Youtube Tax Update In Hindi.
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube Tax Update In Hindi) में मैं आपको youtube tax से रिलेटेड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाला हूँ |
अगर आप youtube channel रन करते है या फिर रन करने का सोच रहे है तो अब आपको अपने यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई पर tax देना पड़ेगा अगर आप United स्टेट्स(US) के नागरिक नहीं है तो |Youtube Tax Update In Hindi|
दोस्तों अभी तक तो आपको इस बात की जानकारी लग ही गयी होगी कि अब youtube channel creator जो यूट्यूब से इनकम करते है, से टैक्स लेने की तैयारी कर रहा है |Youtube Tax Update In Hindi|
इसके बारे में सभी यूट्यूब चैनल वालो को नोटिस और ईमेल भी आ गया होगा| पर अगर आप अभी भी इस tax प्रोसेस(Youtube Tax Update In Hindi) को नहीं समझ पाएं है|
या फिर आपको ईमेल या ननोटिफिकेशन भी प्राप्त नहीं हुआ तो घबराने वाली कोई बात नहीं है |Youtube Tax Update In Hindi|
इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube Tax Update In Hindi) में हम बहुत डिटेल में youtube tax पर चर्चा करने वाले है |
तो यूट्यूब के इस नए नियम अनुसार अब वो सभी लोग यूट्यूब earning पर टैक्स देंगे जो कि US से नहीं है |
और यह टैक्स भी सिर्फ उसी कमाई के लिए देना है जो कि US से हो रही है न कि बाकी सभी country से |
आपको अपनी यूट्यूब की कमाई पर कितना टैक्स देना पड़ेगा इसके लिए यूट्यूब ने तीन तरह के टैक्स slab बनाये है|
या फिर आप कह सकते है कि टैक्स के प्रकार बनाये है |(Youtube Tax Update In Hindi)
और ऐसे देश जिनका अमेरिका से tax treaty के तहत समझौता हो रखा है उन्हें इस यूट्यूब टैक्स में जरूर कुछ रहत मिलने वाली है|
और इंडिया भी ऐसे ही लकी कंट्री में से एक है क्योकि हमारा US के साथ टैक्स ट्रीटी समझौता हो रखा है |(Youtube Tax Update In Hindi)
यूट्यूब ने सभी यूट्यूब क्रिएटर्स को 31 मई 2021 से पहले पहले अपने Adsense account में टैक्स इनफार्मेशन submit करने के लिए कहा है |
और अगर आप इस डेट से पहले अपनी टैक्स इनफार्मेशन fill कर देते है तो आपको सिर्फ 15% टैक्स लगेगा |
और अगर आप ऐसा नहीं करते है और टैक्स इनफार्मेशन सबमिट नहीं करते है तो आपको डिफ़ॉल्ट मोड में डाल दिया जायेगा|
और फिर आपको बी default 24 % टैक्स देना होगा जो कि काफी ज्यादा है |
Youtube Tax Update In Hindi:
इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube Tax Update In Hindi) में हम नीचे दिए हुए कुछ points पर आगे इस बारे में discuss करने वाले है |
Youtube कमाई पर आपको कितना टैक्स देना पड़ेगा, और इसके तीन प्रमुख केस बनते है जो नीचे दिए गए है:
Case1: जब आप टैक्स इनफार्मेशन fill नहीं करते है ?
Case2: जब आप US treaty टैक्स बेनिफिट क्लेम के साथ अपना टैक्स इनफार्मेशन सबमिट करते है ?
