Call And Put Option In Hindi|ऑप्शन ट्रेडिंग(Options Trading) कैसे की जाती है?

हेलो दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट(Call And Put Option In Hindi) में हम आपको options trading के अंतर्गत होने वाले Call और Put options के बारे में हिंदी में विस्तृत जानकारी देने वाले है |

जैसा की हम जानते है की options trading में हम unlimited profit बना सकते है और यहाँ पर हम अपने loss को भी limited कर सकते है जो की future trading के case में नहीं किया जा सकता था |Call And Put Option In Hindi|

options trading(Call And Put Option In Hindi) equity derivatives के अंतर्गत आती है, जिसमे हमारे द्वारा किसी स्टॉक पर की गयी investment value किसी और financial value पर depend करती है |

कहने का मतलब यह है की हम जो भी सिक्योरिटीज buy करते है उसकी value underlying assets पर डिपेन्ड करती है |Call And Put Option In Hindi|

Call और Put options क्या है, विस्तार से समझाइये ?|Call And Put Option In Hindi?

options एक तरह का एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जो कि किसी भी buyer को यह अधिकार देता है कि वह किसी भी स्टॉक के कॉल ऑप्शन को एक specific price पर expiration date के पहले buy और sell कर सकता है |Call And Put Option In Hindi|

और यहाँ पर specific price को हम strike price भी बोल सकते है जिस पर buyer stock को buy और sell करता है |Call And Put Option In Hindi|

एक Call option को कोई trader तभी buy करता है जब उसे लगता है कि किसी स्टॉक के underlying assets की कीमत में उछाल आएगा |

और एक sell Put option कोई भी ट्रेडर तभी buy करता है जब उसे किसी स्टॉक के underlying assets की कीमत गिरने कि सम्भावना होती है |

Call options कैसे काम करता है ?

Call options के अंतर्गत किसी भी buyer को यह अधिकार होता है कि वह किसी Call options को एक specific price अथवा strike price पर उस options के expiry date से पहले ही खरीद ले |

जैसे कि अगर किसी स्टॉक के लिए कोई एक कॉल options है 10 रुपया का तो कोई भी buyer और trader इस कॉल options को 10 रुपया में खरीद सकता है |

हाँ पर यहाँ पर एक ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी स्टॉक की trade market में कीमत उसके Call options strike price से कम चल रही है|

तो फिर यहाँ पर आपको Call options buy नहीं करना चाहिए क्योकि स्टॉक मर्कटे में आलरेडी आपको वह और कम कीमत पर मिल रहा है |

एक्साम्प्ले के लिए, मान लीजिये आपके पास एक स्टॉक का 10 रुपया का कॉल options आया और वह स्टॉक अभी शेयर मार्किट में 8 रुपया में ट्रेड कर रहा है|

तो फिर आपको यहाँ पर Call options को नहीं खरीदना चाहिए क्योकि शेयर मार्किट में already वह स्टॉक आपको कम कीमत में मिल रहा है जहाँ से आप उसे खरीद सकते है |

Call buyer को क्या मिलता है ?

Call buyer के पास यह अधिकार होता है कि वह किसी स्टॉक के Call options को एक specific price पर options के…

…expiry डेट से पहले buy कर ले और फिर strike प्राइस में उछाल आने के बाद वो उसे उचित प्रॉफिट पर sell कर दे |

एक्साम्प्ले के लिए मान लीजिये किसी buyer ने 20 रुपया का कॉल options buy किया और कुछ दिनों बाद ही इस…

…स्टॉक कि कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस 25 रुपया हो गयी तब buyer इस स्टॉक को sell करके प्रॉफिट बना सकता है |

Put options कैसे काम करता है ?

Put options जो होता है वो Call options का opposite होता है | Put options में buyer के पास यह right होता है|

कि वह किसी भी Put options को एक specific अथवा strike price पर sell कर सके वो भी options expiry डेट के पहले |

अगर कोई Put options 20 रुपया का है तो buyer उस Put options को 20 रुपया के strike प्राइस पर expiry डेट से पहले sell कर सकता है |

और हाँ यहाँ पर भी एक ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर स्टॉक मार्किट में किसी स्टॉक की कीमत अगर किसी Put Call options strike प्राइस से ज्यादा चल रही है|

तो फिर आपको options को strike price पर sell नहीं करना है क्योकि stock market में आपको और भी अच्छी कीमत मिल सकती है |

Put buyer को क्या फायदा होता है और कैसे ?

जब कोई trader यह predict करता है कि किसी स्टॉक के underlying assets की कीमत कुछ दिनों के अंदर गिरेगी तो वह उनके Put options को sell कर देता है |

और जब कुछ दिनों में strike price और निचे चला जाता है तो फिर trader को इससे profit हो जाता है | Put buyer profit बनाने के लिए options को सेल्ल कर देते है |

अगर सीधे शब्दों में कहा जाये तो आप call option में buy और sell कर सकते है और put option में buy और sell कर सकते है |

अब यह आपको अपनी market analysis और prediction के base पर decide करना पड़ेगा की आपको इनमे से कौन से options में अपना पैसा invest करना है |

Quick Q&A:

What are the put option and call option? | call और put option क्या है?

call option किसी भी stock holder को stock बुय करने का अधिकार देता है और put option किसी भी stock holder को stocks sell करने का अधिकार देता है |

What is the difference between the call and put option? | call और put option में क्या difference होता है ?

call option किसी भी buyer को stocks buy करने का अधिकार देता है|

पर buyer किसी भी निश्चित price और समय में stocks को buy करने के लिए बाध्य नहीं है |

और put option बुयर को स्टॉक्स sell करने का अधिकार देता है पर buyer किसी भी निश्चित प्राइस और समय में स्टॉक्स sell करने के लिए बाध्य नहीं है |

हाँ पर expiry डेट के पहले stocks को buy और sell करना जरुरी है |

How does call and put work? | call और put option कैसे काम करते है ?

अगर आप option contract sign करते है या फिर लेते है तो फिर आप stocks के लिए एक प्रीमियम राशि दे कर उन्हें buy अथवा sell कर सकते है |

कॉल option trader को stocks buy करने का अधिकार देता है और put option ट्रेडर को sell करने का अधिकार देता है |

आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:

SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Difference between Equity and Derivatives in Hindi…
Forex Trading In India In Hindi…
Difference Between Futures And Options In Hindi…
After Market Order In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Call And Put Option In Hindi) में हमने देखा कि options trading के अंतर्गत call options और put options क्या होता है | options trading derivatives segments के अंतर्गत आती है | options trading में हम unlimited profit निकल सकते है | और worst case में होने वाले loss को भी बहुत हद तक लिमिट कर सकते है | options trading future segment से ज्यादा profitable और limited loss वाली होती है |

इस ब्लॉग(Call And Put Option In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Call And Put Option In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Call And Put Option In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.