What Is Computer RAM In Hindi?/RAM क्या होती है ?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What Is Computer RAM In Hindi) में हम आपको कंप्यूटर में use होने वाली RAM memory के बारे में आपको हिंदी में जानकारी देने वाले है |

अगर आप यह नहीं जानते है कि कंप्यूटर मेमोरी RAM क्या होती है और यह कैसे अपना काम करती है |What Is Computer RAM In Hindi|

तो आप नीचे आप इस ब्लॉग में जान सकते है कि Computer memory क्यों जरुरी होती है और यह क्या काम करती है |What Is Computer RAM In Hindi|

कंप्यूटर मेमोरी(RAM) क्या होती है ?/What Is Computer RAM In Hindi?

देखिये कंप्यूटर मेमोरी RAM जिसका फुल फॉर्म होता है random access memory|

यह एक तरह से short term data storage मेमोरी होती है |

यह memory तभी तक exist करती है जब हमारा Computer चालू रहता है |

यह मेमोरी उस information को स्टोर करता है जिसे आपका कंप्यूटर actively use करता है जिससे कि यह access fast हो सके|

आपका सिस्टम जितने ज्यादा प्रोग्राम को रन करेगा, उतनी ही ज्यादा मेमोरी की जरुरत आपको पड़ेगी|

RAM का उपयोग किस लिए होता है ?

RAM ही है जो आपके कम्प्यूटर्स को प्रत्येक डेली टास्क करने के लिए allow करती है |

जैसे कि एप्लीकेशन को लोड करना, इंटरनेट को ब्राउज करना, spreadsheet को एडिट करना, और लेटेस्ट गेम को एन्जॉय करना etc |

और जैसा कि यह तो आप सभी लोग जानते है कि आज के समय में हम अपने कंप्यूटर में कई सारे प्रोग्राम एक साथ रन कर सकते है |

जैसे कि आप एक्सेल में काम भी कर रहे है साथ में आप इंटरनेट पर ब्राउज भी कर रहे है|

और इसके साथ ही कोई chat application पर बात भी कर रहे है ेट्स|

और इस तरह हम इन सभी टास्क के बीच में switch कर करते रहते है और यह सब possible होता है RAM मेमोरी की वजह से|

कहने का मतलब यह है कि जितनी ज्यादा RAM memory आपके सिस्टम में होगी उतनी ही अच्छी processing स्पीड आपको मिलेगी|

जब भी आप अपना कंप्यूटर ओपन करते है और फिर आप एक spreadsheet को edit करने के लिए ओपन करते है|

पर फिर आपको अचानक याद आता है कि आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट मेल भी चेक करने है|

तब आप इस spreadsheet को मिनीमाइज करके अपने मेल को ओपन करके उसमे लॉगिन करते है|

और मेल को चेक करते है | इस तरह आप RAM मेमोरी का कई तरह से कई जगह पर use करते है |

मेमोरी का उपयोग application को लोड और रन करने के लिए होता है|

जैसे कि आपका spreadsheet को ओपन करना, कुछ कमांड्स को ऑपरेट करना, स्प्रेडशीट में कुछ एडिट एक्शन परफॉर्म करना|

और कई सारे ओपन प्रोग्राम के बीच स्विच करना etc|

और जब आप एक program को minimize करके अथवा ऐसे ही छोड़कर दूसरे प्रोग्राम में जाते हो|

तब सभी open programs द्वारा मेमोरी का use continue होता रहता है |

मतलब कि कंप्यूटर द्वारा actively मेमोरी का use होता रहता है |

एक तरह से बोला जाये तो memory desk की तरह होती है जो कि आपको कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए allow करती है |

और इसी तरह यह डेस्क जितनी बड़ी होगी आप उतने ज्यादा papers , folders , और task को एक समय पर complete कर सकते है |

आप अपनी storage device में बार बार न जाकर information को आसनी से access कर सकते है |

और जब आप अपने काम अथवा प्रोजेक्ट को पूरी तरह से कम्पलीट अथवा फिनिश कर लेते है|

तब आप अपने काम को फाइनली storage अथवा hard disk memory में सेव कर सकते है |

और आपको हार्ड डिस्क और RAM memory आपस में मिलकर काम करते है और आपके प्रोजेक्ट को track और complete करते है |

RAM memory के कितने प्रकार होते है ?

RAM के मुख्य रूप से दो प्रकार होते है:

SRAM (static RAM) –

इस मेमोरी में डाटा स्थिर रहता है और जब तक इसमें बिजली आती रहेगी तब तक इसमें डाटा बना रहेगा|

Characteristic Of SRAM in Hindi :

ये बहुत दिनों तक चलती है.
इसको बार बार refresh करने की जरुरत नहीं.
काफी तेज है.
इसको cache Memory के लिए इस्तेमाल किया ज्याता है.
इसकी size ज्यादा है.
महगी है दुसरो से.
ज्यादा power चाहिए ये.

DRAM (Dynamic RAM) –

Dynamic RAM static के बिलकुल विपरीत होता है, इसमें डाटा स्थिर नहीं रहता है|

और उसको बार बार refresh करना पड़ता है | इसलिए इसे एक refresh circuit से जोड़ा जाता है |

Characteristics Of DRAM in Hindi :

ये बोहत कम दिनों तक चलती है.
इसको बार बार Refresh करने की जरुरत है .
काफी धीमी है.
इसको cache Memory के लिए इस्तेमाल किया ज्याता है.
इसकी Size कम है .
सस्ती है दुसरो से.
कम Power चाहिए ये .

Q&A:

रैम किसे कहते हैं यह कितने प्रकार की होती है?

जैसा कि हम जानते है कि कंप्यूटर सिस्टम में दो प्रकार की memory होती है, एक है primary मेमोरी और दूसरी है secondary मेमोरी |

RAM जो है वो प्राइमरी मेमोरी में ही आती है, और यह कंप्यूटर मेमोरी का ही एक हिस्सा है |

Ram कहाँ स्थित है?

RAM का फुल फॉर्म होता है random access memory |

यह एक primary memory होती है और यह computer मदर board में लगे प्रोसेसर के पास ही लगी होती है |

इसलिए यह बहुत जल्दी ही सभी इंफोमशन को processor तक पहुंचने के सभी रास्तो को जल्दी से खोलती है |

कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?

टेक्निकल बेस पर कंप्यूटर के तीन प्रकार होते है

मिनी कंप्यूटर
माइक्रो कंप्यूटर
मेनफ़्रेम अथवा सुपर कंप्यूटर

क्या RAM और ROM के बीच अंतर है?

RAM और ROM दोनों ही कंप्यूटर की internal मेमोरी है |

यह दोनों मेमोरी ही एक कंप्यूटर सिस्टम को चलाती है और इन दोनों के बिना कोई भी कंप्यूटर काम नहीं कर सकता है |

इन दोनों मेमोरी के बीच में यह अंतर होता है कि RAM जो है वो temporary memory है और ROM जो है वो permanent memory है |

You can also go through a few more amazing blog links related to Computer Basics:

Firewall Functions And Features In Hindi…
Firewall Advantages And Disadvantages In Hindi…
Firewall Benefits In Hindi…
Types Of Firewall In Hindi…
What Is Firewall In Hindi…
Computer Components In Hindi…
RAM vs ROM In Hindi/ RAM और ROM में अंतर…
What Is Computer RAM In Hindi…
Google Drive Kitna Free Space Provide Karta Hai…
How To Stop Beep Sound In Dell Laptop…

इस ब्लॉग(What Is Computer RAM In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(What Is Computer RAM In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What Is Computer RAM In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.