Case3: जब आप US treaty बेनिफिट के लिए eligible नहीं है पर आप टैक्स इनफार्मेशन fill कर देते है |
२. यूट्यूब tax update FAQ (यूट्यूब से रिलेटेड कुछ इम्पोर्टेन्ट questions)
३. Conclusion :
अब तक सभी यूट्यूब क्रिएटर यूट्यूब से एक मेल प्राप्त कर चुके होंगे और उसमे उन्हें इस यूट्यूब टैक्स सम्बंधित जानकारी दी गयी है और उन्हें 31 मई 2021 के पहले भरने के लिए कहा है |
Suppose कीजिये आप एक इंडियन यूट्यूब क्रिएटर है और यूट्यूब से आपकी वर्ल्ड वाइड कमाई $१०००/month होती है |
और इस $1000 में से आप $100 US से कमाते हो, तो इस स्थिति में आपका यूट्यूब टैक्स critearea निम्नलिहित प्रकार से होगा |
Case:1 जब आप tax इनफार्मेशन सबमिट नहीं करते है –
अगर आप अपनी टैक्स इनफार्मेशन यूट्यूब Adsense पर सबमिट नहीं करते है तो आपकी कुल यूट्यूब कमाई का 24 % हिस्सा टैक्स में काट लिया जायेगा |
इस केस में आपको टोटल कमाई हुई है $1000 और यहाँ पर इसका 24 % होता है $240 तो आपको जो टोटल अमाउंट रिसीव होगा है वो है $1000 – $240 = $760 |
इसका मतलब यह है कि जब आप टैक्स इनफार्मेशन को fill नहीं करते हो तब यह मायने नहीं रखता कि आपकी यूट्यूब कमाई किस कंट्री से हुई है|
आपको यहाँ टोटल कमाई पर 24 % टैक्स देना ही होगा |
Case:2 जब आप US treat claim benefit के साथ tax इनफार्मेशन को सबमिट करते हो
अगर आप इस US treat relation के अंतर्गत आते हो तो आपको यहाँ पर केवल US से होने वाली कमाई का मात्र 15 % देना होता है |
और ऊपर दिए example में हमें जो US से कमाई होती है वो है $100 और अब हमें इसका 15 % देना है तो यह अमाउंट होता है $15 .
तो यहाँ पर हमें जो टोटल रकम प्राप्त होगी वो है $1000 – $15 = $985 |
ये अमाउंट हमें अपने अकाउंट में क्रेडिट करने के लिए मिलेगा टैक्स काटने के बाद, पर यह टैक्स कुछ ज्यादा नहीं है पिछले वाले के comparison में|
Case:3 जब आप टैक्स इनफार्मेशन तो fill कर देते है पर आ US टैक्स ट्रीटी के लिए eligible नहीं है –
इस वाले केस में अगर आप टैक्स इनफार्मेशन सबमिट कर देते है पर आप US tax ट्रीटी के लिए eligible नहीं है तो आप को US से होने वाली कमाई पर 30 % टैक्स pay करना पड़ेगा |
तो इस हिसाब से आप को हमारे ऊपर दिए example के अनुसार यहाँ पर टोटल टैक्स देना होगा $30 क्योकि यहाँ पर आपको जो US से कमाई होती है वो है $100 .
तो यहाँ पर आपका टोटल प्रॉफिट हुआ है $1000 – $30 = $970 , तो पहले केस के अपेक्षाकृत यह भी कुछ ज्यादा नहीं है |
अब हम इस ब्लॉग पोस्ट में आगे आपको यूट्यूब से रिलेटेड कुछ FAQ कि जानकारी देने वाले है जो कि निम्नलिखित है : Youtube Tax Update In Hindi FAQ.
क्या आपको यूट्यूब कमाई पर 24 % देना होगा ?
नहीं ऐसा तभी होगा जब आप अपनी टेक्स इनफार्मेशन fill नहीं करते और इस केस में आपको टोटल यूट्यूब कमाई का 24 % टैक्स के तौर पर देना होगा |
इसलिए ध्यान से अपनी टैक्स इनफार्मेशन को तय डेट से पहले भर लीजिये |
US से होने वाली यूट्यूब कमाई में क्या क्या शामिल है ?
Adsense , superchat , channel membership ऐसे कोई भी source जिनसे US से यूट्यूब के द्वारा कमाई होती है, वो सभी उस youtube income में आतें है |
अगर कोई यूट्यूब क्रिएटर 31 मई 2021 के पहले अपनी टैक्स इनफार्मेशन को सबमिट नहीं करता है तो क्या होगा?
