How to install the XAMPP server in Hindi ?/ XAMPP server क्या है?| XAMPP Server Kaise Install Karte Hain?

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(How to install XAMPP server in Hindi) में मैं आपको जेम्प सर्वर(How to install XAMPP server in Hindi) के बारे में बताने वाला हूँ |

XAMPP server का उपयोग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में होता है और यहाँ पर हम XAMPP server की मदद से बहुत सारे software code और script code को बना कर रन करते है |How to install XAMPP server in Hindi|

इस ब्लॉग(How to install XAMPP server in Hindi) में हम XAMPP server से रिलेटेड कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नो को डिसकस करने वाले है जैसे कि

What is the XMPP server used for?
How do I run an XAMPP server?
Is the XAMPP server free?
Can you use Xampp as a Web server?
Does PHP need a server?
How do I set up a server?
Why the WAMP server is used?
Is XAMPP safe to use?
What is a local web server?
Can I use XAMPP for Java?
How do I access localhost?
How do I know if XAMPP is working?
What are Xampp and its features?
How can I download the XAMPP server?
How do I access XAMPP localhost?

How to install the XAMPP server in Hindi

How to install XAMPP server in Hindi/ XAMPP Localhost

जेम्प सर्वर(How to install XAMPP server in Hindi) कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डेटाबेस environment को सपोर्ट करता है और इन्हे अपने अंदर include करता है |

यह XAMPP server अगर लाइव सर्वर के अंदर use होता है तो हम इसे web server कह सकते है|

और जब यह XAMPP server हमारे personal कंप्यूटर सिस्टम में execute होता है तब हम इसे local server भी कह सकते है |

वैसे तो और भी कई सारे servers होते है जिन्हे आप programming enviroment और डाटा storage के लिए उपयोग कर सकते हो जैसे कि अपने MAMP और WAMP का नाम सुना होगा |

XAMPP सर्वर का उपयोग क्यों और कैसे करते है ?/ What is the XMPP server used for?

देखिये, मान लीजिये आप को एक वेबसाइट बनानी है और उसे ब्राउज़र पर चला कर देखना है जैसे कि आप अन्य वेबसाइट को अपने वेब ब्राउज़र कि मदद से एक्सेस करते हो |

अब इसके लिए आप के पास अभी वेब सर्वर तो उपलब्ध है नहीं कि आप डायरेक्ट उसमे अपना कोड paste करके अपनी वेबसाइट रन करके देख लो |

और वैसे भी लाइव सर्वर पर हम कभी भी डायरेक्ट ऑपरेशन परफॉर्म नहीं करते है जहाँ तक पॉसिबल हो सके तो |

तो इसके लिए हमारे पास दूसरा रास्ता क्या है ?

वो है XAMPP server जो कि हमारे local computer में local host कि तरह काम करेगा |

यह एक local server है और यह बिलकुल live server की तरह ही काम करेगा |

एक complete सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए ?

आपको front end कोड करने के लिए कोई प्लेटफार्म चाहिए जैसे कि netbeans जो कि बहुत सारी functionality को सपोर्ट करता है और लैंग्वेज को भी |

और एक आपको सर्वर चाहिए अपना कोड रखने और चलाने के लिए जैसे कि XAMPP सर्वर.

इन दो टूल्स से आप अपने लोकल सिस्टम में सॉफ्टवेयर रख भी सकते हो और बना भी सकते हो |

XAMPP server आखिर में क्या है और यह कैसे काम करता है ?/ What is xampp full form?

XAMPP server एक लोकल web server है जो कि हमें एक उचित माहौल प्रदान करता है PHP , SQL और etc code को आसानी से रखने और चलाने के लिए |

आईये अब हम विस्तार से XAMPP server(How to install XAMPP server in Hindi) को देखते है |

X: Cross-platform- Xampp is cross-platform.

Cross platform का मतलब होता है कि यह किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में चला सकता है चाहे उसमे कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम हो |

यह XAMPP server सभी तरह के कंप्यूटर hardware और software के साथ compatible है |

A: Apache server: Xampp includes Apache server.

apache server वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलर और use किये जाने वाला server है, यह PHP जैसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर और application को रन करने में मदद करता है |

यह बहुत ही तेज़ रिलाएबल और सुरक्षित है |

यह open source और फ्री available है |

M: Maria DB – Xampp supports Maria DB.

XAMPP server Maria DB को भी सपोर्ट करता है |

Maria DB एक ओपन सोर्स डेटाबेस सर्वर है जो कि MYSQL के ओरिजिनल डेवेलपर्स द्वारा डेवेलोप किया गया था |

P: PHP– Xampp supports PHP.

XAMPP server PHP(PHP hypertext processor or personal home page) language को सपोर्ट करता है |

यह एक वेब डेवलपमेंट enviroment है जहाँ पर कोड को लिख कर front end और logics build किये जाते है |

यह एक server side scripting लैंग्वेज है |

P: PERL – Xampp supports PERL.

