What is referential integrity in DBMS in Hindi?
हेलो दस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है की DBMS के अंदर referential integrity क्या होती है और इसके क्या नियम होते है |
What is referential integrity in DBMS in Hindi?/ DBMS में referential integrity क्या होती है ?
सीधे शब्दों में कहे तो टेबल में जहाँ पर भी refrence है keys के बीच वो बड़े अच्छे से accurately होना चाहिए|
जिससे की डाटा और उस पर होने वाले ऑपरेशन consistent रहे|
DBMS में के अंदर जो referential integrity होती है वो primary key और foreign key के बीच…
…सही अथवा actual सही combination होता है जिससे कि हम सही वैल्यू को identify कर सके |
और जो referential integrity के नियम होते है वो भी primary key और foreign key के basis पर होते है |
और इस रूल्स के अनुसार यह होता है कि हर foreign key के मैचिंग में एक primary key होती है |
और एक टेबल से किसी दूसरे टेबल में जो रेफ़्रेन्स होता है वो valid होना चाहिए|
रूल्स के हिसाब से employee टेबल में जो DEPT_ID है वो department टेबल में एक मैचिंग DEPT_ID रखती है |
टेबल को ज्वाइन करने के लिए referential integrity का एक नियम यह भी कहता है|
कि जो primary key कॉलम है और जो foreign key column है उनके data type same होने चाहिए|
You can also go through below blog links related to dbms:
MS Access Database In Hindi…
What Is Normalization In Dbms In Hindi…
What is referential integrity in DBMS in Hindi…
Trigger In MySql In Hindi…
MYSQL Function In Hindi…
Stored Procedure In MySql In Hindi…
MYSQL Numeric Data Type In Hindi…
String Data Type In Mysql In Hindi…
Difference between char and varchar in Hindi…
MYSQL Introduction In Hindi…
Quick Q&A:
What is referential integrity and its purpose? Referential integrity क्या है और इसका क्या purpose है?
Relational integrity जो है वो एक term है जिसका उपयोग relational databases में बिज़नेस relationships को describe करने के लिए करते है|
जिसे schema में represent किया गया हो|
और इसका main purpose यह होता है कि टेबल्स के बीच relationship जो है वो consistent रहे|
What is the difference between integrity and referential integrity? Integrity और referential Integrity में क्या अंतर होता है?
Referential Integrity में जो फोकस होता है वो केवल टेबल्स के बीच रिलेशनशिप पर होता है,और डाटा जो है वो consistent रहे |
और जहाँ तक data Integrity की बात है तो वह जो है वो डाटा entry और data retrieval पर focus होता है |
दोनों ही जो है वो database की correct functioning के लिए जरुरी है पर दोनों ही अलग अलग time पर होते है
इस ब्लॉग( What is referential integrity in DBMS in Hindi ) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|