MS Access Database In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(MS Access Database In Hindi) में हम आपको Microsoft द्वारा प्रोवाइड किये जाने वाले डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम Ms access के बारे में जानकारी देने वाले है |

What is Microsoft Access?/ Ms access database क्या है?/MS Access Database In Hindi?

MS Access डेटाबेस जो है वो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रोवाइड किया जाने वाला डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है|MS Access Database In Hindi|

यह डेटाबेस सिस्टम जो है वो माइक्रोसॉफ्ट jet database engine का use करता है|

और यह microsoft office suits application के साथ ही आता है |MS Access Database In Hindi|

microsoft access जो है वो database functionality प्रोवाइड करवाता है|

और साथ में यह आपको कुछ प्रोग्रामिंग activity करने के लिए भी facility प्रोवाइड करवाता है|

जहाँ पर आप टूल की मदद से easy to navigate स्क्रीन अथवा forms create कर सकते है |

और यह सब आपको एक large amount डाटा को analyze करने और डाटा को efficiently manage करने में मदद करता है |

Important Terms and Basic Objects :

इस MS Access tutorial के अंतर्गत हम कुछ मुख्या टर्म्स और बेसिक ऑब्जेक्ट के बारे में सीखेंगे|

Database File:

यह वो डेटाबेस फाइल होती है जो पूरे डेटाबेस को स्टोर करके रखती है |

और यह जो डेटाबेस फाइल होती है वो या तो आपके हार्ड ड्राइव में सेव होती है या फिर किसी और स्टोरेज डिवाइस में|

Datatypes:

datatypes जो है वो प्रत्येक फील्ड की एक प्रॉपर्टीज की तरह होते है |

हर फील्ड का अपना एक डाटा टाइप होता है जैसे कि text , number , date , etc|

ms access data types1
ms access data type2
MS Access Database In Hindi: Ms Access data type

Table:

table जो है वो एक object होती है जो कि डाटा को row और column के form में स्टोर करती है |

प्रायः डेटाबेस फाइल के अंदर एक टेबल दूसरी टेबल से रिलेटेड होती है |

प्रत्येक कॉलम का एक यूनिक नाम होता है |

टेबल में हम प्राइमरी key भी डिफाइन कर सकते है |

Query:

queries जो है वो सर्च क्राइटेरिया के बेस पर डाटा को sort करती है और फिर SELECT करती है और desired question को answer करती है |

queries जो है वो basically किसी particular क्राइटेरिया के बेस पर जो यूजर प्रोवाइड करता है डाटा के selection को शो करती है |

queries जो है वो एक अथवा अन्य रिलेटेड tables और अन्य queries से डाटा को pull कर सकती है |

जो queries के टाइप्स है वो generally हो सकते है SELECT ,INSERT , UPDATE , DELETE |

Form:

Form जो है वो एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट होता है जिसका उपयोग हम डेटाबेस application के लिए एक यूजर interface बनाने के लिए कर सकते है |

forms की मदद से आप टेबल्स का लाइव डाटा show कर सकते है | यह डाटा एंट्री और एडिटिंग की प्रोसेस को थोड़ा आसान कर देता है |

Report:

रिपोर्ट जो है वो डेस्कटॉप डेटाबेस में एक ऑब्जेक्ट होता है जिसका उपयोग हम डाटा के साथ फॉर्मेटिंग, calculating , printing , और summarizing में करते है |

आप रिपोर्ट्स के लुक को भी अपने अनुसार customize कर सकते है |

Macros:

macros जो है वो मिनी कंप्यूटर programming constructs होते है |

यह आपको forms में कमांड्स और process setup करने के लिए allow करते है|

जैसे कि searching , दूसरे रिकार्ड्स की तरफ move करना, और किसी फार्मूला को run करना |

Modules:

modules जो है वो प्रोसीजर अथवा फंक्शन होते है जिसे आप VBA (visual basic for application ) की मदद से लिखते है |

Ms access और MS Excel के बीच difference :

