Is It Simple To Learn PHP Language In Hindi / PHP लैंग्वेज कैसे सीखे हिंदी में|

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Learn PHP Language In Hindi) में आपको PHP programming language से जुडी हुई कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी देने वाला हूँ जैसे कि क्या PHP लैंग्वेज सीखना आसान है या फिर कठिन ?

अगर आप अभी स्टूडेंट है, या फिर सॉफ्टवेयर फील्ड में जॉब के लिए सर्च कर रहे है, या फिर आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे है और यहाँ पर आप एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कमांड करना चाहते है जिससे कि अपने carrier को और बेहतर बना पाए|Learn PHP Language In Hindi|

ऐसे में हो सकता है आपके दिमाग में PHP लैंग्वेज सीखने के बारे में विचार आये |Learn PHP Language In Hindi|

पर आपके दिमाग में यह confusion हो कि क्या PHP लैंग्वेज सीखना आसान है या फिर कठिन है ? और इसके साथ कुछ और प्रश्न आपके दिमाग में हो सकते है जैसे कि,…|Learn PHP Language In Hindi|

… आप PHP language कितने टाइम में सीख सकते है ? और PHP लैंग्वेज सीखने से क्या आप development सेक्टर में कुछ कर पाएंगे या नहीं ?|Learn PHP language In Hindi|

ऐसे विचार आपके मन में जरूर आ सकते है और आप इस सवालो को लेकर PHP लैंग्वेज को सीखने के लिए confusion में आ सकते हो |

तो आपकी इस परेशानी का हल निकालने के लिए हम यहाँ पर इस ब्लॉग में आपको PHP लैंग्वेज से रिलेटेड कुछ रोचक जानकारी देना चाहते है |

दोस्तों यहाँ पर पहले हम एक जनरल बात करते है |

आप चाहे किसी भी फील्ड में क्यों न हो जहाँ पर कुछ नया सीखने कि बात आती है वहां पर मैं आपको एक चीज़ बताना चाहूंगा |

अगर आप का मन पक्का है, आपको कोई नयी चीज़ सीखनी की जरुरत है तो आप वह चीज़ या प्रोसेस जरूर जल्द से जल्द सीख जायेंगे चाहे फिर वो कितनी भी कठिन या सरल क्यों न हो |

कहने का मतलब अगर एक बार आपका इंटरेस्ट किसी चीज़ को सीखने में आ गया तो फिर आप उसे निश्चित ही सीख डालते है |

ऐसे ही PHP लैंग्वेज को सीखना भी बहुत ही आसान है | वैसे भी PHP दूसरी लैंग्वेज की अपेक्षा ज्यादा सरल लैंग्वेज है जैसे कि java एंड dot net |

मोटे तौर पर देखा जाये तो PHP लैंग्वेज में main चीज़ इसका सिंटेक्स होता है और उसके बीच में आप जो चाहे वो कोड कर सकते है |

कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए हमें सबसे ज्यादा जरुरत लॉजिक कि होती है, बाकी पूरी प्रोग्रामिंग में सिंटेक्स और कुछ जरुरी फंक्शन्स के अलावा कुछ भी नहीं है |

<!DOCTYPE html>
<html>
<body>

<h1>My first PHP page</h1>

<?php
echo "Hello World!";
?>

</body>
</html>

वैसे भी प्रोग्रामिंग में हम एक हर कोड को ज्यादा दिन तक ध्यान नहीं रख सकते है |

कोड तो हमें बहुत सरे sources से गूगल पर मिल जाता है पर हमें यह पता होना चाहिए कि किस जगह…

… पर कौन सा कोड काम करेगा और अगर थोड़ा बहुत उसमे modification होना भी है तो वो हमें करना आना चाहिए |

मतलब कि हमें कोड को समझना आना चाहिए |

अगर आप कोई भी लैंग्वेज को सीखना चाहते है जैसे कि PHP तो पहले आपको error को समझना और दूर करना आना चाहिए और आप को कोड को अच्छे तरह से debug करना आना चाहिए |

अगर आप कोड कोड debug करने में मास्टर हो जाते है तो आप किसी भी तरह का कोड लिख सकते है |

कोडन सीखने में टेस्टिगं का बहुत इम्पोर्टेन्ट रोले होता है | अगर आप किसी कोड की अच्छी तरह से टेस्टिंग करना जानते है तो आप उतनी ही अच्छी क्वॉलिटी का कोड लिख पाएंगे|