Perl भी एक developing और programming लैंग्वेज है जो कि एक हाई लेवल जनरल पर्पस लैंग्वेज है जो कि वेब डेवलपमेंट में उपयोग कि जाती है |

क्या XAMPP सर्वर फ्री है ?/ Is xampp server free?

हाँ यह बिलकुल फ्री है , आप आसानी से इसे डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है |

यह एक ओपन सोर्स कोड है जिसे कोई भी इसकी वेबसाइट से डाउनलोड करके उपयोग कर सकता है |

इसे डाउनलोड करके आप एक अपाचे डिस्ट्रीब्यूशन को इनस्टॉल करते है जिसमे आपको आपको मारिया DB , PHP , Perl सभी सॉफ्टवेयर टूल्स का सपोर्ट मिलता है |

XAMPP और WAMP server में क्या difference है ?

देखिये काम तो दोनों का same ही है और दोनों ही एक सर्वर environment क्रिएट करते है |

पर XAMPP सर्वर की सिस्टम कम्पेटिबिलिटी ज्यादा है, जैसे कि XAMPP server सभी operating system के साथ compatible है…

… जैसे कि Windows , Linux , एंड MAC ओस. जबकि इसकी दूसरी तरफ WAMP server केबल Windows 32 bit और Windows 64 bit के साथ ही कम्पेटिबल है |

यही reason है कि XAMPP सर्वर ज्यादा पॉपुलर और उपयोग किये जाने वाला सर्वर है WAMP server की अपेक्षा |

XAMPP server के अंदर क्या क्या होता है ?

जैसे ही आप XAMPP सर्वर को स्टार्ट करते है तो आप स्क्रीन पर कुछ ये ऑप्शन देखते है जैसा कि नीचे दी हुई इमेज में बताया गया है |

चलिए हम इन्हे एक एक कर के देखते है |

Start XAMPP server
How to install XAMPP server in Hindi:Start XAMPP server

Apache : यह एक पॉपुलर वेब सर्वर है तो कि कंप्यूटर को वेब कंटेंट प्रोवाइड करवाता है |

MYSQL : यह फंक्शनलिटी सभी सरल और कपोलिकेटेड वेब एप्लीकेशन के साथ कंपल्सरी होती है|

क्योकि बिना डेटाबेस के वेब एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाना थोड़ा कठिन काम है |

MYSQL हमेशा मौजूद है डाटा को स्टोर करने के लिए और यह एक बहुत ही पॉपुलर माध्यम है डाटा को स्टोर करने का |

यह एक ओपन सोर्स और फ्री सॉफ्टवेयर है उपयोग करने के लिए|

FileZilla : यह एक FTP है और इसका उपयोग फाइल को लोकल कंप्यूटर से लाइव सर्वर में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है |

Mercury : यह एक सरल ओपन सोर्स और फ्री मेल सर्वर है |

Tomcat : यह एक फ्री जावा सर्वलेट है जिससे जावा एप्लीकेशन को सर्वर किया जाता है |

apache और MYSQL बहुत ही अच्छे सॉफ्टवेयर है , मुख्यतः बिगिनर्स के लिए जो कि PHP में अपना कोड प्रोजेक्ट बनाना चाहते है |

और local host पर काम करने के लिए इतना टूल्स और नॉलेज sufficient है |

XAMPP सर्वर कि advantages क्या क्या है ?

जब हम लाइव सर्वर में XAMPP का उपयोग करते है तो हम यहाँ पर अपने मन चाही टेस्टिंग नहीं कर सकते है |

क्योकि लाइव सर्वर पर ट्रैफिक ज्यादा हो सकता है,…

… और बार बार टेस्टिंग करने पर सिस्टम हैंग भी हो सकता है |

और लाइव सर्वर पर डाटा के साथ वैसे भी ज्यादा अपडेट करने कि जरुरत नहीं होती है |

नहीं तो डाटा के गलत या डिलीट होने का खतरा रहता है |

XAMPP फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सिस्टम में और लोकल मशीन में इनस्टॉल करके तरय कर सकते हो |

XAMPP सर्वर को कैसे install करते है ?/ How can I download the XAMPP server?/ How to install the XAMPP server in Hindi?

सम्प्प सर्वर(How to install XAMPP server in Hindi) को इनस्टॉल करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है |

इसे आप अपने सिस्टम requirement के हिसाब से भी डाउनलोड कर…

… सकते हो जैसे कि आपको 32 बिट, या 64 बिट का डाउनलोड करना है |

इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ लिंक दे राखी है आप इन लिंक्स पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो |

निचे दी गयी कुछ link कि मदद से आप XAMPP server install कर सकते है:

https://www.apachefriends.org/download.html

http://filehippo.com/download_xampp/

https://xampp-windows.en.softonic.com/download

XAMPP server को स्टार्ट कैसे करते है?/ How do I run a XAMPP server?