यूट्यूब द्वारा किया गया यह अपडेट वैसे 1 जून 2021 से प्रभाव में आ जयेगा और अगर आप 31 मई 2021 तक अपनी टैक्स इनफार्मेशन को नहीं भरते है|
तो फिर जून month की जो बिलिंग होगी वह आपकी टैक्स इनफार्मेशन के अंतर्गत होगी |
और अगर आपने टैक्स इनफार्मेशन नहीं भरी है तो फिर आपको डिफ़ॉल्ट टैक्स जो की है 24 % pay करना होगा|
और वो भी पूरी यूट्यूब earnning पर चाहे फिर वो किसी भी कंट्री से क्यों न हुई हो |
youtube टैक्स किन किन यूट्यूब क्रिएटर्स को देना होगा ?
सिर्फ US के लोगो को छोड़ कर सभी लोगो को यह यूट्यूब टैक्स देना पड़ेगा |
क्या इस नए youtube tax update के बाद कमाई काम हो जाएगी ?
हाँ अब टैक्स लग रहा है तो कमी तो देखने को मिल ही जाएगी पर यह ऐसे ही होगी|
जैसे आप एक रेस्टोरेंट में खाना के बाद और एक शॉपिंग मॉल में कपडे खरीदने के बाद टैक्स में कुछ पैसा दे देते है |
और यहाँ पर अगर आप टैक्स इनफार्मेशन नहीं भरते है तो जरूर आपको एक बड़ा अमाउंट टैक्स में देना पड़ सकता है|
क्योकि फिर यहाँ पर आपको कुल youtube कमाई में 24 % टैक्स देना पड़ेगा जो कि थोड़ा ज्यादा होगा |
पर इसके अलावा अगर आप US treat claim के अन्तर्गत आते है तो फिर आपको सिर्फ US से होने वाली कमाई पर 15 % देना है जो कि कुछ ज्यादा नहीं है |
और अगर US treat claim नहीं भी है तो सिर्फ उस की कमाई का 30 %
तो आपका नुकसान और फायदा इस बात पर depend करता है कि आप US से कितना income कर रहे है |
पर tax से ज्यादा घरबराइये नहीं जब कमा रहे है तो टैक्स देने में क्या हर्ज़ है|
वैसे भी इसके अलावा भी रोज़मर्रा के जीवन में बहुत सारे टैक्स देते फिरते है |
तो आप फोकस youtube से कमाने में कीजिये और टैक्स information को जरूर भर लीजिये |(Youtube Tax Update In Hindi)
अगर आप adsense के बारें में अभी तक नहीं जानते है और आपने अपना adsense अकाउंट setup नहीं किया है|
तो आप adsense से रिलेटेड कुछ अच्छे और उपयोगी blogs नीचे दी हुई link से पढ़ सकते है |
Google Adsense Account setup in Hindi…
Google Adsense account setup in English
How to enable or set up Google Adsense payment or Adsense address verification PIN?
Have you not received your Google Adsense PIN?
How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog
ADSENSE ADDRESS VERIFICATION PIN: FAQ
Where do I put the AdSense code on my website
How to create Ad units in Google Adsense
You can also go through a few more extensive blogs related to YouTube below:
How to earn money from a YouTube channel…
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…
Youtube Monetization Kya Hota Hai…
क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…
Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…
How do you start a YouTube channel for beginners…
Conclusion :
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube Tax Update In Hindi) में हमने youtube tax update से रिलेटेड काफी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को जाना | यहाँ पर हमें 3 तरह के टैक्स लग सकते है और यह कुछ cases पर depend करते है | वैसे अगर आपने टैक्स इनफार्मेशन भर के रखी है तो फिर आपको सिर्फ US से होने वाली कमाई का 15 % या 30 % tax लगता है और यह depend करता है कि आपके कंट्री और US के बीच US tax treaty benefits है कि नहीं है | अगर होता है तो 15 % टैक्स नहीं तो 30 % टैक्स| तो जल्दी से जल्दी अपनी टैक्स इनफार्मेशन कम्पलीट करिये | और unnecessary 24 % टैक्स deduction से बचिए जो कि पूरी youtube कमाई पर लगेगा |
You can also go through a few more extensive blogs related to YouTube below:
How to earn money from a YouTube channel…
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…
Youtube Monetization Kya Hota Hai…
क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…
Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…
How do you start a YouTube channel for beginners…
इस ब्लॉग(Youtube Tax Update In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Youtube Tax Update In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Youtube Tax Update In Hindi|
आपका समय शुभ हो|