Ms access और Ms excel जो है वो बहुत ही सिमिलर है पर फिर भी इन दोनों के बीच में बहुत अंतर है | इनके बीच मुख्य अंतर निम्नलिखित है:

MS AccessMS Excel
access जो है वो text number , files , और सभी प्रकार के डाटा के साथ डील करता है |Ms excel जो है सामान्यतः वो numeric डाटा के साथ डील करता है |
पूरा data एक टाइम पर एक जगह पर स्टोर होता है |excel के अंदर कई तरह की वर्कशीट और डाक्यूमेंट्स जो है वो सिमिलर और repeated डाटा के साथ स्टोर होती है |
access आपको हाई फंक्शनल data entry forms और report template बनाने में मदद करता है |excel के अंदर प्राइमरी डाटा entry स्क्रीन जो है वो availabel रहती है |
access के अंदर यूजर efficiently और accuracy के साथ डाटा को enter कर सकते है |excel फॉर्मेट के कारण इसके अंदर डाटा accuracy और speed ज्यादा नहीं होती है|
MS Access Database In Hindi: MS Access vs MS Excel In Hindi

Advantages of MS access :

access जो है वो कुछ ही समय में आपको fully functional रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम प्रोवाइड करवाता है |

access में आप मल्टीप्ल sources से डाटा को import कर सकते है |

personal और company की जरुरत के हिसाब से access में आप आसानी से customization कर सकते है |

access जो है वो ऑनलाइन बहुत सी development language के साथ बढ़िया काम करता है जो कि विंडो os को सपोर्ट करती है |

यह database robust और flexible है और यह कोई भी कठिन ऑफिस अथवा इंडस्ट्रियल डेटाबेस task को आसानी से कम्पलीट कर सकता है |

Ms अक्सेसस जो है वो आपको डाटा की existing लोकेशन पर भी लिंक करने के लिए allow करता है|

जिसका उपयोग आप data viewing , updating , querying , और reporting के लिए कर सकते है |

यह आपको टेबल create करने , queries करने, forms create करने, reports create…

…करने macros की हेल्प से कनेक्ट करने के लिए allow करता है |

macros जो है वो एक्सेस में एक programming constructs की तरह होते है|

जिससे आप अपने डेटाबेस में functionality ऐड कर सकते हो |

Ms access की मदद से आप डिफरेंट प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद डाटा के बीच hetrogeneous joins को परफॉर्म कर सकते है |

Disadvantages of MS access :

Ms access डेटाबेस जो है वो small और medium बिज़नेस के लिए उपयोगी है |

जबकि एक बड़े organization के लिए यह उपयोगी नहीं है |

databases Ms SQL सर्वर और ORACLE के comparison में Ms access जो है वो कम robust अथवा मजबूत है |

आपके डेटाबेस की सभी information एक फाइल में स्टोर हो जाती है|

जिससे कि reports , queries , और forms की प्रोसेस थोड़ा slow जो जाती है |

Ms access में जो लिमिट होती है वो 255 concurrent users की होती है |

जबकि real world limit जो है वो केवल 10 से 80 users की है |

यह लिमिट application पर भी depend करती है जो आप use करते है |

Ms access के लिए ज्यादा learning और training की जरुरत पड़ती है|

अगर आप इसे और कोई माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम से compare करें तो |

You can also go through below blog links below related to dbms:

MS Access Database In Hindi…
What Is Normalization In Dbms In Hindi…
What is referential integrity in DBMS in Hindi…
Trigger In MySql In Hindi…
MYSQL Function In Hindi…
Stored Procedure In MySql In Hindi…
MYSQL Numeric Data Type In Hindi…
String Data Type In Mysql In Hindi…
Difference between char and varchar in Hindi…
MYSQL Introduction In Hindi…

Quick Q&A:

What is a database in MS Access? MS Access डेटाबेस को समझाइये?

