हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) पोस्ट में हम कुछ ऐसे प्रपोज़िशन के बारे में जानने वाले है जिनका उपयोग हम ऊपर/पर के लिए करते है |
किसी भी सेंटेंस में ऊपर/पर के लिए हम Over /above , on , UP का उपयोग करते है |Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|
अब जानने वाली बात यह है कि ऊपर/पर के लिए हमें कब कौन सी exact प्रपोज़िशन का उपयोग करना है |Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|
निचे दिए गए चार्ट में आप इस ‘ऊपर’ preposition के सभी प्रकार को एक साथ देख सकते है:|Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|

सबसे पहले हम बात करते है Over /above की |
इनका उपयोग हम तीन situation में कर सकते है |
Over/Above: ऊपर(No Touch), बड़ा(In Age), ज्यादा(In Any Measurement) –
Over /above का उपयोग हम निम्नलिखित situation में करते है:
ऊपर(No Touch)
बड़ा(In Age)
ज्यादा((In any measurement)
सबसे पहले हम ‘ऊपर’ के लिए Over /above का use देखते है |
जब दो ऑब्जेक्ट के बीच में कोई touch नहीं होता है|
तब हम ऊपर के लिए हमेशा Over /above का उपयोग करते है |
अब हम थोड़ा और specific देखते है कि Over और above में से भी किसका उपयोग कब करना है |
Over का उपयोग हम जब करते है जब कोई टच न हो और दूसरा ऑब्जेक्ट ठीक ऊपर हो |
above का उपयोग हम तब करते है जब object के बीच में कोई टच न हो|
और एक object दूसरे के सिर्फ ऊपर हो पर ठीक ऊपर न हो |
नदी के ऊपर एक पुल है |
There is a bridge over the river.
हूघली नदी के ऊपर हाबड़ा ब्रिज है |
The hawrah bridge is over the hooghly river.
मेरे घर के ऊपर एक हेलीकाप्टर उड़ रहा है |
A helicopter is flying over/above my house.
टेबल के ऊपर दीवार पर एक घडी है |
There is a clock on the wall over/above the table.
वैसे तो जब दो ऑब्जेक्ट में कोई टच नहीं है तो फिर आप Over अथवा above में किसी का भी उपयोग कर सकते है |
क्योकि सामने वाला आपकी बात समझ जायेगा |
पर अगर आप ग्रामर के हिसाब से इनमे अंतर को देख कर इन्हे use करते हो…
…तो फिर आपकी english और भी अच्छी और advanced होगी |
चलिए अब Over /above का हम दूसरा उपयोग देखते है जो की age में बड़े होने के लिए होता है |
यहाँ पर Over अथवा above दोनों का उपयोग आप कर सकते है |
उसके 10 साल से बड़े दो बच्चे है |
He has two children over/above the age of 10.
तुम 18 साल से बड़े हो तो तुम ड्राइविंग कर सकते हो |
You are over/above 18, so you are allowed to drive.
60 साल से ऊपर वालो को आज कोरोना का टीका लगेगा |
People over/above 60 years will get corona vaccine today.
चलिए अब Over /above के तीसरे उपयोग की बात करते है जहाँ इसका उपयोग ‘ज्यादा’ के लिए किया जाता है किसी भी मेज़रमेंट के सन्दर्भ में |
वो 6 फ़ीट से ज्यादा है |
He is over/above 6 feet.
इस लैपटॉप का वजन 1 kg से ज्यादा है |
The weight of this laptop is over/above 1 kg.
इस छड़ी की लम्बाई 4 फ़ीट से ज्यादा है |
The length of this stick is over/above 4 feet.
अब हम कुछ ऐसे cases की बाय करेंगे जहाँ पर हम केवल या तो above को…
…use कर सकते है या फिर Over का उपयोग कर सकते है |
Over: ऊपर से (To move from the higher position), से ज्यादा(More than), ढकना(To cover) –
सबसे पहले हम Over को देखते है | इसके दो उपयोग होते है |
ऊपर से(To move from the higher position)
से ज्यादा (More than)
ढकना(To cover)
सबसे पहले हम ओवर का उपयोग ‘ऊपर से’ के लिए देखते है |
मैं रस्सी के ऊपर से कूदा |
I jumped over the rope.
वो बॉल मेरे सर के ऊपर से निकल गयी |
That ball went over my head.
अब Over के दूसरे उपयोग को ‘से ज्यादा’ के लिए देखते है :
वो दो साल से ज्यादा समय से यहाँ पर है |
He has been here for over 2 years.
वहां 50 से ज्यादा लोग खड़े है |
There were 50 people standing there.
अब हम Over का उपयोग ढकने के लिए देखते है :
खांसते वक़्त अपने हाथ से मुँह को ढका करो |
Put a hand over your mouth when you cough.
इस प्लेट पर कोई कपड़ा रख दो |
Put some cloth over this plate.
