What is BSE In Hindi?|BSE kya hai in Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What is BSE In Hindi) में मैं आपको बसे(bombay stock exchange) के बारे में बताने वाला हूँ | यह bombay stock exchange india और asia का सबसे बड़ा और पुराना stock exchange है |

bombay stock exchange की स्थापना 1875 में हुई थी | इस एक्सचेंज की पहुंच 417 शहरो तक है | यह भारत के दो प्रमुख stock exchange में से एक है और दूसरा stock exchange है NSE (national stock exchange) |What is BSE In Hindi|

2002 से पहले इसे केवल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई के नाम से जानते थे और फिर 2002 में इसे bombay stock exchange कर दिया गया |What is BSE In Hindi|

हिंदुस्तान के अंदर जितनी भी बड़ी कंपनी है उनमे से लगभग सभी कंपनी ने अपनी पूंजी और बिज़नेस ग्रोथ बढ़ाने के लिए कभी न कभी BSE की मदद जरूर ली है और यह प्रक्रिया सतत जारी है | यह stock exchange हमारी देश की economic condition और उसमे होने वाले उतार चढ़ाव को काफी हद तक indexing के माध्यम से दर्शाता है |What is BSE In Hindi|

पहले पुराने समय में तो stock exchange का पूरा काम paper पर हुआ करता था पर अब trading के लिए बहुत अच्छी online facility आ गयी है |

अब लोग घर पर बैठ कर ही अपना trading account demat account खोल सकते है और तुरंत ही ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है |

पहले के समय में trading और stock market सभी की पहुँच से बाहर था इसमें ज्यादातर बड़ी कंपनी ही निवेश करती थी या फिर रजिस्टर करती थी |

पर अब stock market और ट्रेड़िंग की पहुँच हर जगह हो गयी है क्योकि अब हर जगह पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है |

और अब medium scale और छोटे स्केल की कंपनी भी पूंजी को बढ़ाने के लिए BSE का सहारा लेने लग गयी है |

अब एक normal insaan भी trading करके पैसा कमा सकता है और अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकता है |

और इसके लिए उसे ट्रेडिंग का बहुत अच्छे से ज्ञान होना भी जरुरी नहीं है |

क्योकि आज कल बहुत सारे ब्रोकर एक फ़ोन पर आपकी कदम कदम पर हेल्प करने बैठे है |

बस आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे होने चाहिए |

और ऐसा भी नहीं है की आपके पास जब लाखो और करोड़ो रुपया हो तभी आप share market में पैसा लगा सकते है |

आप कुछ हज़ार से भी शेयर मार्किट में अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हो और शेयर्स के अलग अलग सेग्मेंट्स पर अपना पैसा लगा सकते हो |

BSE equity और derivatives शुरू करने वाला भारत का पहला stock exchange है |

और BSE ने ही सबसे पहले free plot index चालू किया था | और BSE US dollar के आधार पर sensex प्रस्तुत करने वाला पहला exchange हुआ था |

BSE का फुल फॉर्म होता है bombay stock exchange of india |

और पहले इसे native share & stock broker association के नाम से भी जाना जाता था |

2018 तक BSE का जो कुल market capitalization था वो 2 .2 trillian dollar का था |

BSE दुनिया का 10वा सबसे बड़ा stock exchange है |

अगर देखा जाये तो बसे एशिया का सबसे पुराना और अनुभवी बाजार है |

BSE के पास लगभग 130 सालो का अनुभव है जो की अपने आप में एक मिसाल है |

और BSE की पहुंच देश के करीब 430 बड़े बाज़ारो तक है |

इंडिया में शेयर मार्किट पर सेबी(The Securities and Exchange Board of India) कण्ट्रोल करती है |

सेबी शेयर मार्किट में रूल्स रेगुलेशन और investors favour सभी का ख्याल रखती है |

1990 -1992 के पहले जब NSE की स्थापना नहीं हुई थी तब सभी share market activity paper पर होती थी|

और लोगो के पास share से रिलेटेड document पहुंचने में लगभग 4 -6 महीने का समय लग जाता था |

इसके बाद 1992 में अमेरिका की तर्ज़ पर BSE को भी computerize किया गया और उसे control करने के लिए SEBI का गठन किया गया |

पर यह सब BSE वालो को रास नहीं आया था शुरू में |

इसलिए फिर NSE की स्थापना करनी पड़ी हलाकि बाद में BSE ने भी computerize सिस्टम को अपना लिया था |

शुरआत में यह कुछ screen तक ही सीमित था और बाद में internet की क्रांति और email के आने के बाद इसे…

…online platform पर चालू किया गया जहाँ पर घर बैठे ही share market से related सभी गतिविधि संपन्न कर सकते है |

BSE का 40 % से ज्यादा स्वामित्य brokers के पास है और बाकि बचा financial companies घरेलू और बाहरी |

आज की दिनांक में BSE में लगभग 6000 कम्पनीज रजिस्टर्ड है |

आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:

SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi…
What is sensex in hindi…
What Is NSE In Hindi…
What is BSE In Hindi…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…

Conclusion :

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(What is BSE In Hindi) में हमने BSE के बारे में हिंदी में जाना और समझा | BSE का फुल फॉर्म होता है bombay stock exchange | यह इंडिया का सबसे बड़ा और पुराना stock market है | यह BSE हमारे देश के economic performance और स्टेटस के उतार चढाव को बहुत हद तक represent करता है | कंपनी वाले अपनी कंपनी को BSE में रजिस्टर करके business के लिए पूंजी एकत्रित कर सकते है और investors इन्ही companies के शेयर खरीद और बेच कर मुनाफा कमा सकते है |

इस ब्लॉग(What is BSE In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट What is BSE In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What is BSE In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.