PHP एक आसान लैंग्वेज है और इसका फुल फॉर्म है PHP हाइपरटेक्स्ट pre प्रोसेसर(PHP Hypertext preprocessor) , यह एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है |

इसका एक एक्साम्प्ले सिंटेक्स आप नीचे दिए हुए कोड में देख सकते है |

PHP लैंग्वेज में भी फंक्शन्स, डाटा टाइप्स, array , use होते होते है जैसे की और लैंग्वेज में use होता है पर उसे करने का तरीका थोड़ा डिफरेंट होता है |

अब आपके दिमाग में यह क्वेश्चन आ सकता है कि अगर PHP लैंग्वेज सीखने में इतनी सरल है और यह जावा कि तरह secure भी नहीं है तो क्या हमें यह लैंग्वेज सीखने से कुछ ज्यादा फायदा होगा कि नहीं ?

देखिये पहली बात तो यह कि कोई भी लैंग्वेज का एक दूसरे से comparison सही नहीं है, सभी लैंग्वेजेज अपने अपने स्तर पर बेस्ट है और सबमे कुछ कुछ मेरिट्स एंड डेमेरिट्स है |

पर यह तो आपको इस संसार कि हर एक वस्तु में भी मिल जायेगा, इस संसार में कुछ भी perfect नहीं होता जो कि मनुष्य द्वारा निर्मित है |

इसलिए आप इस बात कि चिंता छोड़ दीजिये कि PHP लैंग्वेज का स्कोप काम है या फिर यह सिक्योर नहीं है , इसमें आपको ज्यादा काम नहीं मिलेगा|

अगर यही सब सच होता तो आज फेसबुक जैसी कंपनी वर्ल्ड में लीड नहीं कर रही होती जो कि PHP प्लेटफार्म में बनायीं गयी है |

या फिर wordpress जैसे websites बिडलिंग प्लेटफार्म इतने पोपुलर नहीं हुए होते जो कि आज दुनिया के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में से एक है और PHP पर बने है |

अब अगर आपके मन में यह क्वेश्चन आता है कि आप PHP लैंग्वेज को कितने टाइम में सिख सकते है ?

देखिये किसी चीज़ को सीखने की कोई fix टाइमिंग नहीं होती, जबकि यह सीखने वाले पर भी बहुत निर्भर करता है कि वह किसी चीज़ को सीखने में कितना टाइम लगा रहा है |

वैसे अगर आप PHP लैंग्वेज को जॉब इंटरव्यू या फिर कॉलेज viva के purpose से सीखना चाहते है तो फिर मैं आपको बता दूँ कि यह बहुत ही आसान रहने वाला है |

आप PHP को बहुत ही आसानी से सीख सकते है जिसमे इसका बेसिक मजबूत हो जायेगा |

और फिर धीरे धीरे आप इसको expertise लेवल तक सीख सकते है | PHP में बेसिक प्रोग्राम लिखना सबसे आसान होता है |

you can also go through a few more related blog links below:

PHP Interview Questions For Intermediate In Hindi…

PHP Interview Questions For Freshers In Hindi…

PHP Interview Questions In Hindi…

User Registration Form Using PHP & HTML…

PHP Email Verification Script For Downloading E-Book…

Login Form: Simple PHP Login Form With Session…

How to Show Progress Bar On Form Submission Using JQuery…

Make Your First PHP program…

How to install XAMPP Server on your local computer…

This Keyword In PHP In Hindi…

Getter And Setter Method In PHP In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट ‘Is It Simple To Learn PHP Language In Hindi / PHP लैंग्वेज कैसे सीखे हिंदी में’ बहुत अच्छा लगा होगा | यहाँ पर हमने PHP लैंग्वेज के बारे में कुछ रोचक तथ्य जाने जैसे कि PHP लैंग्वेज सीखना आपके टेक्निकल कर्रिएर के लिए एक बहुत ही अच्छा एडवांटेज हो सकता है | और यह PHP लैंग्वेज एक बहुत ही सरल और इंटरस्टिंग लैंग्वेज है | इसे basic लेवल तक सीखने में बहुत काम टाइम लगता है और अगर आप पूरे मन से इसे सीखे तो बहुत जल्द आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते है |

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|Learn PHP Language In Hindi|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Is It Simple To Learn PHP Language In Hindi / PHP लैंग्वेज कैसे सीखे हिंदी में‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Learn PHP Language In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.