देखिये डेटाबेस कोई सा भी हो वो एक tool होता है जिससे हम किसी इनफार्मेशन को कलेक्ट करके उसे organise manner में स्टोर कर सकते है|

डेटाबेस में हम लोगो की, प्रोडक्ट की, ऑर्डर्स की, और etc की जानकारी स्टोर कर सकते है|

कई सारे डेटाबेस जो है वो एक लिस्ट की तरह स्टार्ट होते है जैसे कि वर्ड-प्रोसेसिंग प्रोग्राम अथवा spreadsheet |

What is MS Access with example? MS Access क्या है, example के साथ explain करिये?

MS Access का फुल फॉर्म microsoft Access होता है|

यह जो है माइक्रोसॉफ्ट के ओवरआल डाटा मैनेजमेंट प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी का केवल एक पार्ट है |

यह जो है डाटा को अपने फॉर्मेट के हिसाब से स्टोर करता है |

MS Access जो है वो एक्सेस जेट डेटाबेस इंजन का उपयोग करता है|

रिलेशनल डेटाबेस की तरह microsoft Access भी आपको रिलेटेड इनफार्मेशन को आसानी से लिंक करने के लिए allow करता है|

जैसे उदाहरण के लिए customer और order data को आप लिंक कर सकते है|

Why is MS Access used? MS Access का उपयोग क्यों होता है?

MS Access का उपयोग करके आप निम्नलिखित चीज़ो को create कर सकते है:

simple reports
group and summary reports
mailing labels
graphical reports
sub-reports

और एक बार जब reports क्रिएट हो जाती है, तो इसके बाद आप इसे Access की मदद से electronically distribute कर सकते है|

What is the full form of MS Access? MS Access का फुल फॉर्म क्या होता है?

MS Access का फुल फॉर्म होता है Microsoft Access |

यह एक data management सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है|

यह डेटाबेस जो है वो ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल के साथ माइक्रोसॉफ्ट जेट डेटाबेस इंजन का use करता है|

What are the 4 types of databases? चार प्रकार के Database कौन कौन से होते है?

चार प्रकार के databases निम्नलिखित है:

Document Database
Key-value-store
Column-oriented Database
graph Database

Why MS Access is called DBMS? MS Access को DBMS क्यों कहा जाता है?

MS Access जो है वो एक DBMS (Database management system ) है|

यह Database जो है वो relational Microsoft jet Database engine को graphical user interface…

… और software development tools के साथ combine करता है|

What is called a database? MS Access को हम Database क्यों कहते है?

एक Database जो है वो structured information और डाटा का organized collection होता है |

और इसे कंप्यूटर सिस्टम में electronically store किया जाता है|

एक Database जो है वो usually एक dbms द्वारा control किया जाता है|

What are the types of MS Access? MS Access के Data types कौन कौन से है?

MS Access जो है वो कई सारे Data types प्रोवाइड करता है जो कि निम्नलिखित है:

Short Text,
Long Text,
Number,
Large Number,
Date/Time,
Currency,
AutoNumber,
Yes/No,
Calculated,
Lookup Wizard .

What is MS Access and its advantages? MS Access क्या है और इसके advantages क्या क्या है?

MS Access जो है वो एक software है जिसका उपयोग आप डाटा को स्टोर, एडिट, और organised करने के लिए कर सकते है|

एक्सेल के विपरीत, मानव त्रुटि को रोकने के लिए Access में अधिक सुरक्षा उपाय हैं|

और Access का उपयोग करके आप अपनी कंपनी के लिए बल्क में डाटा मैनेज कर सकते है|

What are the 7 types of DBMS? 7 प्रकार के dbms कौन कौन से होते है?

सात प्रकार के dbms की list निम्नलिखित है:

Hierarchical databases.
Network databases.
Relational databases.
Object-oriented databases.
Graph databases.
ER, model databases.
Document databases.
NoSQL databases.

What are MS Access and MS SQL? MS Access और MS SQL में क्या अंतर है?

MS Access जो है वो एक desktop Database application है|

MS Access जो है वो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस suite सॉफ्टवेयर का एक part है |

वही दूसरी तरफ SQL server जो है वो एक server based dbms system है |

SQL server को corporate और enterprise environments में उपयोग करने के लिए design किया गया है|

इस ब्लॉग(MS Access Database In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(MS Access Database In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|MS Access Database In Hindi

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.