुछ amazing एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जो कि निम्नलिखित है :

php लैंग्वेज का उपयोग हम वेब एप्लीकेशन, सोशल नेटवर्किंग साइट्स को बनाने के लिए कर सकते है|

जैसे कि facebook , Digg , Blogs (वर्डप्रेस, Joomla), eCommerce websites (OpenCart , Magento etc) etc |

आप php को कमांड लाइन पर भी लिख सकते है जो कि किसी भी मशीन में different ऑपरेशन परफॉर्म कर सकती है |

आप php में facebook ‘s php SDK आसानी से फेसबुक एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते है|

और आसानी से अपनी वेबसाइट में facebook plugins को integrate कर सकते है |

आप php language में ईमेल सेंडिंग स्क्रिप्टिंग लिख सकते है और चाहे तो पूरी ईमेल एप्लीकेशन ही डेवेलोप कर सकते है|

क्योकि php ईमेल सेंड करने के लिए बहुत से robust function प्रोवाइड करती है |

wordpress दुनिया में सबसे ज्यादा use किये जाने वाला CMS (blogging platform )|

और अगर आपको php लैंग्वेज आती है तो फिर आप wordpress पर अपनी websites को…

… customize कर सकते है, template को customize कर सकते है|

और अपने खुद के customize plugins बना और use कर सकते है |

you can also go through a few more related blog links below:

PHP Interview Questions For Intermediate In Hindi…

PHP Interview Questions For Freshers In Hindi…

PHP Interview Questions In Hindi…

User Registration Form Using PHP & HTML…

PHP Email Verification Script For Downloading E-Book…

Login Form: Simple PHP Login Form With Session…

How to Show Progress Bar On Form Submission Using JQuery…

Make Your First PHP Program…

How to install XAMPP Server on your local computer…

This Keyword In PHP In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(PHP Introduction In Hindi) में हमने php का introduction discuss किया और जाना कि php एक बहुत ही पॉपुलर और अमेजिंग लैंग्वेज है | php लैंग्वेज एक दशक से लोगो की पहली चॉइस बनी हुई है | php का फुल फॉर्म होता है Hypertext pre -processor language | बड़ी बड़ी पॉपुलर वेबसाइट जैसे कि facebook , Yahoo , Wikipedia भी php में developed की गयी है | php एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसका मतलब यह है कि इसका कोड सर्वर पर execute होता है और result ब्राउज़र में plain HTML के format में शो होता है |

इस ब्लॉग( PHP Introduction In Hindi ) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट( PHP Introduction In Hindi ) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.