जैसे ही आप XAMPP सर्वर को अपने सिस्टम में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेते हो वैसे ही आप इसे उपयोग करने के लिए तैयार हो जाते हो |

आपको इसे चालू करने के लिए XAMPP आइकॉन पर क्लिक करना है | अगर डेक्सटॉप पर कोई आइकॉन नहीं है तो सर्च बार में सर्च कर सकते हो |

Start XAMPP server
How to install XAMPP server in Hindi: Start XAMPP server

और जैसे ही आप क्लिक करते है वैसे ही आप कुछ ये ऑप्शन देखेंगे | नीचे दी हुई इमेज देखिये |

यहाँ पर आप MYSQL और apache server को स्टार्ट करके अपना development का काम स्टार्ट कर सकते हो |

और आप अपने जरुरत के हिसाब से और कई option और सर्विस को भी स्टार्ट कर सकते हो |

Quick Q&A: How to install XAMPP server in Hindi

Can you use Xampp as a Web server?/ क्या आप XAMPP(XAMPP server in Hindi) को web server की तरह use कर सकते हो?

हाँ, आप इसे web server की तरह ही उसे करते है, और apache server इसका main part है जो की आपकी वेबसाइट को browser पर रन होने में मदद करता है |

Does PHP need a server?/ क्या PHP को वेब सर्वर की जरुरत होती है ?

PHP का web browser से कुछ लेना देना नहीं होता है, जबकि आपको PHP की जरुरत web server पर होती है, PHP web server का एक पार्ट होती है |

web browser केबल HTML के साथ डील करता है PHP के साथ नहीं, पर जब उसे PHP के साथ intract करना होता है तो पहले वह web server को request सेंड करता है और तब जाकर…

… web server रिस्पांस में PHP build aaplication पेज के लिंक को ब्राउज़र पर भेजता है और तब जा कर कोई PHP पेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है |

Is XAMPP safe to use?/ क्या XAMPP को use करना safe है?

XAMPP server को लोकल मशीन पे इनस्टॉल करके उसे करना safe है |

पर XAMPP server को production environment में कभी भी use नहीं किया जाना चाहिए |

और development machine में इसे बहुत ही सिक्योरिटी के साथ locked रखा जाना चाहिए |

What is a local webserver?/ local web server किसे कहते है?

जब कोई भी server जैसे कि XAMPP server आपकी लोकल मशीन और कंप्यूटर में होस्ट होता है तब हम उसे local web server कहते है |

यहाँ पर पूरे web server का control आपके पास होता है |

और जब कोई सर्वर किसी अन्य जगह या फिर किसी रिमोट प्लेस पर होस्टेड होता है तब हम उसे रिमोट वेब सर्वर या web server कहते है |

Can I use XAMPP for Java?/ क्या XAMPP को java के लिए use कर सकते है ?

कुछ servlet based java जैसे कि 42 अभी XAMPP में use हो रही है जो कि java functionality को रन होने में मदद करती है |

you can also go through a few more related blog links below:

PHP Interview Questions For Intermediate In Hindi…

PHP Interview Questions For Freshers In Hindi…

PHP Interview Questions In Hindi…

User Registration Form Using PHP & HTML…

PHP Email Verification Script For Downloading E-Book…

Login Form: Simple PHP Login Form With Session…

How to Show Progress Bar On Form Submission Using JQuery…

Make Your First PHP program…

How to install XAMPP Server on your local computer…

This Keyword In PHP In Hindi…

Getter And Setter Method In PHP In Hindi…

Conclusion :

तो दोस्तों इस ब्लॉग(How to install XAMPP server in Hindi) में हमने XAMPP सर्वर के बारे में सीखा, यहाँ पर हमने जाना कि XAMPP सर्वर क्या होता है और इसका क्या क्या उपयोग होता है | XAMPP सर्वर एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर टूल है जो कि हमें वेब डेवलपमेंट में मदद करता है , यह XAMPP सर्वर कई सारे language , database सर्वर, और FTP को सपोर्ट करता है |

तो इस ब्लॉग पोस्ट(How to install XAMPP server in Hindi) में हमने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नो को डिसकस किया जैसे कि What is the XMPP server used for, How do I run a XAMPP server, Is the XAMPP server free, Can you use Xampp as a Web server?…..

….Does PHP need a server, How do I set up a server, Why the WAMP server is used, Is XAMPP safe to use, What is a local webserver, Can I use XAMPP for Java, How do I access localhost, How do I know if XAMPP is working, What are Xampp and its features, How can I download the XAMPP server, How do I access XAMPP localhost|How to install XAMPP server in Hindi|

इस ब्लॉग(How to install XAMPP server in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘How to install XAMPP server in Hindi ?/ XAMPP server क्या है? XAMPP server कैसे काम करता है?/ What is the XAMPP server used for? / How do I run a XAMPP server?‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|How to install XAMPP server in Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.