Merge Sort In Data Structure In Hindi?
हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Merge Sort In Data Structure In Hindi) में मैं आपको डाटा स्ट्रक्चर के अंतर्गत एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और इंटरेस्टिंग sorting technique के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे हम लोग Merge sort के नाम से जानते है |
इस ब्लॉग पोस्ट(Merge Sort In Data Structure In Hindi) में हम Merge sort से रिलेटेड कुछ important questions को भी डिसकस करेंगे जैसे कि:
What is merge sorting in data structure?
What is merge sort for example?
Where is the merge sort used?
Why merge sort is not in place?
Merge Sort In Data Structure In Hindi?
merging एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसमे हम दो sorted लिस्टेड को एक तीसरी empty लिस्ट में मर्ज करते है और ये भी एक sorted list होती है | माना कि हमारे पास दो sorted list है A और B| और इनमे X और Y elements स्टोर है |Merge Sort In Data Structure In Hindi|
अब अगर हम इन दोनों sorted list को एक तीसरी लिस्ट में मर्ज करते है जो कि C है और Z इसके टोटल elements रहेंगे | और यहाँ पर Z = X +Y हो जायेगा और इसी प्रोसेस को हम merging बोलते है | अब आगे हम Merge sort की वर्किंग को विस्तार से एक example की सहायता से देखेंगे |
हमारे पास दो लिस्ट होती है A और B , अब हमें दोनों लिस्ट में से सबसे छोटे elements को compare करना है | और उनमे जो सबसे छोटा होगा उसे हम लिस्ट C में रख देंगे | और बस यही प्रोसेस को हमें जब तक रिपीट करना है जब तक A और B लिस्ट के सारे एलिमेंट्स ख़तम न हो जाये और compare के लिए कुछ न बचे |
और इसके बाद A अथवा B में कोई भी elements बचते है उन्हें सीधे C में प्लेस कर देना है | और लिस्ट C में हमें एक sorted list मिल जाती है जो कि A और B के एलिमेंट्स का sorted order में combination होती है |
Where is the merge sort used?| Merge sort का उसे कहाँ पर होता है ?Merge Sort In Data Structure In Hindi?
Merge sort का उपयोग हम वहां पर करते है जब हमें गॉरन्टीड रनिंग टाइम O ( n log n ) O(n \log n) O(N log N) चाहिए होता है | और इसमें इनपुट की स्टेट का कोई भी फर्क नहीं पड़ता है |
What is merge sort for example?/ Merge Sort In Data Structure? Merge sort को एक एक्साम्प्ले दे कर समझाइये?
Merge sort को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप नीचे दिए हुए प्रोसीजर को step by step follow करिये |



















Please go through the below extensive blog link related to the sorting techniques:
Sorting Algorithm And Their Time Complexity In Data Structure.
What is meant by the Shell sort in data structure?
Radix Sort In Data Structure / What is the radix sort used for?
What is a quick sort of data structure?/ How do you write a quick sort?
Bubble Sort In Hindi In Data Structure/ What is bubble sort for example?/ Bubble Sort Kya Hai?
Insertion Sort In Hindi/ insertion sort step by step/ Insertion sort kya hai?
Searching In Data Structure/ What is the searching in data structure?
Shell Sort In Data Structure In Hindi?
Quick Sort In Data Structure In Hindi?
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Merge Sort In Data Structure In Hindi) में हमने Merge sort के बारे में पढ़ा और समझा | Merge sort में हमें दो sorted list को मर्ज करके एक तीसरे लिस्ट में रखते है जो कि एक सॉर्टेड लिस्ट होती है | इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Merge sort से रिलेटेड कुछ और important questions को भी डिसकस किया जैसे कि What is merge sorting in data structure? What is merge sort with example? Where is the merge sort used? Why merge sort is not in place?
इस ब्लॉग(Merge Sort In Data Structure In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते [email protected]पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Merge Sort In Data Structure In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|