Above(ऊपर ): लिस्ट में(In a list), बिल्डिंग में(In a building), स्तर में(In level), शरीर के भागो में(In parts of body), निराकार से(Abstract) –
चलिए अब हम above के कुछ उपयोग को देखते है जो कि below के just अपोजिट होता है जो कि हम पिछले वाले ब्लॉग में देख चुके है |
लिस्ट में(In a list)
बिल्डिंग में(In a building)
स्तर में(In level)
शरीर के भागो में(In parts of body)
निराकार से(Abstract)
मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के ऊपर है |
My name is above your name in the list.
मेरा फ्लैट आपके फ्लैट के ऊपर है |
My flat is above your flat.
मेरा शहर समुद्रतल से 2000 मीटर ऊपर स्थित है |
My city is 2000 meter above the sea level.
पेट कमर के ऊपर वाला हिस्सा होता है |
The stomach is the part above the waist.
वो कहता है हमारी इच्छा से बढ़कर कुछ नहीं है |
He says, nothing is above our desire.
मेरी कोई भी उपलब्धि मेरे परिवार से ऊपर नहीं है |
No achievement of mine is above my family.
ज्ञान से ऊपर कुछ है क्या ?
Is there anything above knowledge?
खुश रहना पैसा होने से बढ़कर है |
Being happy is above having money.
UP: ऊपर की दिशा को व्यक्त करना(To express upward direction) –
अब हम UP के उपयोग के बारे में देखेंगे जैसे पिछले वाली पोस्ट में हमने down देखा था , UP उसका just opposite है |
कीमते बढ़ रही है |
The prices are going up.
गुब्बारा ऊपर जा रहा है |
The balloon is going up.
सब्जियों के दाम बढ़ रहे है |
The prices of vegetables are going up.
On: ऊपर/पर(Touch) –
अब हम on के उपयोग को ऊपर/पर के लिए देखने वाले है |
इसमें दो ऑब्जेक्ट के बीच टच होता है |
अगर टच न हो तो फिर हम Over /above का उपयोग करते है |
और अगर टच जो तो फिर on का उपयोग करते है |
पेन टेबल पर रखा हुआ है |
The pen is kept on the table.
रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting on the elephant.
टेबल के ऊपर मोमबत्तिया पड़ी है |
Candles are lying on the table.
अपने ऊपर पानी मत डालो|
Don’t put water on yourself.
Quick Q&A:
What is the difference between over upon and above? Upon और Above में क्या अंतर होता है ?
देखिये वैसे तो हम On /Upon में से किसी का भी use कर ले कोई problem नहीं है |
पर आप एक concept और याद रख सकते है|
जो कि आपको बहुत सी जगह पर use होता मिल जायेगा |
Upon का उपयोग हम higher level के object को बताने के लिए करते है |
एक्साम्प्ले: Rohan हाथी के ऊपर बैठा है |
इस sentence में आप के सामने हाथी खड़ा है और रोहन उस पर बैठा है तो यहाँ पर आप के स्तर से रोहन काफी ऊपर है |
इसलिए यहाँ पर आप Upon का उपयोग कर सकते है |
हलाकि अगर आप On का use भी करते है तो भी कोई दिक्कत नहीं है |
और इसी हाथी को जब आप अपनी छत से देखते है तो फिर आप यहाँ पर On का उपयोग करते है |
और यहाँ पर भी अगर आप Upon का उपयोग करते है तो भी कोई दिक्कत नहीं है |
On /Upon का उपयोग हम पर/ऊपर के लिए करते है |
Above का उपयोग हम तब करते है जब दो ऑब्जेक्ट के बीच कोई टच न हो|
और एक ऑब्जेक्ट दूसरे object के ठीक ऊपर न हो|
What is the difference between over and above? Over और Above में क्या अंतर होता है ?
देखिये वैसे तो कुछ cases में Over और Above दोनों का उपयोग हम करते है |
और कुछ categories ऐसी होती है जहाँ पर इनके अलग अलग उपयोग होते है |
generally Over /Above का उपयोग हम तब करते है जब दो object के बीच आपस में टच नहीं हो|
और एक object दूसरे ऑब्जेक्ट के ठीक ऊपर हो अथवा न हो |
जब ठीक ऊपर हो तब Over का उपयोग करते है|
और जब न हो तब हम Above का उपयोग करते है |
बाकी categories में इनके उपयोग को जानने के लिए आप ऊपर इस ब्लॉग को अच्छी तरह पढ़ सकते है |
What is the difference between on and up? On और Up में क्या difference होता है ?
Up का उपयोग हम upward direction , दिशा, और trend बताने के लिए करते है |
और वहीँ दूसरी तरफ On का उपयोग हम पर/ऊपर के लिए करते है…
…जब एक object दूसरे object के ऊपर रखा हो और उनमे touch हो |
इस ब्लॉग(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|
आपका समय शुभ हो|
