How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi?|Intraday shares को delivery में कैसे convert करते है?
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi) में हम डिसकस करने वाले है कि हम motilal oswal के अंदर Intraday trading को delivery trades में convert कर सकते है कि नहीं|
तो दोस्तों जैसा कि हम जानते है की Intraday trading के अंदर हम शेयर को उसी दिन खरीद कर market खत्म होने से पहले square off कर लेते है अथवा shares को बेच देते है |How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi|
और अगर हम ऐसा नहीं करते है तो फिर क्या हो सकता है ?|How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi?
दोस्तों अगर आप Intraday trading में अपने शेयर्स को square off करने भूल गए or अपने शेयर बेचना भूल गए मार्किट खत्म…
… होने से पहले तो फिर आपका broker automatic आपके शेयर्स को market close होने से पहले square off कर देगा |
और आपका broker इसके लिए आपसे कुछ चार्ज भी ले सकता है जैसे की Zerodha में आपके सभी शेयर्स square off करने के 50 रुपया चार्ज होते है |
या फिर कुछ brokers आपके शेयर्स को delivery में convert कर देते है |
जैसे कि motilal oswal आपके shares को Intraday से delivery में transfer कर देते है | पर यह decision ब्रोकर ही लेते है आपके फायदे को देखते हुए |
पर अगर आपने Intraday share में मार्जिन ले रखा है और आपने stop loss भी नहीं लगा रखा है |
तब ऐसे case में अगर आप square off करना भूल जाते है और आप किसी पॉइंट पर एक specific loss को टच कर जाते है तो आपका broker अपने आप से आपके शेयर्स को sell कर देता है|
अथवा square off कर देता है और आपको ज्यादा नुक्सान से बचा लेता है | और loss को आपके available limit से minus कर दिया जाता है |
तो यहाँ तक तो हमने कुछ बेसिक confusions को discuss किया था जो लोगो के mind में रहते है Intraday और delivery trading को ले कर | पर अब आगे हम देखते है कि –
Intraday trading को delivery trading में कैसे convert करते है ?
दोस्तों मान लीजिये आपने कुछ शेयर्स Intraday में खरीद लिए वो भी पूरा पैसा pay करके मतलब बिना किसी मार्जिन के तब आप अपने Intraday shares को delivery में कैसे कन्वर्ट करेंगे ?
तो दोस्तों यह करना बड़ा ही आसान है | पर आपको market time का ध्यान रखना होगा |
क्योकि अगर आपने इसे मार्किट close होने से पहले नहीं किया तो हो सकता है आपके shares square off कर दिए जाये |
तो इसे करने के लिए आपको सिंपल report option पर जा कर trading report पर क्लिक करना है |
Report->Trading Report->Net position
यहाँ पर आपको net position पर क्लिक करना है और यहाँ पर ही आप अपने स्टॉक की position को चेंज कर सकते है |
और उसे इंट्राड्य से delivery में कन्वर्ट कर सकते है | यह केस तो तब था जब आपने पूरे पैसे दे कर अपने शेयर ख़रीदे थे |
अब दूसरा केस यह है कि अगर अपने margin पर Intraday trading कर शेयर्स लिए है|
तब ऐसी स्थिति में trading से delivery करने का process तो same रहेगा पर यहाँ पर आपको shares delivery में कन्वर्ट करने के लिए शेयर्स का पूरा पैसा ब्रोकर को चुकता करना पड़ेगा वो….
… भी एक दिन के अंदर नहीं तो फिर ब्रोकर आपके shares को अपने pool account के अंदर hold कर लेगा और वो आपके Demat account में नहीं रहेंगे |
या फिर ऐसा भी हो सकता है कि broker आपको पूरा पैसा दिए बिना shares को delivery में convert करने ही न दे |
क्योकि Demat account अथवा delivery में शेयर होने का यही मतलब होता है कि वो shares आपके है और आप उनके मालिक हो |
इसलिए आपको उनका पूरा पैसा देना पड़ता है | वैसे भी delivery trading में मार्जिन देना allowed नहीं है और ज्यादातर ब्रोकर इसके लिए margin provide नहीं करते है |
आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:
SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Is NIFTY And SENSEX In Hindi…
Difference between Equity and Derivatives in Hindi…
Forex Trading In India In Hindi…
Difference Between Futures And Options In Hindi…
After Market Order In Hindi…
What Is Stop Loss In Share Market In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग(How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi) में हमने जाना कि हम कैसे Intraday shares को delivery shares में convert कर सकते है | और यह फैसिलिटी कभी कभी हमें बहुत फायदेमंद साबित होती है | जैसे कि हमें लगता है कि हमें अभी अपने stock से और भी फायदा हो सकता है | या फिर अगर हमें अपने स्टॉक में unexpected घाटा हो गया हो और हम अपने स्टॉक को कुछ समय के लिए होल्ड कर सकते है तब हम अपने शेयर्स को डिलीवरी में कन्वर्ट करके फ्यूचर में अपने स्टॉक से फायदा निकाल सकते है | और यहाँ पर हमने यह भी देखा है कि हम किस किस कंडीशन में अपने stock को delivery में convert कर सकते है |
इस ब्लॉग(How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|